न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग की दूरी: जानिए आसान मार्ग

Spread the love

1-परिचय न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग की दूरी

पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग दो ऐसे शहर है जो अपनी खूबसूरती और प्राकृतिक वातावरण और वहां की जलवायु के कारण बहुत ज्यादा मशहूर है पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी एक

न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग की दूरी
image credit-Photo by Indrajit Rana on Unsplash

मुख्य शहर है और रेलवे का सबसे बड़ा हब है वही आप दार्जिलिंग को देख सकते हैं जो अपने पहाड़ों की सुंदरता और चाय बागानों के खातिर बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है अगर आप इन दोनों जगह पर

जाने की सोचरहे हो और वहां की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले यह जानकारी लेनी होगी की न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग की दूरी कितनी है और आपको उसे दूरी को तय करने

में कितना समय लगेगाऔर कौन सा मार्ग हमारे लिए सबसे बेहतर रहेगा|आज ब्लॉक पोस्ट के माध्यम से आपको न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग की दूरी के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे और किस प्रकार

से आप यह दूरी तय कर सकते हैं चाहे सड़क मार्ग हो या ट्रेन मार्ग या हवाई मार्ग से अपनी यात्रा को आसान और सरल बना सकते हैं।

2-न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग की कुल दूरी

अगर आप देखे तो न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग की दूरी मात्र 68 किलोमीटर की है अगर विभिन्न रूटों के माध्यम से बात की जाए तो यह यात्रा अलग-अलग भी हो सकती है लेकिन सड़क मार्ग

सबसे सामान्य और बढ़िया तरीका है अगर आप ट्रेन और हवाई जहाज का उपयोग करना चाहते हैं तो यह भी एक बहुत अच्छा और सुंदर साधन है न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग की दूरी को कम करने के लिए|

3-सड़क मार्ग से यात्रा

सड़क मार्ग से अगर आप न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग की दूरी तय करना चाहते है तो यह एक सबसे आसान तरीका होगा क्योंकि सड़क मार्ग से जाते समय हमको बहुत सुंदर प्राकृतिक द्रश्य

road
image credit-Photo by Connor McSheffrey on Unsplash

दिखाई देते है| जिससे कि हम उस जगह की खूबसूरती को नेचुरल तरीके से देख सकते हैं यह यात्रा मार्ग NH27 और NH55 का रहता है जो हमको मात्र 3 से 4 घंटे में  वहा पंहुचा देता है|

सड़क मार्ग से जाते हुए आपको कुछ बातों का प्रमुख तरीके से ध्यान देना होता है:

सिलीगुड़ी:

सिलीगुड़ी यह एक सुंदर और खूबसूरत शहर है जो आपको न्यू जलपाईगुड़ी से जब आप दार्जिलिंग को जाते हैं उसके रास्ते में पड़ता है यह शहर काफी सुंदर और यहां की प्राकृतिक आभवा बहुत ही

खूबसूरत है काफी पर्यटक इस जगह भी घूमने के लिए यहां पर आते हैं यहां से आपको दार्जिलिंग जाने के लिए काफी सारे वाहन उपलब्ध रहते हैं जो पर्यटकों के लिए एक अच्छी सुविधा है।

मिरिक:

मिरिक झील ये भी एक खूबसूरत झील है जो आपको सफर के दौरान रास्ते में दिखाई देती है इस जगह भी काफी पर्यटक आते हैं और यहाँ की ख़ूबसूरती का आनंद लेते है|

4-रेल मार्ग से यात्रा

अगर आप ट्रेन से जाने की सोच रहे हैं तो आपको न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग की दूरी तक  करने के लिए जाने के लिए छोटी लाइन की ट्रेन का ही विकल्प चुनना होगा|जो दार्जिलिंग हिमालयन

toy train
image credit-Photo by Alistair on Unsplash

रेलवे की ट्रेन कहलाती है इस ट्रेन से यात्रा करते समय आपको एक अलग ही अनुभव प्राप्त होता है|इसको यहां पर टॉय ट्रेन के नाम से भी पुकारा जाता है इस ट्रेन से यात्रा करने के दौरान

आप खूबसूरत रास्ते सुंदर पहाड़ और झरनों का नजारा देखते हैं इन नजारों को देखने से एक अलग खूबसूरती का एहसास आपके मन में होता है इस यात्रा को करने में 7 से 8 घंटे का समय लग

जाता है लेकिन यह यात्रा किसी रोमांचक गतिविधि से कम नहीं होती है जिससे आपका अनुभव और ज्यादा बेहतरीन होता है|

5-हवाई मार्ग से यात्रा

हवाई यात्रा करने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर बागडोगरा (सिलीगुड़ी) हवाई अड्डा है।बागडोगरा से दार्जिलिंग तक जाने के लिए आप स्थानीय वाहनों (टैक्सी) का

प्रयोग भी कर सकते है।लेकिन हवाई मार्ग से यात्रा अधिक तेजी के साथ होती है आपको बागडोगरा से दार्जिलिंग तक सड़क यात्रा करनी पड़ती है, जो लगभग 3 से 4 घंटे का समय लेती है।

6-यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण बातें

मौसम का ध्यान रखें:

दार्जिलिंग का मौसम बहुत जल्दी अपना रंग बदलता है इसलिए अपनी यात्रा को करने से पहले मौसम की जानकारी लेना आवश्यक है।

सड़क यात्रा के लिए सावधानियाँ:

पहाड़ी इलाकों में जब भी आप यात्रा करते हैं तो गाड़ी चलाने के दौरान बहुत ज्यादा सावधानी बरते क्योंकि पहाड़ों के रास्ते अधिकतर कम चौड़े होते है   जिनसे की रास्तों में गाड़ियों के पास होने का

खतरा बना रहता है और पहाड़ों में चढ़ते वक्त गाड़ी की रफ्तार हमेशा धीमी रखें जो आपको एक अच्छी यात्रा का अनुभव प्रदान करती है|

स्थानीय परिवहन:

न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच आपको बहुत सारी टेंपो और छोटी टैक्सी यह सेवाएं उपलब्ध हो जाती हैं जो यात्री को एक स्थान से दूसरे स्थान पर छोड़ने का काम करती हैं|

पर्यटन स्थल:

दार्जिलिंग में दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, बटासिया लूप, और पंचेरेम जैसी कई प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।दार्जिलिंग में घूमने के बहुत सारे स्थान है जैसे कि दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे और बटासिया लूप जैसे

यह स्थानीय खूबसूरत पर्यटक स्थल है जहां पर काफी पर्यटक आते हैं और आनंद का अनुभव करते हैं|

5-हवाई मार्ग से यात्रा

न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग की दूरी को तय करना अपने आप में शानदार अनुभव है, चाहे आपसड़क, रेल या हवाई मार्ग से यात्रा करें।यदि आप के पास समय कम है तो आप हवाई मार्ग

का उपयोग भी कर सकते है अगर समय की कमी महसूस कर रहे हैं, तो हवाई मार्ग सबसे तेज़ विकल्प हो सकता है, जब की सड़क और रेल मार्ग से जाने का आनंद ही अलग आता है।

सही रास्ते का चयन करके आप यात्रा को और भी आसान बना सकते है|

1 thought on “न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग की दूरी: जानिए आसान मार्ग”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top