Table of Contents
Toggleपरिचय
सिक्किम भारत का एक सुंदर राज्य है इसकी राजधानी हर गंगटोक है यह हिमालय की गोद में बैठा हुआ एक खूबसूरत छोटा सा राज्य है इसकी राजधानी गंगटोक है और यह शहर बेहद ही खूबसूरत है सिक्किम का प्राकृतिक
सौन्दर्य और हरियाली पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते है यहां पर तिब्बती बौद्ध धर्म संस्कृति का आप अनुभव कर सकते हैं यहां की कुछ पर्यटक स्थल है जिसमें नाथुला पास
गुरुडोंगमार झील, है और संगी मठ है जो की एक बेहतरीन जगह है |एडवेंचर्स प्रेमियों के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है इसलिए सिक्किम घूमने का खर्च अगर आपको काम करना है तो आप
अपने बजट के अनुसार प्लानिंग करके इस स्थान पर घूमने जरूर आये |
1-सिक्किम जाने का सही समय चुनें
सिक्किम घूमने का खर्च अगर आपको कम करना है तो यात्रा के लिए सही समय का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है सिक्किम की अगर आपको यात्रा करनी है तो अप्रैल से जून और उधर सर्दियों
में अक्टूबर से दिसंबर के बीच का समय सबसे बढ़िया माना जाता है क्योंकि यह मौसम पर्यटकों के लिए भी अनुकूल भी रहता है और आप को ज्यादा भीड़ भाड़ देखने को भी नहीं मिलती है और
होटलों की कीमत भी पहले से इस मौसम के दौरान सामान्य रहती है और आने-जाने के परिवहन के साधन का भी किराया कुछ धीमा रहता है मानसून के दौरान थोड़ा यात्रा करने से बचना चाहिए
क्योंकि मानसून के दौरान फिसलन का ज्यादा खतरा रहता है और लैंडस्लाइड होने का ज्यादा भय बना रहता है इसलिए सही समय पर सही यात्रा की प्लानिंग कर अपने खर्च को सीमित कर सकते हैं और सिक्किम के बेहतरीन नजारो का आनंद ले सकते हैं
2-आर्थिक परिवहन विकल्प अपनाएं
सिक्किम घूमने का खर्च आपको एक शानदार और आनंद का अनुभव प्रदान करने वाला हो सकता है अगर आप सिक्किम के अंदर आकर यहां के लोकल परिवहन से सफर करते हैं तो यह आपके लिए
बहुत फायदे का सौदा हो सकता है जैसे आप सार्वजनिक परिवहन की बस में बैठकर हर जगह पर घूम सकते हैं और जो शेयरिंग टैक्सी होती है आप उसका भी लुत्फ़ उठा सकते है इससे आप का
खर्चा बट जाता है|जिससे आपकी सिक्किम की यात्रा काफी सस्ती और आरामदायक हो सकती है यह तरीका तब है जब आपका बजट सिर्फ घूमने का मकसद हो स्थानीय परिवहन से आप दूर तक
सिक्किम के अच्छे पर्यटन स्थलों तक जा सकते हैं जिससे आपके सिक्किम घूमने का खर्च बहुत कम हो जाता है इसके अलावा आप सिक्किम के छोटे-छोटे शहरों और गांव की यात्रा भी आराम से कर
सकते हैं क्योंकि जब आप इन सड़क मार्गो से होकर गुजरते हैं तो आपको यहाँ के सुंदर गांव और शहर दिखाई देते हैं जो आपकी यात्रा को काफी रोमांटिक बना देते हैं कुल मिलाकर हमारा प्रत्येक
यात्री से यही कहना है कि अगर आपके पास बजट लिमिटेड है तो वह सिक्किम घूमने का खर्च अपने आर्थिक परिवहन स्थिति को देखते हुए काफी कुछ कंट्रोल कर सकता है जो एक अच्छा विकल्प है|
3- बजट-अनुकूल होटलों का चयन करें
होटल के लिए अगर आप सिक्किम घूमने का खर्च कम करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बजट होटल में ठहरना आपके लिए सबसे फायदेमंद रहेगा गंगटोक और वहां के कुछ मुख्य
स्थान पर आपको होमस्टे और गेस्ट हाउस काफी अच्छे दरों पर उपलब्ध हो जाते हैं लेकिन बजट होटल के साथ-साथ आपको यह भी जांच लेना जरूरी है कि आपको वहां पर वाईफाई की सुविधा
नाश्ता और आपको क्या-क्या फैसिलिटी प्रोवाइड करते हैं ऑनलाइन की सुविधा भी आपको प्राप्त हो जाती है जहां पर आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं ऑफ सीजन में यह रेट थोड़ा कम हो जाता हैं
लेकिन आपको अच्छे होटल कम दामों पर मिल जाते हैं जिससे आपके रहने का खर्च थोड़ा कम हो जाता है और आपकी यात्रा आनंदमय हो जाती है
4-स्थानीय खानपान का आनंद लें
