Table of Contents
Toggle1-पंगोट घूमने की जगहें परिचय
पंगोट उत्तराखंड का एक बहुत प्यारा सा और छोटा सा गांव जो नैनीताल के सुंदर सी पहाड़ियों के पीछे स्थित है यह जगह प्रकृति प्रेमियों और पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग की जगह मानी जाती है
नैनीताल से पंगोट की दूरी मात्र 15 किलोमीटर की है और यहां का सफर करना बहुत ही रोमांचक और मजेदार है घने जंगल ऊंची ऊंची पहाड़ियों के बीच से जब आप इस स्थान की यात्रा करते हैं
तो आप प्रकृति के अनमोल और कुदरत नजारो को देखते हुए आगे बढ़ते हैं नीला आसमान और ऊँचे ऊँचे पेड़ हमको कहते हैं आओ पंगोट की यात्रा का आनंद लो और पैंगोट घूमने की जगह हर पर्यटक
के दिल को सुकून पहुंचाती है|और हर पर्यटक इस शांत वातावरण में आना पसंद करता है इसलिए आपको पैंगोट के बारे में कुछ जानकारी देते हैं अपने इस ब्लॉक के माध्यम से
2-पंगोट की प्राकृतिक सुंदरता और महत्व
पंगोट नैनीताल जिले में एक छोटा सा गांव है जो अपनी खूबसूरती और पर्यटन के लिए काफी प्रसिद्ध है पंगोट घूमने की जगहें इस बारे में नैनीताल आने वाला हर पर्यटक पूछता है क्यों की यहाँ का
वातावरण काफी शांत और खूबसूरत है और यह जगह हिमालय की खूबसूरत तलहटी के नीचे बसी हुई है पंगोट के हरे भरे जंगल और ऊँचे ऊँचे पहाड़ साथ ही यहाँ पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के
दुर्लभ पक्षियों की प्रजातियां इस स्थान को बहुत ही ज्यादा खास बना देती है| पंगोट में जब आप जाते हैं और वहां की प्रकृति को देखते हैं तो आपको एक अलग प्रकार का एहसास होने लगता है
यहां लगे देवदार और ओक के वृक्ष इस स्थान की शोभा को चार-चाँद लगा देते हैं जब ठंडी ठंडी हवाएं चलती हैं तो उस दौरान पर्यटक पक्षियों की चहचहाअट को सुनते हैं तो वह मदहोश हो जाते
हैं और वहा का वातावरण उन्हें भा जाता है|पंगोट यह जगह पर्यावरण के हिसाब से बहुत सुकून देने वाली है और व्यर्थ की भागदौड़ की जिंदगी से नई ऊर्जा प्रदान करने वाली जगह है|
3-पंगोट में देखने और करने योग्य चीजें
पंगोट नैनीताल के नजदीक का एक खूबसूरत और प्यारा सा गांव है यह गांव अपनी सुंदरता और खूबसूरत हरियाली के लिए प्रसिद्ध है इस पंगोट गाव में काफी सुंदर-सुंदर पक्षियों का भी प्रवास
रहता है और यह स्थान किसी जन्नत से कम नहीं है एक बार अगर कोई पर्यटक यहाँ आता है तो उसका मन बार-बार इस पंगोट गांव को घूमने का करता है आईये आपको बताते हैं पंगोट घूमने
की जगह किस किस चीज के लिए फेमस है|पंगोट में अगर आप घूमते है तो बहुत सारी चीजो लुत्फ़ उठा सकते है:
पक्षी देखना :
पंगोट में बहुत से दुर्लभ प्रजाति के पक्षी आपको देखने को मिल सकते है जो आप की यात्रा को बेहतरीन यादगार अनुभव बना देते है|
जंगल सफारी और ट्रेकिंग:
पंगोट के जंगलों में और यहां के पहाड़ों पर आप ट्रैकिंग का अनुभव ले सकते हैं जो आपको एक यादगार पल से जोड़ता है जंगल सफारी के दौरान आप हिमालय के वन्य जीव जन्तुओ को बड़े ही
आराम से देख सकते है|जैसे कस्तूरी मृग,तेंदुआ और लोमड़ी को भी देख सकते हैं। ट्रैकिंग के समय पहाड़ो की हरयाली और पहाड़ो के सुंदर नज़ारे बड़े ही रोमांचित करते है।
फोटोग्राफी:
पंगोट जब भी पर्यटक आते हैं तो वह यहां के जंगल और पक्षियों की तस्वीर लेना नहीं भूलते हैं इसलिए फोटोग्राफी के शौकीन लोगो के लिए यह स्थान एक वरदान है और यहां से लोग फोटोग्राफी कर अपनी यादगार को तरोताजा करते हैं|
स्थानीय संस्कृति का अनुभव:
जब भी पर्यटक पंगोट के स्थानीय संस्कृति को देखते है तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है यही संस्कृति हर पर्यटक को स्थानीय लोगो के जीवन के करीब लाती है क्यों कि उनको यहां का रहन-सहन और
