दार्जिलिंग घूमने का खर्च: बजट ट्रैवलर्स के लिए पूरी गाइड

Spread the love

1-दार्जिलिंग क्यों है बजट ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट

दार्जिलिंग की प्राकृतिक सुंदरता और यहां की ठंडी जलवायु पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है यहाँ पर आप कम बजट में भी अच्छी यात्रा कर सकते है जो यात्री यात्रा करना चाहते हैं उनके लिए यह एक

दार्जिलिंग घूमने का खर्च
image credit-Photo by rupixen on Unsplash

परफेक्ट जगह है इसलिए आप यहां पर कम बजट में भी बहुत अच्छा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं दार्जिलिंग घूमने का खर्च को अगर आपको नियंत्रण में रखना है तो यहां पर कई किफायती होटल

और होमस्टे आप ले सकते हैं जो 500 से 1500 प्रति रात्रि तक के बीच में आपको मिल जाते हैं भोजन में आपके यहां पर थूकपा मोमोज और बहुत सारी स्वादिष्ट चीजे खाने को मिल जाती हैं जो

कि आपके बजट के अनुकूल भी रहती है और जिस पर आपको अधिक खर्च भी नहीं करना पड़ता है रही बात दार्जिलिंग के अंदर यात्रा करने की तो आप यहां पर बस ट्रेन और शेयरिंग वाली टैक्सियां

ले सकते है जो आपके बजट को और भी अनुकूल बना देती है यहां के प्रसिद्ध घूमने वाले स्थानों में टाइगर हिल बतासिया लूप और यहां के चाय बागान है इन जगहों पर आप कम शुल्क मै भी अच्छी

तरह से घूम सकते हैं इनका शुल्क नामात्र के बराबर रहता है दार्जिलिंग का शांत और खूबसूरत वातावरण प्रत्येक यात्री को इस दार्जिलिंग की ओर आकर्षित करता है इसलिए हमारा यह कहना है

की दार्जिलिंग घूमने का खर्च हर किसी पर्यटक के अपने बजट के अनुरूप होना चाहिए| तभी वह वहा पर खुलकर प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकता है |

2-दार्जिलिंग पहुंचने का खर्च: यात्रा के सस्ते विकल्प

अगर आपको दार्जिलिंग पहुंचना है तो इसके कई सारे सस्ते विकल्प भी मौजूद हैं जो आपकी यात्रा खर्च को बहुत कम कर देते हैं यदि ट्रेन से आप यात्रा करना चाहते हैं तो आपको न्यू जलपाईगुड़ी

(NJP) रेलवे स्टेशन तक अपनी यात्रा की बुकिंग करनी होगी उसके बाद आप न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन तक पहुंचते हैं क्योंकि यह स्टेशन दार्जिलिंग का सबसे नजदीकी रेलवे  स्टेशन है इस जगह से आप

छोटी टैक्सियां शेयरिंग के रूप में लेकर भी बड़ी ही आसानी से दार्जिलिंग पहुंच सकते है| यहां पर से आपको बस और अन्य साधन दार्जिलिंग के लिए मिल जाते हैं शेयरिंग टैक्सी का किराया डेढ़ सौ से

₹300 के बीच में होता है जो दार्जिलिंग घूमने का खर्च को कम करने में आपकी मदद करता है|

3-दार्जिलिंग घूमने में कितना पैसा लगेगा?

दार्जिलिंग घूमने का खर्च यह सब आपके बजट पर और आप कहां रुकते है यह उन जगहों पर भी निर्भर करता है अगर आपका बजट लिमिटेड है तो आप दार्जिलिंग की यात्रा तीन-चार दिन के लिए

कर सकते हैं जिस पर प्रति व्यक्ति 7000 से 12000 के बीच का खर्चा आता है|

ट्रांसपोर्ट:

अगर आप ट्रेन से न्यू जलपाईगुड़ी तक चले जाते है तो वहा से दार्जिलिंग पहुंचना और भी आसान हो जाता है जिसका किराया आपको 1000 से ₹2500 के बीच का होता है NJP से दार्जिलिंग तक की

आपको टैक्सी भी मिलती है जिसमें आप शेयरिंग कर सकते हैं उसका किराया 200 से ₹300 प्रति व्यक्ति हो सकता है|

रहना:

अगर आपको यहां के होटलों और होमस्टे में रुकना है तो उनकी कीमत ₹800 से ₹1500 प्रति रात्रि का होता है|

खाना:

स्ट्रीट फ़ूड अगर आप लोकल में खाते है और भोजन आप रेस्टोरेंट में करते है तो वह खर्चा लगभग 300 से 500 तक के बीच का हो सकता है |

दर्शनीय स्थल:

अगर आप दार्जिलिंग के कुछ प्रसिद्ध स्थानो पर घूमना चाहते हैं तो उनमें टाइगर हिल बतासिया लूप और यहां के खूबसूरत चाय बागान शामिल है जहां पर आपको बहुत कम फीस देनी होती है और