स्थानीय खान पान सिक्किम घूमने का खर्च को और भी मजेदार बना देते हैं जहा आपको खाने मै तरह तरह के नाश्ते मिलते है यात्री स्थानीय भोजन का विकल्प चुनना बेहतर समझता है क्योंकि
स्थानीय भोजन में आपको मोमोज थुकपा और चाय का स्वादिष्ट स्वाद चखने को मिलता है और इन चीजों के रेट भी कम रहते हैं जिससे आप भरपेट भोजन अच्छी तरह से कर सकते हैं यहां के जो
स्थानीय ढाबे और छोटे -मोटे रेस्टोरेंट होते हैं वहा पर आपको अच्छा नाश्ता भी मिल जाता है जिससे आप स्थानीय व्यंजन का स्वाद बड़े ही आराम के साथ ले सकते हैं महंगे रेस्टोरेंट भी यहां पर है
लेकिन फिर उनका बजट उसी के अनुसार रहता है इसलिए अपने भोजन को अपने बजट के अनुसार ही करें जिससे आपका यात्रा का प्लान और भी बढ़िया रहेगा|
5-ग्रुप ट्रिप का हिस्सा बनें
यदि आप सिक्किम घूमने का खर्च को बहुत कम करना चाहते हैं तो आप ग्रुप में ट्रेवल कर सकते हैं यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है ग्रुप में ट्रैवल करने से आपको एक बार में ही
टूर एंड ट्रेवल्स को पैसे देने होते हैं और बहुत सारी सुविधाएं जैसे की रहना खाना पीना और आपको कहा कहा घूमना है वो सारी जानकारी आप को दे देते है| जिससे आप का प्लान और भी बढ़िया हो
जाता है की हम को कहा कहा घूमना है वह सारी प्लानिंग पहले से आपके पास आ जाती है| जिससे आपका बजट बहुत कम हो जाता है और आपकी यात्रा भी रोमांचक हो जाती है और सबसे
बड़ी खासियत यह रहती है ग्रुप ट्रिप्स में यह लोग स्पेशल ऑफर भी देते हैं
6-फ्री और सस्ते आकर्षण स्थलों पर जाएं
सिक्किम घूमने का खर्च आपका काफी कम हो सकता है अगर आप सस्ते और प्राकृतिक स्थलों का दौरा करते हैं तो क्योंकि गंगटोक और नाथुला पास और संगाचोली मठ जैसे स्थान सिक्किम के
बहुत खूबसूरत स्थानो में से एक हैं यहां पर आपका ज्यादा खर्चा नहीं होता है क्योंकि यह स्थान प्राकृतिक रूप से बने हुए हैं आप दज लांग घाटी और गुरु डोंग मार झील का भी आनंद ले सकते
हैं यह यात्राएं आपको बहुत कम शुल्क में सिक्किम घूमने का खर्च को कम कर देती है ताकि आप इन पर्यटक स्थलों का आनंद ले सकें जो यहां की संस्कृति धरोहर और यहां के नजारों से ओत प्रोत है |
7- यात्रा से पहले सही प्लानिंग करें
सिक्किम घूमने का खर्च आप अपनी यात्रा की प्लानिंग से ही पहले से करें क्योंकि जब आप अपनी प्लानिंग करेंगे तभी आपके घूमने का खर्च में कटौती होगी आपको किस ट्रेन से जाना है कौन सी
फ्लाइट पकड़नी है यह सारी बुकिंग आप पहले से करके रखें ताकि आपको बाद में किसी चीज की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े महंगे से महंगी यात्राओं से बचना चाहिए अपनी बजट के
अनुसार ही यात्रा करें जो आपको अच्छी सुविधा और आनंद का अनुभव दे |आशा करता हूँ की आपके यात्रा के दौरान सिक्किम घूमने का खर्च को कम करने मै मेरा ये लेख आपके लिए उपयोगी हो |
8-निष्कर्स
सिक्किम घूमने का खर्च आपकी यात्रा पर डिपेंड करता है कि आप किन-किन स्थानों पर घूमना पसंद करते हैं और कहा कहा रहना चाहते हैं और क्या भोजन करना चाहते हैं अगर आप इस प्रकार से
अपने बजट को लेकर चलते हैं तो आपका बजट और आपका खर्चा दोनों ठीक-ठाक रहेगा जैसे कि बजट ट्रेवल्स के लिए आपको रोजाना 1500 से 3000 के बीच में आपका खर्चा हो सकता है इसमें
आपका आवास भोजन लोकल ट्रांसपोर्ट इत्यादि शामिल रहता है और अगर आप सस्ते होटल और गेस्ट हाउस में रात में रुकना चाहते हैं तो वहां का किराया 700 से ₹1500 प्रति रात्रि तक हो सकता है
और कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों की फीस ₹20 से लेकर ₹100 के बीच में हो सकती है जबकि कुछ स्थानों के लिए ट्रैवल परमिट की आवश्यकता पड़ सकती है यदि आप अपने निजी वाहन का इस्तेमाल
करते हैं तो थोड़ा ट्रांसपोर्ट का खर्चा बढ़ जाता है इसलिए कुल मिलाकर हमारा यह कहना है कि सिक्किम घूमने का खर्च आपको अपने बजट के अनुसार देखते हुए करना चाहिए|
बहूत अच्छा लेख