Table of Contents
Toggle1-परिचय
राजस्थान भारत का एक ऐसा राज्य है जो अपने शाही महलों और रंगीन संस्कृति कला और चित्रकारी के लिए पूरे देश ही नहीं विदेशों तक प्रसिद्ध है यहां की यात्रा एक बार जो करता है बस वह
उसके दिल में बस कर रह जाती है|यहां का हर अनुभव हर यात्री के लिए एक अलग मिसाल है|राजस्थान बहुत प्यार और खूबसूरत प्रदेश है जहां की संस्कृति कला,खानपान आपको हर चीज
सांस्कृतिक तरीके से देखने को मिलेगी अगर आप इस यात्रा को अपने बजट के अनुसार करना चाहते हैं तो आपको सही योजना और प्लान बनाना बहुत जरूरी है आज हम आपको अपने इस हिलयात्रा
ब्लॉग में बताएंगे कि राजस्थान घूमने का खर्च और अपने अनुभवों की बारे में जानकारी जो आपकी यात्रा को सुखद और के फायदे मंद बनाएगी|
2-राजस्थान घूमने का सही समय और खर्च पर असर
राजस्थान घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मार्च के बीच में होता है क्योंकि आपको इस समय मौसम एकदम बढ़िया देखने को मिलता है और इस समय यात्रा करना पर्यटन के लिए
काफी अच्छा रहता है क्योंकि राजस्थान का इलाका काफी गर्म है जिस कारण से गर्मी में वहां पर यात्रा कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए ठंड का मौसम पर्यटकों के लिए काफी फायदेमंद है और वह हर जगह अपनी इच्छा के अनुसार घूम सकते हैं
पीक सीजन (अक्टूबर से मार्च):
अक्टूबर से मार्च के बीच में पर्यटक की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है इस कारण से आप यहां पर होटल और फ्लाइट की बुकिंग को पहले से आपको करके रखना चाहिए क्योंकि अधिक भीड़ होने
के कारण आपको होटल बुकिंग और फ्लाइट्स की टिकट को बुक करने में दिक्कतें आ सकती हैं और पीक सीजन में होटल का किराया भी 20 से 30% तक बढ़ जाता है
ऑफ-सीजन (अप्रैल से सितंबर):
गर्मियों और बरसात के समय होटल में आपको डिस्काउंट बहुत भारी मात्रा में देखने को मिल जाता है क्योंकि मानसून के दौरान अधिकतर होटल खाली हो जाते हैं और उस सीजन में बहुत से पर्यटकों को
यात्रा करना बहुत अच्छा लगता है| यात्रा करना पर्यटक पर निर्भर करता है| क्योंकि बहुत से लोग गर्मी में यात्रा करना पसंद करते है और मानसून को ज्यादा पसंद करते है कुछ पर्यटकों को मानसून
के मौसम में राजस्थान को देखने का मन करता है| कि आखिर बरसात में राजस्थान कैसा लगता है इसी दौरान आपको होटलों में तरह तरह के डिस्काउंट उस समय देखने को मिलते हैं जो काफी सस्ता
और फायदेमंद रहता है| अगर आप राजस्थान की यात्रा को बजट में प्लान करना चाहते हैं, तो ऑफ-सीजन में जाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि,अगर आप ठंडे और आरामदायक मौसम में
यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं, तो पीक सीजन का यात्रा के लिए चयन करें।सही समय पर योजना बनाकर आप अपने राजस्थान घूमने का खर्च को नियंत्रित कर पूरे राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
3-राजस्थान जाने का सबसे किफायती तरीका
रेल यात्रा:
राजस्थान भारतवर्ष के प्रमुख शहरों से रेल नेटवर्क के माध्यम से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जो भी पर्यटक राजस्थान की यात्रा करते हैं, वे इस रेल यात्रा से वहां तक आसानी से पहुंच सकते
