Table of Contents
Toggle1-शांतिकुंज हरिद्वार का परिचय
हरिद्वार एक तीर्थ नगरी है जो अपने आध्यात्मिक और पवित्रता के लिए पूरे विश्व में बहुत मशहूर है यहां पर स्थित है शांतिकुंज जहा पर कई श्रद्धालु शांति औरआध्यात्मिक की तलाश में आते हैं
शांतिकुंज न केवल आध्यात्मिक का है एक ठिकाना है बल्कि यहां पर काफी लोग रहने भी आते हैं शांतिकुंज हरिद्वार में ठहरने की व्यवस्था और बुकिंग किस प्रकार से होती हैआज हम आपको अपने
यात्रा ब्लॉक के माध्यम से जानकारी देंगे शांतिकुंज गायत्री परिवार का सबसे बड़ा मुख्यालय है इसकी शुरुआत आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा जी के द्वारा की गई थी और यह स्थान आध्यात्मिक अनुभव और
अपनी आत्म साधना के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है यहां पर आपको योग और सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए बहुत सारे कार्यक्रम देखने को मिल जाते हैं अगर आप शांतिकुंज में आते हैं और शांतिकुंज
हरिद्वार में ठहरने की व्यवस्था को जानना है तो हर भक्त के लिए यह स्थान बहुत महत्वपूर्ण है यहां सादगी से आपको रहना होता है और उसी के अनुसार यहां के नियमों का पालन करना होता है|
2-शांतिकुंज हरिद्वार में ठहरने की सुविधाएँ
अगर आप हरिद्वार में शांतिकुंज जो की गायत्री परिवार का मुख्यालय है यहां पर रहना चाहते हैं तो यहां पर रहने की व्यवस्था बिल्कुल भी निशुल्क होती है लेकिन आश्रम के कुछ नियमों और कायदो
का प्रत्येक व्यक्ति को पालन करना होता है यहां पर आपको शांति और स्व्च्छता का वातावरण मिलता है जो 24 घंटो तक एक समान रहता है|जिससे यहाँ पर रुकने का अनुभव और भी बढ़ जाता है ।
आवास व्यवस्था:
यहाँ पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग कमरे उपलब्ध हैं। सामूहिक आवास (डोरमेट्री) और निजी कक्ष दोनों प्रकार की सुविधाएँ हैं।
यहां पर हर प्रकार के कमरे आपको उपलब्ध हो जाते हैं जिसमे पुरुषों के लिए अलग कमरे और महिलाओं के लिए अलग कमरो की व्यवस्था हैं|अगर आप समूहों के साथ रहना चाहते हैं तो आपको
डोरमेट्री भी प्रदान कर दी जाती है|जो की इस शांतिकुञ्ज हरिद्वार में बहुत अच्छी सुविधा है|
भोजन सुविधा:
शांतिकुंज हरिद्वार में खाना पूरी तरह से निशुल्क दिया जाता है किसी भी प्रकार का कोई भी रुपया नहीं लिया जाता है यहां पर आपको शुद्ध शाकाहारी और साध्विक भोजन ही मिलेगा|
अन्य सुविधाएँ:
- नहाने के लिए आपको स्वच्छ स्नान घर मिलेगा और साथ ही स्वच्छ सुलभ शौचालय की पूरी व्यवस्था रहती है।
- यहाँ पर योगा और ध्यान लगने के लिए बड़े बड़े हाल आपको मिल जायेंगे|
- जो श्रद्धालु पाठ्य पुस्तक पढ़ने के शौकीन होते हैं उनको इस शांतिकुंज हरिद्वार में यहां पर लाइब्रेरी और आध्यात्मिक अध्ययन करने की सुविधा प्रदान की जाती है जो सब यहाँ आपको प्राप्त हो जाता है|
वास्तव में शांतिकुंज हरिद्वार में ठहरने की व्यवस्था अपने आप में बहुत अच्छा अनुभव है।जो यहाँ पर रहकर अनुभव किया जा सकता है|
3-बुकिंग प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज
वैसे तो शांतिकुंज में रहने की कोई बुकिंग नहीं होती है लेकिन फिर भी अगर आपको यहां पर रुकना है तो यहां के कुछ नियम कायदे कानून का आपको पालन करना अति आवश्यक होता है|
पंजीकरण प्रक्रिया:
जो भी यात्री या श्रद्धालु इस शांति कुंज हरिद्वार में रुकना चाहता है तो उसको अपना आधार कार्ड पासपोर्ट फोटो यह सारी चीज शांतिकुंज के रजिस्ट्री कार्यालय में जमा करवानी होती है जिससे कि वह आपके बारे में पूरी जानकारी रखे |
समय सीमा:
आम तौर पर यहाँ पर यात्री 3 से 7 दिनों तक के प्रवास पर ही रह सकता है
नियम और शर्तें:
