Table of Contents
Toggle1-परिचय
ऋषिकेश उत्तराखंड की तपोवन भूमि है और इस देवभूमि में आप सबका हार्दिक स्वागत है|ऋषिकेश योग का अध्यात्मिक केन्द्र है जिसको पर्यटक योग नगरी के रूप में भी जानते है|भगवान शंकर की
भूमि के रूप में यह स्थान प्रचलित है और मां गंगा के किनारे यह सुंदर स्थान बसा हुआ है आध्यात्मिकता धार्मिकता का यह प्रमुख केंद्र है और यहां पर बड़े बड़े एडवेंचर्स होते हैं जिनमें रिवर
राफ्टिंग,बंजीजंपिंग ट्रैकिंग जैसे साहसिक खेल यहां आयोजित होते हैं हर पर्यटक यहां आकर मंत्रमुग्ध हो जाता है|जब वह यहां के पर्यटक स्थलों को देखते है यहां के मुख्य आकर्षण स्थलों में है राम
झूला,लक्ष्मण झूला,त्रिवेणी घाट और बहुत सारे ऐसी जगह है जिनके बारे में हम आपको आगे अपने इस ब्लॉक हिलयात्रा के माध्यम से जानकारी देंगे टूरिस्ट प्लेस इन ऋषिकेश में अगर आपको घूमना है
तो हर आयु का व्यक्ति यहां पर आ सकता है| और इस आध्यात्मिक नगरी के दर्शन कर सकता है|और साथ ही आपको यहाँ माँ गंगा जी की आरती भी देखने को मिलाती है|जो हर एक श्रद्धालु की
इच्छा होती है| इसलिए आप ऐसे आध्यात्मिक और योग स्थली का भ्रमण जरूर करे |
2-त्रिवेणी घाट: गंगा आरती
त्रिवेणी घाट ऋषिकेश का एक पवित्र घाट है यह स्थान गंगा यमुना और सरस्वती नदियों का संगम माना जाता है यह स्थान का धार्मिक ही नहीं बल्कि इस स्थान की पूजा भी की जाती है इसलिए
त्रिवेणी घाट का बहुत ज्यादा महत्व है रोज शाम के समय यहां पर गंगा जी की आरती होती है जिसका दृश्य देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है काफी पर्यटक इस आरती को देखने के लिए ही
यहां पर आते हैं और प्रत्येक श्रद्धालु इस आरती में अपने उज्जवल भविष्य की कामना माँ गंगा से करता है और पापो से मुक्ति पाने की प्रार्थना करता है टूरिस्ट प्लेस इन ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट का
महत्व आध्यात्मिकता के साथ-साथ धार्मिक महत्व भी रखता है यहां का शांत वातावरण और भक्तिमय संगीत प्रत्येक श्रद्धालु के मन और आत्मा को शांति प्रदान करता है|
3-लक्ष्मण झूला और राम झूला
टूरिस्ट प्लेस इन ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला और राम झूला यह देखने लायक पुल है जब भी आप ऋषिकेश का जिक्र करते है तो इन पुलों का नज़ारा हमारी आँखों में छा जाता है ये दोनों पुल माँ
गंगा जी पर बने है जो ऋषिकेश की शान है जो आपको झूलते हुए भी दिखाई देते हैं इसलिए इन पुलों को झूला पुल भी कहते है| माना जाता है कि लक्ष्मण जी ने गंगा नदी को पार करने के लिए
जूट की रस्सी बनाई थी| तब से इस जगह का नाम लक्ष्मण झूला पड़ गया| इन्ही पुलों के कारण ऋषिकेश को एक अलग ही धार्मिक स्थान का दर्जा प्राप्त होता है दोनों पुलों के पास आपको
ऋषिकेश की सुंदर बाजार और मंदिर देखने को मिलते है| आपके यहां पर घूमते हुए विदेशी सैलानी भी नजर आते हैं जो इन स्थानों पर बहुत ज्यादा भ्रमण करते हैं|और आध्यात्म के दर्शन करते है |
4-नीर झरना (नीर गढ़ वाटरफॉल)
नीर झरना वॉटरफॉल यह ऋषिकेश का एक सुंदर और खूबसूरत स्थान है काफी पर्यटक इस नीर झरना को देखने आते हैं नीर झरना यह घने जंगलो के बीच में स्थित है और अपने ठन्डे पानी की
जलधारा के लिए बहुत प्रसिद्ध है टूरिस्ट प्लेस इन ऋषिकेश में फोटोग्राफी करना और इन स्थानों पर भ्रमण करना काफी पर्यटकों को अच्छा लगता है|नीर झरना तक जाने के लिए एक छोटा सा ट्रैक
मार्ग से होकर गुजरना होता है जो आपको रोमांस और साहस का अनुभव प्रदान करता है इस झरने के आसपास काफी हरियाली है जो पर्यटकों को इस स्थान तक जाने के लिए उत्त्साहित करती है|
अगर आप ऋषिकेश घूमने आते हैं तो इस नीर झरना वॉटरफॉल को देखने अवश्य जाये लेकिन अकेले न जाये और सावधानी जरूर रखे |
