कसौली घूमने की जगह:प्राकृतिक सौंदर्य और शांति का आनंद

Spread the love

1-कसौली का परिचय: क्यों है खास यह

कसौली घूमने की जगह
image credit-Photo by Zonayed Ahmed on Unsplash

कसौली हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पड़ता है यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो की बहुत शांत और सुंदर है यहां का प्राकृतिक वातावरण और यहां की हरियाली प्रत्येक पर्यटक को अपनी

ओर आकर्षित करती है अंग्रेजों के जमाने से स्थापित यह शहर आज भी अपनी वास्तुकला और हरे भरे पेड़ों के लिए जाना जाता है यहां पर आपको देवदार और चीड के घने  वृक्ष दिखाई देंगे जो कसौली

की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं जो पर्यटक यहां पर शांति की तलाश में आना चाहते हैं उनके लिए यह स्थान एक स्वर्ग के समान है अगर कसौली घूमने की जगह की बात की जाए तो आपके

यहां पर बहुत सारे ऐसे घूमने के पॉइंट मिलेंगे जो आप अपने प्लान में शामिल कर सकते हैं जिनमें मंकी पॉइंट गिलबर्ट ट्रेल सनसेट पॉइंट और क्राइस्ट चर्च जैसे खूबसूरत पर्यटक स्थल शामिल है

कसौली का ठंडा और शांत वातावरण इसको एक आकर्षक स्थान बनाता है यह शहर प्रदूषण से पूरी तरह से मुक्त है यहां की साफ सुथरी सड़के और यहां का वातावरण हर पर्यटक को इस और खीच

कर के ले आता है| और इसको एक आदर्श पर्यटक स्थान बनाता है|

2-कसौली क्यों प्रसिद्ध है

हिमाचल प्रदेश का एक सुंदर और शांत हिल स्टेशन है कसौली जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है यहां का मौसम और यहां की आभवा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं कसौली में

घूमने की जगह की अगर बात की जाये तो यहां काफी ऐसे पर्यटक स्थल है जो देखने लायक है जैसे सनसेट पॉइंट,गिलबर्ट ट्रेल और मंकी पॉइंट जैसे स्थान शामिल है जो पर्यटकों को काफी ज्यादा

प्रभावित करते हैं कसौली में आपको अंग्रेजों के जमाने की झलक भी देखने को मिल जाती है क्योंकि उसे समय के काफी ऐतिहासिक बिल्डिंग व स्थान है जो उनके द्वारा बनाए गए थे जैसे कि यहां का

क्राइस्ट चर्च यह चर्च अपनी वास्तुकला के लिए आज भी प्रसिद्ध है|काफी पर्यटक तो इसको भी देखने आते है|यह बहुत ही शांत प्रिय जगह है अगर आप बाजार और सड़कों की तरफ देखें तो यहां भी

आपको एकदम सुकून और शांति नजर आती है यहां का मौसम पूरे वर्ष भर अच्छा रहता है और हर पर्यटक के लिए यहां किसी भी सीजन में यात्रा करना बढ़िया रहता है यदि आप सोच रहे हैं कि

कोई ऐसी जगह की तलाश हो जहां पर आपको शांति और प्रकृति के बीच में बैठने का मौका मिले तो कसौली घूमने की जगह आपके लिए बिल्कुल सही है यह अपने शांत और अनोखे माहौल के लिए बहुत प्रसिद्ध है |

3-क्या कसौली की यात्रा करना सुरक्षित है

कसौली हिमाचल प्रदेश में एक खूबसूरत और शांत पर्यटक स्थल है जहां हर कोई पर्यटक आना चाहता है यहां की सुंदरता औरऊँचे ऊँचे पहाड़ कसौली के लिए एक वरदान है जो हर समय

Kasauli
image credit-Photo by Lucas Hemingway on Unsplash

शांतिपूर्ण माहौल बनाते हैं कसौली घूमने की जगह उन पर्यटकों के लिए काफी उपयुक्त है जो शांति और सुकून की तलाश चाहते हैं यहां पर आपको हर पर्यटक के साथ स्थानीय लोगो द्वारा अच्छा

व्यवहार मिलेगा किसी भी प्रकार का अपराध इस शहर पर आपको नहीं दिखायी देगा|कसौली की सड़के पर्यटकों से गुलजार रहती हैं और हर समय पुलिस और प्रशासन सहायता के लिए उपलब्ध

रहते हैं जिससे पर्यटक को सुरक्षा का माहौल मिलता है हालांकि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण पर्यटकों को सतर्क भी रहना चाहिए खासकर गाड़ी चलाते वक्त बारिश के मौसम में और अपनी यात्राओं को