हैं। यह यात्रा न केवल आरामदायक होती है बल्कि आपके बजट के अनुकूल भी होती है , जो राजस्थान घूमने का खर्च को कम करने में मदद करती है।भारत में राजस्थान हर शहर के रेलवे स्टेशन
से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और इसका नेटवर्क भी काफी मजबूत है राजस्थान एक पर्यटक प्रदेश है और यहां की यात्रा अधिकतर पर्यटक करते हैं जो रेल के माध्यम से यहां तक आसानी से
पहुंचते हैं रेल की यात्रा पर्यटकों को आरामदायक होने के साथ-साथ उनको उनके वास्तविक और गंतव्य स्थान तक पहुचाती है जो राजस्थान घूमने के खर्च को कम करने में भी उनकी मदद करती है
और राजस्थान के मुख्य रेलवे स्टेशन जिसमें जयपुर जंक्शन जोधपुर जंक्शन उदयपुर सिटी और बीकानेर और अजमेर जंक्शन है जयपुर जंक्शन राजस्थान की खूबसूरत राजधानी है यहां पर भारत की बहुत से
पर्यटक घूमने आते हैं और इसको गुलाबी शहर के नाम से भी जाना जाता है जोधपुर जंक्शन आप जब पहुंचते हैं तो थार का रेगिस्तान आपका स्वागत करता है और उदयपुर सिटी स्टेशन जब आप
पहुंचते हैं तो यह झीलों का शहर कहलाता है|बीकानेर और अजमेर यह ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है जहां पर पर्यटक घूमना पसंद करते हैं|इस तरह से रेल के माध्यम से आप राजस्थान का
भ्रमण कर सकते है रेल का किराया आमतौर पर 500 से 2000 के बीच में हो सकता है यह सर निर्भर करता है कि आप यात्रा किस तरह की करना चाह रहे हैं आप कौन सी क्लास की यात्रा
करना चाह रहे हैं और आपका बजट क्या है राजस्थान घूमने का खर्च इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किन-किन जगहों पर और कहां-कहां यात्रा करना चाहते हैं इसलिए अपनी यात्रा
को करने से पहले अपना टिकट और सारी चीजों को बुक करा कर के रख लेना चाहिए|
बस यात्रा :
राजस्थान जाने का दूसरा सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है बस आप बस के माध्यम से भी राजस्थान पहुंच सकते हैं क्योंकि राजस्थान पूरे देश में बस की कनेक्टिविटी से बहुत अच्छी तरह से
जुड़ा हुआ है राजस्थान का राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें जो कि पूरे राज्य के हर शहर को जोड़ती है जहा आप आसानी से बस के माध्यम से पहुंच सकते हैं जो राजस्थान घूमने का खर्च का एक सस्ता और टिकाऊ माध्यम है|
बस यात्रा के फायदे:
कम खर्च: आमतौर पर साधारण बसों का किराया ₹200 से लेकर 700 तक के बीच होता है जो लंबी दूरी के यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद रहती है|
विकल्प: आपको यहाँ पर एसी, वोल्वो, और स्लीपर बसों की भी उपलब्धता रहती है जो आपके लिये एक अच्छा विकल्प हैं।
मुख्य मार्ग:
- दिल्ली से जयपुर तक की यात्रा करने में आपको 5-6 घंटे लग जाते है जो दिल्ली से 280 किमी दूर है |
- आगरा से जयपुर का रास्ता भी 240 किलोमीटर का है जिसे पूरा करने में 4-5 घंटे का समय लगता है |
- अहमदाबाद से उदयपुर 260 किमी, है इस दूरी को तय करने में हमको 5 घंटे का समय लगता है |