5-परमार्थ निकेतन
परमार्थ निकेतन ऋषिकेश का एक बहुत प्राचीन और आध्यात्मिक केब्द्र है यह आश्रम मां गंगा नदी के तट पर बसा हुआ है इस जगह को आध्यात्मिकता का केंद्र इसलिए बोला जाता है कि आपके
यहां पर योग और आयुर्वेद के बारे में जानकारी दी जाती है साथ ही यहाँ का वातावरण बहुत सुंदर और शांतिप्रिय है काफी संख्या में पर्यटक यहां पर आते हैं और इस स्थान पर अधियात्म का अनुभव
लेते है|जो उनको इस जगह पर बैठने पर मजबूर कर देती है टूरिस्ट प्लेस इन ऋषिकेश में गंगा आरती के लिए परमार्थ निकेतन विशेष रूप से प्रसिद्ध है क्योंकि रात्रि के समय यहां पर मां गंगा जी
की आरती बड़े ही श्रद्धापूर्वक होती है और काफी पर्यटक उसमें भाग लेकर मां गंगा से प्रार्थना करते हैं|
6-राजाजी नेशनल पार्क
राजाजी नेशनल पार्क ऋषिकेश से नजदीक एक वन्य जीव अभ्यारण केंद्र है यह वन्य जीव अभ्यारण केंद्र प्रकृति प्रेमी और पर्यटकों के लिए काफी उत्तम स्थान है इस नेशनल पार्क में आपको तेंदुआ
हिरन,बाग़ और एशियाई हाथी सब नजर आ जाएंगे यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के पक्षी भी देखने को मिलते हैं|घना और गहरा जंगल होने के कारण इसकी प्राकृतिक खूबसूरती काफी अच्छी है यह
स्थान अपने खूबसूरती और शांत माहौल के लिए प्रसिद्ध है टूरिस्ट प्लेस इन ऋषिकेश में अगर आप राजाजी नेशनल पार्क घूमने आते हैं तो शांत और खूबसूरत नजारों का आनंद लेते हुए आगे को बड़े|
7-बीटल्स आश्रम (चौरासी कुटिया)
बीटल्स आश्रम जिसको ऋषिकेश में 84 कुटिया के नाम से भी जाना जाता है यह एक ऐतिहासिक पर्यटक स्थल है सन 1960 के आसपास इस आश्रम को प्रसिद्धि मिली थी उस समय का विश्व
विख्यात संगीत बीटल्स ने यहां पर मेडिटेशन का अभ्यास किया था आश्रम का शांत और प्राकृतिक माहौल बड़ा ही खूबसूरत है यहां पर बीटल्स के द्वारा कई प्रसिद्ध गानों को गाया गया| बीटल आश्रम
गंगा नदी के तट पर स्थित है और राजाजी नेशनल पार्क से लगा हुआ है बीटल्स आश्रम की दीवारों पर आपको खूबसूरत संदेश भी देखने को मिल जाएंगे जो चलते-फिरते पर्यटकों को काफी आकर्षित
करते हैं क्योंकि यहां पर ध्यान योगा और आध्यात्मिक शांति का प्रचार ज्यादा होता है टूरिस्ट प्लेस इन ऋषिकेश की घूमने की इच्छा रखने वाले पर्यटक अगर यहां आते हैं तो वह न केवल
आध्यात्मिकता से जुड़े बल्कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता से भी अभिभूत हो ऋषिकेश आने का प्लान अगर आपने बनाया है तो बीटल्स आश्रम अपनी लिस्ट में जरूर जोड़ें|
8-कुंजापुरी देवी मंदिर
कुंजापुरी देवी मंदिर ऋषिकेश का एक धार्मिक और आध्यात्मिक आस्था का केंद्र है यह मंदिर ऋषिकेश से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस मंदिर की ऊंचाई 1676 मीटर के
आसपास है इस मंदिर की ऊंचाई से आप हिमालय का शानदार नजारा और गंगा घाट का आकस्मिक सुंदर व्यू देख सकते हैं और यह मंदिर माता पार्वती जी को समर्पित है इस मंदिर को भी प्राचीन
शक्तिपीठों में से एक माना जाता है| टूरिस्ट प्लेस इन ऋषिकेश के अंदर आप कुंजापुरी देवी मंदिर देखने आते हैं तो यह आपकी आस्था को और भी मजबूत कर देती है प्रकृति प्रेमियों और ट्रैकिंग के
शौक रखने वालों के लिए यह स्थान बेहद खूबसूरत और आकर्षक है| कुंजापुरी देवी मंदिर में सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने लायक होता है जिसको देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक यहां
पर दूर दूर से आते हैं मंदिर तक पहुचने के लिए 300 सीढ़ियां चढनी होती है जो भक्तों के आध्यात्मिक और उनके लिए साहस का परिचय देती है|नवरात्रि के समय में इस मंदिर में काफी पूजा
अर्चना का आयोजन होता है इसलिए टूरिस्ट प्लेस इन ऋषिकेश ऋषिकेश में घूमने की योजना बना रहे तो आप कुंजापुरी मंदिर अवश्य जाये |