ऊंचाई वाले स्थान में करते समय कसौली घूमने की जगह आपके परिवार के साथ और बच्चों के साथ समय बिताने के लिए बहुत उपयुक्त है अगर आप कसौली आना चाहते हैं तो आने से पहले

यहां की जानकारी ले लें और  अपने साथ गर्म कपड़े,मोज़े,स्वेटर,ये जरूर रखें ताकि आपको यहां आने पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े जिससे कि आपकी यात्रा सुखद और मंगलमय हो|

4-कसौली में खाने-पीने की खास जगहें

कसौली घूमने की जगह यहां की प्राकृतिक खूबसूरती को देखना ही नहीं है बल्कि यहां के स्वाद को भी चखना बहुत जरूरी,है तभी आपके यहां के खाने-पीने की चीजों के बारे में पता चलेगा कसौली में

खाने पीने के लिए बहुत सारे स्थान है यहां पर कई प्रकार के छोटे-बड़े कैफे और स्ट्रीट फूड है जहां पर यात्री उन खानों का स्वाद ले सकता है और अपने अनुभव दूसरों के साथ शेयर करता है|

food
image credit-Photo by Angelo Pantazis on Unsplash

हैंगआउट बार और कैफे :

कसौली एक जाना माना स्थान है जहां हर पर्यटक आना चाहता है यहां पर आपको कॉफी पिज़्ज़ा और हिमाचल के सुंदर से व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं यहां का वातावरण बेहद शांत और सुकून देने

वाला है भोजन के साथ-साथ हल्का सा म्यूजिक आपके खाने के शौक को बहुत ज्यादा बढ़ा देता है यहां पर आप पेटीज कुकीज इन चीजों का भी आनंद ले सकते हैं जो कसौली की सबसे प्रसिद्ध

बेकरी है कसौली बेकरी में इन चीजों को बहुत ही पारंपरिक तरीकों से बनाया जाता है यहां पर मिलने वाली मसाला चाय जो बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है आपको सड़क के किनारे देखने को मिल जाएगी

ठन्डे वातावरण में गरमा गरम चाय और पकोड़े का आनंद लेना बेहद ही अलग अनुभव प्रदान करता है कसौली घूमने की जगह केवल शांति ही नहीं बल्कि इसको एक खानपान की दृष्टि से भी अनोखा टूरिस्ट प्लेस बनाता है|

5-दर्शनीय स्थान : प्रकृति और संस्कृति का मेल

मंकी प्वाइंट:

कसौली में एक बहुत अच्छा पर्यटक स्थल है जो देखने लायक जगह है यहां की खूबसूरती और यहां का प्राकृतिक वातावरण काफी सुंदर है इसकी चारों ओर फैली घाटिया आपको इस मंकी पॉइंट से

बहुत ही खूबसूरत दिखाई देते हैं मंकी पॉइंट से आपको पूरे शिमला और चंडीगढ़ शहर का नज़ारा साथ में बहने वाली सतलुज नजदीक नदी का प्रवाह बेहद खूबसूरत  दिखाई देता है जो हर पर्यटक

के लिए बड़ा ही अद्भुत रोमांच है मंकी पॉइंट की मान्यता है कि यह जगह भगवान हनुमान जी से भी जुड़ा हुआ है माना जाता है कि जब हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने जा रहे थे तो उन्होंने इस स्थान

पर अपना पाव विश्राम के लिए रखा|तब से इस स्थान की मान्यता और भी बड़ गयी|मंकी पॉइंट शांति और सुकून के लिए पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन स्थान है चारों ओर फैली हरियाली इसे कसौली

घूमने की जगह मैं सबसे प्रमुख बनती है यहां पर काफी बंदर हैं इसलिए पर्यटकों को अपने सामान की सुरक्षा भी  स्वयं करनी होती है और ध्यान देना होता है बंदरों से किस तरह से बचा जाए|

सनसेट पॉइंट:

सनसेट पॉइंट यह भी कसौली का एक बेहद ही खूबसूरत स्थान है जहां पर पर्यटक शाम के समय सूर्यास्त का नजारा देखने आते हैं और जब सूर्य की सुनहरी किरणें घाटियों पर पड़ती हैं तो पर्यटक

काफी मंत्र मुग्ध हो जाते हैं यहां पर आने वाला हर एक पर्यटक इस मनोरंजन दृश्य का भागीदार जरूर बनता है साथ ही इस पॉइंट पर आने के लिए वह उत्सुक रहता है खासकर अगर आप गर्मी के