बस से यात्रा करने का अपना एक अलग ही मजा है बस की यात्रा करने के दौरान रास्ते के सुंदर सुंदर नजारो को देख सकते है जो शहर हम जानते भी नहीं है उन शहरों को बड़ी आसानी से देख
सकते है|बस की यात्रा करने से राजस्थान घूमने का खर्च भी काफी कम हो जाता है बस के माध्यम से रास्तो और खूबसूरत नजारों का आनंद भी ले सकते हैं।
हवाई यात्रा:
अगर आपको राजस्थान घूमने है और वहां जल्दी पहुंचना है तो इसका सबसे बढ़िया और आसान तरीका है हवाई यात्रा बहुत सारी एयरलाइंस जो दिल्ली मुंबई कोलकाता और बेंगलुरु जैसी प्रमुख
शहर से जयपुर जोधपुर उदयपुर और जैसलमेर जैसे भारत के इन प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवाएं प्रदान करती है ऑफ-सीजन के दौरान अप्रैल से सितंबर के बीच टिकटों के दाम बहुत ज्यादा हो जाते
हैं जिससे राजस्थान घूमने का खर्च कम किया जा सकता है साथ ही फ्लाइट की टिकट 2500 से लेकर 5000 तक के बीच हो सकती है जो आपकी यात्रा की दूरी के हिसाब पर निर्भर करती है
और दूसरा आप किस तरह की फ्लाइट लेना पसंद करते हैं यानि की क्लास ये उस पर भी निर्भर करता है |
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा:
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तो राजस्थान का सबसे बिजी और व्यस्त हवाई अड्डा है क्योंकि यहां पर दिन भर में हजारों की संख्या में यात्री उतरने और जाती रहती हैं
उदयपुर हवाई अड्डा:
इस हवाई अड्डे से आप राजस्थान के झीलों के शहर तक बड़ी आसानी से पहुँच जाते है।
जोधपुर और जैसलमेर हवाई अड्डे:
पर आप पहुँच कर राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्रों के लिए आगे का सफ़र तय कर सकते है।हवाई यात्रा का चयन करने से समय की बचत तो होती ही है साथ ही जहा पर यात्री को जल्दी पहुँचना
होता है वह वहा पर समय से पहुँच जाता है अगर आप ने एडवांस बुकिंग कर रखी हो तो। यह हमारी यात्रा को और भी आसान बना देती है बल्कि राजस्थान घूमने का खर्च को कंट्रोल करने में हमारी मदद भी करती है।
4-राजस्थान में ठहरने का खर्च
राजस्थान में ठहरने के लिए हर प्रकार के बजट वाले होटल यहां पर मौजूद हैं जो आपकी यात्रा को आरामदायक और सुंदर बनाते हैं यहां पर ठहरने का खर्च यह सब निर्भर करता है आपके रहने खाने
और भोजन पर बजट होटल में आपको लग्जरी रिजॉर्ट से लेकर काफी तरह की सुविधाये भी मिल सकती हैं जिसमें आप राजस्थान घूमने का खर्च को अपने अनुसार नियंत्रण कर सकते हैं|
बजट होटल्स :
₹500 से लेकर ₹1500 प्रति रात्रि का किराया बजट होटल में ठहरने का विकल्प है अब आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि यह बजट आपके लिए क्या ठीक है या नहीं अगर आपको इस बजट में
होटल में रुकने का मौका मिलता है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है जयपुर जोधपुर और उदयपुर जैसे यहां के बड़े शहरों में आपको स्थानीय गेस्ट हाउस भी बड़ी आसानी से मिल जाते हैं जहां
पर आपको वाईफाई और बुनियादी सुविधाएं साफ सफाई रूम सर्विस आदि बहुत अच्छे बजट के साथ उपलब्ध हो जाती है
मिड-रेंज होटल्स:
मिड रेंज के होटल में अगर आप रूकना चाहते हैं तो आपका वहां का खर्च 1500 से ₹4000 तक आता है इस खर्च के साथ-साथ आपके यहां पर अच्छी वाईफाई की सुविधा और रूम सर्विस और