9-गंगा राफ्टिंग
गंगा राफ्टिंग करना ऋषिकेश में एक साहस का काम है यह एडवेंचर प्रेमियों के लिए एक बड़ा ही रोमांचक कार्य है राफ्टिंग के दौरान आपको न सिर्फ बैठने का आनंद मिलता है बल्कि चुनौतियों का
सामना भी आपको करना पड़ता है पानी की तेज धाराओं में जब राफ्टिंग करते हैं तो उसके लिए आपका हौसला भी उतना मजबूत होना बहुत जरूरी है गंगा राफ्टिंग के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं
इनमें आपको शायद 9 किलोमीटर 16 किलोमीटर और 26 किलोमीटर ये राफ्टिंग के मानक दूरिया है|जो राफ्टिंग के दौरान तय करनी होती है राफ्टिंग ऋषिकेश में मुख्यतःशिवपुरी ब्रह्मपुरी और कौड़ी
वाला जैसे स्थानों से शुरू होती है टूरिस्ट प्लेस इन ऋषिकेश के अंतर्गत गंगा जी में राफ्टिंग का एक विशेष महत्व है और इस स्थान को इसकी मान्यता भी प्रदान की गई है राफ्टिंग एक एडवेंचर्स के
अलावा धैर्य का परिचय भी कराती है तो जगह में आकर आप गंगा राफ्टिंग का अनुभव भी ले सकते हैं अपनी रुचि के अनुसार|
10-जम्पिन हाइट्स
टूरिस्ट प्लेस इन ऋषिकेश में जम्पिन हाइट्स एक प्रसिद्ध जगह है यह स्थान एडवेंचर्स प्रेमियों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयुक्त है यहां पर लोग साहसिक पर्यटन का अनुभव लेने के लिए आते हैं बंजी
जंपिंग स्विंग और जिपलाइन का आनंद यहाँ ले सकते है|जंपिंग हाइट्स गंगा नदी के किनारे पर स्थित है इसके आसपास के दृश्य भी काफी खूबसूरत है यहाँ की बंजी जंपिंग विश्व में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध
है जहां पर आप गंगा नदी की तेज धाराओं में ऊपर से कूद सकते हैं यह अनुभव साहसिक होने के साथ-साथ हर व्यक्ति को अपने जीवन में याद रखने वाला होता है अगर आप टूरिस्ट प्लेस इन
ऋषिकेश की में घूमना चाहते हैं तो जंपिंग हाइट्स एक बेहतरीन विकल्प है यहाँ पर साहसिक खेल और गतिविधियां गंगा जी के किनारे की जाती है|जो देखने लायक है |
11-स्वर्ग आश्रम
स्वर्ग आश्रम जैसा कि आपको नाम से ही प्रतीत होता है कि यहां पर स्वर्ग के समान शांति और एकांतवास है गंगा नदी के तट पर यह स्थान यह आश्रम बसा हुआ है| जो पर्यटकों के लिए काफी
श्रद्धा का केंद्र है| इस आश्रम को स्वामी विशुद्धानंद महाराज जी की याद में बनवाया गया है| यह स्थान आध्यात्मिकता के साथ-साथ योग का केंद्र भी है स्वर्ग आश्रम का जो वातावरण है वह बहुत
ही अनोखा है अधिकतर पर्यटक यहां पर आकर गंगा नदी के किनारे बैठते हैं और प्रार्थना करते हैं साथ ही यहां पर आयुर्वेद और योग का अध्ययन केन्द्र हैं जिससे यह स्थान ऋषिकेश के बीच में
अच्छा खासा लोकप्रिय है इसके आसपास आपको बहुत सारी दुकान मिलती हैं जहां पर आप धार्मिक पुस्तक और योगा आदि के सामान खरीद सकते हैं और स्थानीय हैंडीक्राफ्ट भी ले सकते है जो
आध्यात्मिक चीजों से ही रिलेटेड रहते हैं अगर आप शांति की तलाश चाहते हैं तो स्वर्ग आश्रम को अपनी सूची में अवश्य शामिल करें|
12-निष्कर्स
टूरिस्ट प्लेस इन ऋषिकेश जो अपने आप में एक अनोखा स्थान है यह धार्मिक नगरी के साथ साथ आध्यात्मिक और शांति का केंद्र भी हैयोग नगरी के रूप में विकसित यह स्थान बहुत परम स्थल है
त्रिवेणी घाट झूला घाट राम झूला जैसे पर्यटक स्थल हर प्रकार के यात्री को अपनी ओर आकर्षित करते हैं गंगा नदी के तट पर बसा यह खूबसूरत शहर शांति और सुकून प्रदान करता है एडवेंचर्स
के शौकीन रखने वालों के लिए भी ऋषिकेश काफी खूबसूरत जगह है यहां की बंजी जंपिंग विश्व प्रसिद्ध है इसलिए अगर आप धार्मिक स्थान जाने के बारे में सोच रहे हैं तो ऋषिकेश को अपनी यात्रा का पहला पड़ाव बनाएं|
Good
Pingback: टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार: आध्यात्मिकता और रोमांच का संगम
Beautiful rishikesh 👍