मौसम में इस स्थान की ओर आए तो यह नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है यह कसौली घूमने की जगह में सबसे उत्तम स्थान माना जाता है|

गिल्बर्ट ट्रेल:

गिल्बर्ट ट्रेल: यह एक ट्रैकिंग मार्ग है जो कसौली में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है काफी पर्यटक यहां पर आकार एडवेंचर्स के काम को अंजाम देते हैं यह स्थान कसौली बाजार से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी

Gilbert trail
image credit-Photo by Ankit Mishra on Unsplash

पर है इस ट्रैक की शुरुआत मंकी पॉइंट से होती है गिल्बर्ट ट्रेल के नाम पर यह स्थान रखा गया है क्योंकि ट्रेल एक ब्रिटिश अधिकारी थे उन्ही के नाम पर इस रास्ते की खोज की गई थी इस रास्ते में

चलते हुए आपको घने जंगल पेड़ पौधे और देवदार के पेड़ दिखाई देते हैं जब आप ट्रैक के बीच से होकर गुजरते हैं तो जंगल में चिड़ियों की चहचहाअट  सुनाई देती है जो तन मन को ताजगी से भर

देती है| गिल्बर्ट ट्रेल का अनुभव हमको शारीरिक रूप से ही फिट नहीं करता है बल्कि चलते चलते मानसिक शांति और आत्मा को भी तृप्त कर देता है।यह कसौली घूमने की जगह में ट्रैकिंग के शौक रखने वालो के लिए बेहतरीन स्थान है।

6-कसौली जाने का सही समय और यात्रा टिप्स

कसौली घूमने का अपना एक अलग ही अनुभव है जो आपको हर मौसम में अलग-अलग मिलता है कसौली घूमने का सबसे बढ़िया समय मार्च से जून और उधर सर्दियों के मौसम में सितंबर से नवंबर

के बीच का समय होता है जो आपके लिए बहुत ही बेहतरीन रहता है क्योंकि उस समय यात्रा करना हर तरह से सुविधाजनक रहता है मौसम भी सुहावना बना रहता है प्राकृतिक सौंदर्य अपने चरम

सीमा पर रहता है और खूबसूरती निखर कर आ जाती है और गर्मियों में भी तापमान नार्मल रहता है साथ ही सर्दियों में आपको बर्फबारी का आनंद देखने का मौका मिलता है जो प्रत्येक पर्यटक के

लिए अनोखा और आकर्षक होता है यात्रा के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है गर्म कपड़े अपने साथ जरूर रखें क्योंकि ठंडा कितना हो यह आपको भी नहीं पता है

इसलिए लंबी यात्रा पर जाने के लिए आप अपने साथ सारी चीजों की पैकिंग पहले से ही करके रख ले साथ में पानी की बोतल दवाइयां यह सारी चीज अपने साथ अवश्य रखें कसौली घूमने की जगह

और यहां का शांत वातावरण का आनंद लेने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा पैदल चले जिससे यहाँ के स्थानों की  जानकारी लेने में आप को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो| जो आपके लिए एक अनोखा और बिल्कुल नया माहौल प्रदान करता है|

7-निष्कर्स

कसौली घूमने की जगह यहां का शांत वातावरण है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं यह स्थान आध्यात्मिकता और संस्कृति का मिला-जुला केंद्र है कसौली में आने का सबसे अच्छा समय

मार्च से जून और सितंबर से नवंबर के बीच का रहता है क्योंकि उस दौरान मौसम काफी सुहावना रहता है जो प्रत्येक परिवार के लिए ट्रैवल करने योग्य समय भी रहता है परिवार के साथ यात्रा

करना आपको एक बड़ा ही सुकून का अनुभव प्राप्त करता है लेकिन यात्रा करने से पहले आपको इस स्थान के बारे में थोड़ा जानकारी भी जुटानी चाहिए और यात्रा में आने के लिए आपको गर्म कपड़े

सही जूते,मोज़े और दवाइयां अपने साथ लेकर चलनी चाहिए कुल मिलाकर हमारा तात्पर्य यह है कि कसौली एक बहुत ही खूबसूरत और छोटा सा हिल स्टेशन है जो प्रकृति प्रेमियों के लिए एक वरदान

है यहां की शांत वादियों में आप अपना समय व्यतीत कर सकते हैं और कुछ पल सुकून के यहां बिता सकते हैं जो कसौली घूमने की जगह को और भी खूबसूरत बना देते है |

2 thoughts on “कसौली घूमने की जगह:प्राकृतिक सौंदर्य और शांति का आनंद”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top