आपके यहां पर किसी भी प्रकार का कोई धूम्रपान नशा और मांसाहार नहीं करना होता है जो शांतिकुंज के नियमों के खिलाफ है।यहाँ पर आपको आश्रम के नियमो के अनुसार ही रहना होता है|
शांतिकुंज हरिद्वार में जो रजिस्त्रतिओन प्रक्रिया है वो बहुत अच्छी है सभी यात्रिओ का बहुत अच्छे तरीके से ख्याल रखा जाता है जो शांतिकुंज हरिद्वार में ठहरने की व्यवस्था को बेहतरीन बनाता है|
4-शांतिकुंज में ठहरने के लिए नियम और अनुशासन
शांतिकुंज में ठहरने वाले सभी लोगों को यहाँ के नियमों का पालन करना आवश्यक है। ये नियम न केवल आध्यात्मिक अनुशासन बनाए रखने के लिए हैं, बल्कि यहाँ की शांतिपूर्ण ऊर्जा को बनाए रखने
में भी मदद करते हैं।जो भी यात्री या श्रद्धालु शांतिकुंज हरिद्वार में रुकते हैं तो उनको गायत्री परिवार के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है और आध्यात्मिक अनुभव को बनाए रखना बहुत
जरूरी है सभी से (जो जवान हो)अपेक्षा की जाती है शांति पूर्णता के साथ-साथ वे इस गायत्री परिवार के सामाजिक कार्यों में भी मदद करे| जिससे कि उनको एक नई ऊर्जा प्राप्त हो|
- समय पर भोजन और ध्यान सत्र में भाग लेना।
- यहाँ पर आपको समय के अनुसार भोजन कर लेना होता है ताकि आप अपने और कार्यो मै समय से पहुँच सके|
- गायत्री परिवार के परिसर को साफ़ व बनाये रखना होता है।
- यहाँ पर आप मोबाइल का प्रयोग बहुत कम करे तो बहुत अच्छा है
शांतिकुंज हरिद्वार में ठहरने की व्यवस्था का जो हमारा उदेश्य है वह पूरी तरह से आध्यात्म का अनुभव प्रदान करने वाला होना चाहिए जो हमारे मन मस्तिस्क में अच्छी तरह से बैठ जाये |
5-यात्रा के दौरान उपयोगी सुझाव
अगर हमको शांतिकुंज में रुकने का एक अच्छा अनुभव चाहिए तो हमको यहाँ के आध्यात्मिक माहौल को जानना बहुत जरूरी है जिसके लिए हमको यहाँ के कुछ नियम कानूनों का पालन करना होता है जो इस प्रकार है |
ड्रेस कोड:
यहाँ पर आपको स्वच्छ व साधारण कपडे पहनने होते है जिससे आपका व्यक्तित्व गरिमामयी बना रहे|
आवश्यक सामग्री:
- अपनी व्यक्तिगत सामग्री जैसे तौलिया, साबुन, और अन्य आवश्यक वस्तुएं साथ लाएं।
- आप जब भी शांतिकुंज हरिद्वार आए तो अपना पर्सनल सामान अपने पास जरूर रखें जिसमे साबुन तौलिया,टूथब्रश पेस्ट इत्यादि जो भी आपकी आवश्यक चीज हैं वह अपने साथ जरूर रखें|
समय पर पहुँचें:
अगर आप को शांतिकुंज हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन कराना है तो आप को समय पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए| इन बातो का ध्यान आपको रखना होगा तभी तो आप शांतिकुंज हरिद्वार में ठहरने की व्यवस्था का सुखद अनुभव ले पायेगे।
6-शांतिकुंज में ठहरने का अनुभव कैसा होता है
शांतिकुंज हरिद्वार में ठहरने की व्यवस्था बहुत अच्छी है जिससे हमको वहा का आध्यात्मिक व शांतप्रिय वातावरण बहुत अच्छा लगता है जब शांतिकुंज हरिद्वार में प्रार्थना व भजन होते है तो मानो सुख शांति का शमा बन जाता है जो हमको आध्यात्मिक की तरफ ले जाता है।
7-निष्कर्ष
यदि आप हरिद्वार के शांतिकुंज की सैर करना चाहते हैं तो यह एक बहुत पवित्र और आध्यात्मिक स्थान है शांतिकुंज हरिद्वार में ठहरने की व्यवस्था बहुत अच्छी है यहां पर किसी भी प्रकार का कोई
भी शुल्क नहीं लिया जाता है बशर्ते आपको यहां के नियमों का पालन करना होता है यहां पर मांस मदिरा का सेवन बिल्कुल भी निशुल्क है|क्योंकि यह स्थान हमारे जीवन में आध्यात्म का अनुभव कराता
है और एक नई ऊर्जा प्रदान करता है इसलिए अगर आप कभी भी हरिद्वार आए तो शांतिकुंज हरिद्वार जरूर भ्रमण करें यह स्थान एक दैविक स्थान है यहां पर आपको आत्म शांति के साथ-साथ व्यवहारिक शांति भी मिलती है|
Good
Gud article 👍