अच्छा भोजन मिलता है और शांत और अच्छा माहौल प्रदान किया जाता है इनमें आपको पूल, रेस्तरां, और परिवार के लिए सुविधाजनक मनोरंजन के स्थान शामिल हैं।
लक्ज़री होटल्स:
अगर आप शाही जीवन का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो राजस्थान के महल जैसे शानदार होटल में आप रात्रि विश्राम कर सकते हैं यहां का बजट प्रति रात्रि ₹5000 तक हो सकता है इन होटल में आपको
राजस्थान की राजा महाराजाओं वाली फीलिंग का अनुभव हो सकता है इन होटल में आपको सारी लग्जरी जीवन की वह सुविधा मिलती है जो आप यहां अनुभव करना चाहते हैं अपने रहने खाने और
यात्रा को सही तरीके से करने के दौरान अपना राजस्थान घूमने का खर्च जो है वह अपने बजट के अनुसार ही करें ताकि आपकी राजस्थान की यात्रा सफल और आनंदपूर्वक हो सके |
5-राजस्थान में खाने का खर्च
अगर आप राजस्थान में भोजन करना चाहते हैं तो राजस्थान का खाना केवल स्वादिष्ट ही नहीं है बल्कि आपके बजट के अनुरूप भी है यहां का खाना बहुत ही शानदार और बहुत ही खूबसूरत है आपके यहां पर हर तरह का भोजन देखने को मिल जाएगा जो आपके बजट के अनुसार होगा|
लोकल ढाबा और स्ट्रीट फूड:
यहाँ पर आपको 100 से 200 रुपये प्रति व्यक्ति का खाने को मिल जाता है |जो बजट के अनुरूप बहुतअच्छा विकल्प है |
मिड-रेंज रेस्तरां:
यहाँ पर आपको अपना बजट थोडा बढाना होगा क्यों की यहाँ पर 300 से 600 रुपये प्रति व्यक्ति का भोजन मिल सकता है।
लक्ज़री डाइनिंग:
लग्जरी होटल के तो क्या कहने यहाँ पर तो आप खुद ही देख सकते है की बजट प्रति व्यक्ति 1000 से 2000 रुपये के बीच का होता है|यदि आप अपने बजट के अनुसार और अपनी पॉकेट के
अनुसार चलना चाहते हैं तो राजस्थान के सस्ते होटल और स्ट्रीट फ़ूड ढाबो में भोजन का आनंद ले और राजस्थान घूमने का खर्च को बड़ी आसानी से अपने हाथों के द्वारा कंट्रोल करे |
6-प्रमुख पर्यटन स्थलों का खर्च
जयपुर:
जयपुर में पर्यटक स्थलों पर जो घूमने का खर्च होता है वह इस प्रकार से हो सकता है जैसे की पर्यटक स्थलों पर घूमने की एंट्री फीस और यहां घूमने का टिकट जयपुर में आमेर का किला हवा महल और सिटी पैलेस की जो एंट्री फीस होती है वह ₹50 से लेकर ₹300 के बीच में हो सकती है|
जोधपुर:
मेहरानगढ़ किला, जसवंत थड़ा। इन जगहों का प्रवेश शुल्क भी 100 से 200 रुपये तक के बीच का हो सकता है ।
उदयपुर:
खूबसूरत उदयपुर सिटी यहां की पिछोला झील यहां पर आप वोटिंग का आनंद ले सकते हैं यहां पर घूमने का खर्च आपको 300 से ₹700 प्रति व्यक्ति के रूप में आ सकता है|
जैसलमेर:
जैसलमेर में आप डेजर्ट सफारी का आनंद ले सकते हैं यहां पर सोनार का किला सैम सैंड ड्यून्स।ये भी खूबसूरत स्थल है |डेजर्ट सफारी में अगर आप जाते है तो यहाँ का प्रवेश शुल्क ₹500 से लेकर
₹1500 तक के बीच में हो सकता जो राजस्थान घूमने का खर्च को इन स्थलों के एंट्री टिकट और गतिविधियों पर निर्भर करता है।
7-राजस्थान में खरीदारी और शॉपिंग का खर्च
राजस्थान अपनी खूबसूरत महलों और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है यहां की रंगीन बाजार और यहां की कलाकृतियां हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है यहां पर खरीदारी करना एक