यहां की स्थानीय जीवन शैली काफी भा जाती है और प्रकृति के नजदीक जाकर हर व्यक्ति को जानने का मौका देती है| इसलिए पंगोट घूमने की जगहे इन सभी संस्कृतियो से गुलजार है|
4-पंगोट के नजदीक देखने की जगह
पंगोट के आसपास घूमने की बहुत सारी जगह है आएये आप को एक एक कर के बताते है की पंगोट घूमने की जगहें बहुत सारी है :
किलबरी वन्यजीव अभ्यारण्य:
पंगोट के पास ही स्थित है किलबरी जो वन्य जीव अभ्यारण के लिए नैनीताल की सबसे खास जगह है क्योंकि यहां पर सर्दियों में बर्फवारी के दौरान काफी ज्यादा सैलानी आते हैं यह जगह पंगोट से
मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां पर आपको घना जंगल और नए-नए पक्षियों की प्रजातियां आपको इस स्थान पर दिखाई देंगे यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है इसी कारण पंगोट घूमने
की जगहें में यह स्थान भी शामिल है जहां पर पर्यटक एक खास अनुभव और अपना यादगार समय बिताते हैं|
नैनीताल झील:
नैनीताल झील तो अपने आप मै सबसे प्रमुख झील है यह झील नैनीताल का दिल है जहा पर आकर हर पर्यटक यहाँ की वोटिंग का लुत्फ़ उठाना चाहता है।
स्नो व्यू पॉइंट:
यहां से आपको हिमालय का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है जिसको देखकर पर्यटक रोमांच से भर उठते हैं|
सातताल:
यह झील पंगोट के बहुत नजदीक है और प्राकृतिक रूप से बहुत सुंदर है|इस झील को भी देखने काफी पर्यटक आते है।ये सभी जगहे पंगोट घूमने की जगहें को वाकई शानदार बनाती है |
5-पंगोट में ठहरने और खाने की सुविधाएं
पंगोट में रहने और खाने पीने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। यहां हर समय होमस्टे और रिसॉर्ट भी उपलब्ध रहते हैं, जहां आप प्रकृति के नजदीक आराम से रह सकते हैं और स्थानीय भोजन का स्वाद
भी बड़े चाव से खा सकते हैं।जैसे आलू के गुटके रायता भट्ट की चुरकानी इत्यादी पंगोट में घूमने की जगह, यह स्थान केवल प्राकृतिक सुंदरता के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है, बल्कि शुद्ध हवा और स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन के लिए भी जाना जाता है।
6-पंगोट घूमने का सही समय और जरूरी टिप्स
अगर आपको पंगोट घूमना है तो इसका सबसे बढ़िया और सही समय है अक्टूबर से जून के बीच का क्यों कि इस दौरान मौसम एकदम सुहावना रहता है और यहां पर आपको पक्षियों का नजारा
देखते ही बनता है यह क्षेत्र शांति और स्वच्छ वातावरण के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है यात्रा के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए
- अपनी सुविधा के अनुसार आरामदायक कपड़े पहने
- ट्रैकिंग के दौरान अपने शूज और ट्रैकिंग के उपकरण साथ लेकर चले |
- दूरबीन और कैमरा को साथ में रखें ताकि आप वहा पर पक्षियों और हिमालय की सुंदरवादी को नजदीक से देख सके |
- लोकल गाइड की मदद जरूर ले जो की आपको पंगोट के क्षेत्र को घुमाने में मदद करे और पंगोट घूमने की जगहें अच्छी तरह से दिखा सके|
7-निष्कर्ष
नैनीताल को प्राकृतिक सौगात के रूप में पंगोट जैसा शांतिप्रिय पर्यटक स्थान प्राप्त हुआ है।अगर आप शांति और सुंदर पक्षियों के बीच मै अपना समय व्यतीत करना चाहते हो तो पंगोट से बेहतरीन जगह
और कोई नहीं है।पंगोट घूमने की जगहें बहुत अच्छी है अगर आप अपनी अगली यात्रा के बारे में विचार कर रहे है तो पंगोट आपके लिए एक अच्छा पर्यटन का स्थान हो सकता है जहा आपको सुकून और मस्ती दोनों का अनुभव प्राप्त होता है।
Good
Perfect and beautiful article 👍👍
Beautiful place 😻