अनुभव ही नहीं है बल्कि वह एक यादगार पल भी होता है अगर खरीदारी के दौरान आप राजस्थान घूमने का खर्च को संतुलित रखना चाहते हैं तो कुछ जानकारी मैं आपको दे रहा हूं
जयपुर:
राजस्थान के जयपुर में जोहरी बाजार और यहां के बापू बाजार काफी प्रसिद्ध है जो और राजस्थान के आभूषण और शादियों और जूती के लिए प्रसिद्ध है यहां पर आप यह सारी चीज खरीद सकते हैं और देख सकते हैं इन पर वस्तु पर होने वाला खर्च आपको ₹500 से लेकर ₹5000 तक देखने को मिल सकता है
जोधपुर:
जोधपुर की जो क्लॉक टावर मार्केट है आप वहां से राजस्थानी स्टाइल के परिधान खरीद सकते हैं यहां पर आपको चमड़े के सामान भी मिलते हैं और यहां पर आपको हस्तशिल्प मूर्तियां हाथों के द्वारा बनी हुई मूर्तियां देख सकते हैं जिनको आप खरीद कर अपने घर ला सकते हैं इन पर होने वाला कुल खर्च ₹300 से लेकर ₹3000 तक हो सकता है
उदयपुर:
उदयपुर यह शहर अपनी प्रख्यात कलाकारी के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है यहां पर आपके हाथों से बनी हुई पेंटिंग्स और मिनिएचर आर्ट के लिए यह जगह बहुत प्रसिद्ध है यहां पर आप हाथ से बनी
हुई पेंटिंग खरीद सकते हैं और लोगों के लिए गिफ्ट में ले भी सकते हैं यहां पर खरीदारी के दौरान आपका खर्चा हो सकता है 1000 से लेकर ₹5000 तक की बीच का|राजस्थान में बने आभूषण यहां
के कपड़े यहां के सजावटी सामान आपको ₹200 से लेकर ₹2000 तक की बीच में भी मिल सकते हैं लेकिन यह सब निर्भर करता है आपके बजट पर इसलिए राजस्थान घूमने का खर्च हमारे बजट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है|
8-राजस्थान घूमने का कुल बजट
यदि आप अपने बजट के अनुसार राजस्थान की यात्रा करना चाहते हैं और आप एक बजट ट्रैवलर है और राजस्थान की 5 से 6 दिन तक की यात्रा करना चाहते हैं तो इस पर आपका कुल खर्च इस प्रकार से हो सकता है जो मैं आपको नीचे दिए गए माध्यम से समझा रहा हूं
ट्रांसपोर्ट:
जब भी आप राजस्थान में घूमने की यात्रा कर रहा प्लान बना रहे हैं और आप अपनी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से यात्रा करते हैं तो आपका जो बजट लग सकता है वह ₹2000 से लेकर ₹5000 तक के बीच का हो सकता है
रहने का खर्च:
राजस्थान में रहने का खर्चा भी आपका 2000 से लेकर ₹4000 तक के बीच में आ सकता है
खाने का खर्च:
खाने का खर्च भी आपका 1500 से लेकर ₹3500 तक के बीच का हो सकताहै
पर्यटन स्थलों और गतिविधियों का खर्च :
पर्यटक स्थलों पर घूमने का खर्चा भी वहां 2000 से लेकर ₹4000 तक के बीच का होसकता है कुल बजट आपका 18000 रुपये तक आ सकता है जो राजस्थान घूमने का खर्च को आपकी यात्रा और लाइफस्टाइल केआधार पर निर्भर करता है।
9-निष्कर्स
राजस्थान घूमने का खर्च को अगर हमको नियंत्रित और कंट्रोल करना है तो इसके लिए हमको सबसे पहले अपने घूमने के बजट प्लान को सही ढंग से बनाना होगा ताकि हमारा बजट उसी के अनुरूप रहे
जहां-जहां पर हम घूमना चाहते हो और हम उस जगह का अपने बजट के अनुरूप भरपूर आनंद ले सकें |
Nice
Pingback: जोधपुर में घूमने की जगह कौन-कौन सी है: मनोरंजन के स्थान
Amazing place