आप वहा पर प्रवेश कर इन खूबसूरत स्थानों को बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं अगर आप कुछ बढ़िया हाई-फाई तरीके से यहां पर घूमना चाहते हैं तो उसका खर्च आपका 15000 से ₹20000

तक के बीच में हो सकता है सही प्लानिंग आपके दार्जिलिंग घूमने का खर्च को बहुत कम कर देती है जिससे आप इस खूबसूरत हिल स्टेशन का आप जमकर लुत्फ उठा सकते हैं|

4-दार्जिलिंग कब नहीं जाना है

दार्जिलिंग अपनी वास्तविक सुंदरता और मनोहारी दृश्यो के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है लेकिन साल के कुछ समय हमारे इस तरह के होते हैं कि हमको अपने यात्रा कार्यक्रमों को निरस्त करना पड़ता है

दार्जिलिंग घूमने का खर्च मानसून के दौरान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि बारिश और खराब सड़कों के कारण रास्तो के टूटने का भय बना रहता है दूसरा कब भूस्खलन हो जाए इस बात की

परेशानी हमेशा बनी हुई रहती है जिससे ट्रांसपोर्टेशन का खर्च और भी दुगना हो जाता है और हम बहुत सारी सुविधाओं से वंचित हो जाते हैं दिसंबर और जनवरी का महीना वैसे तो बहुत अच्छा है

लेकिन ठंड इतनी ज्यादा होता है कि हो सकता है आप ज्यादा ठंड भी बर्दाश्त नहीं कर पाए इसलिए यह भी असुविधा का एक समय आपके लिए हो सकता है हर व्यक्ति का अपने-अपने शरीर के

अनुसार जगह को चुनना होता है क्योंकि ठण्ड के दौरान होटल में हीटर या जिससे कि हमारे शरीर का तापमान अच्छा रहे उसके लिए हमको अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ सकता है यह भी दार्जिलिंग

घूमने का खर्च को और ज्यादा बढ़ा देता है इसलिए मानसून और ज्यादा ठंड होने पर हमको ऐसे स्थान पर घूमने से बचना चाहिए लेकिन यह हर पर्यटक का अपना अपना निर्णय होता है कि वह

क्या करें और क्या ना करें इसलिए सही मौसम की जानकारी पहले से अपने पास जुटा कर रखनी चाहिए ताकि आपकी यात्रा मंगलमय हो सके|

 

5-दार्जिलिंग के दर्शनीय स्थल: बजट में घूमने के टिप्स

दार्जिलिंग अपने प्राकृतिक और खूबसूरत वादियों के लिए अत्यंत प्रसिद्ध है यह स्थान बजट यात्रा करने वालों के लिए एक वरदान है क्योंकि सही प्लानिंग और सही टाइमिंग का होना दार्जिलिंग घूमने

का खर्च को बहुत कम कर देता है जिससे आप इस स्थान पर घूम कर यहां के सुंदर नजारों का एन्जॉय कर सकते हो|आईये आपको बताते हैं यहां के कुछ घूमने वाले स्थानों के बारे में |

टाइगर हिल:

टाइगर हिल दार्जिलिंग का एक बहुत ज्यादा सुंदर व प्राकृतिक स्थान है काफी पर्यटक यहां पर आते हैं और यहाँ की खूबसूरती को निहारते है यहां से सूर्योदय का नजारा अलग ही दिखायी देता है

इसकी ऊंचाई 8442 फीट की है आप यहां से कंचनजंगा पर्वत की सुंदर चोटियों का नजारा भी देख सकते हैं अगर मौसम साफ रहा तो आप यहां से माउंट एवरेस्ट भी देख सकते हैं टाइगर हिल

दार्जिलिंग से मात्र 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां पर पहुंचने के लिए आपको जीप या टैक्सी का सहारा लेना पड़ता है सूर्योदय के समय काफी पर्यटक यहां पर यात्रा करते हैं और यहां के अद्भुत नजारों से अभिभूत होते हैं|

बतासिया लूप:

बतासिया लूप दार्जिलिंग का एक खूबसूरत पर्यटक का स्थल है यह जगह दार्जिलिंग रेलवे की कहलाती है यह जगह अनोखी रेल संरचना के लिए काफी मशहूर है जो टॉय ट्रेन के लिए अनोखा

मोड़ है यहाँ पर ट्रेन 360 डिग्री तक घूम जाती है जिससे इसका नजारा अलग ही दिखाई देता है यह जगह दार्जिलिंग से 5 किलोमीटर की दूरी पर है बतासिया लूप में एक गार्डन और वॉर मेमोरियल भी

बना हुआ है जिसे गोरखा सैनिक की स्मृति में बनवाया गया  आप यहां से कंचनजंगा और दार्जिलिंग की घाटियों का सुंदर नजारा देख सकते हैं और प्रकृति का आनंद ले सकते हैं यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक और बहुत खास है|

6-दार्जिलिंग में शॉपिंग का खर्च: क्या खरीदें और कहाँ से खरीदें

दार्जिलिंग केवल अपनी सुंदरता के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है बल्कि यहां की वादियाँ और शांत वातावरण भी प्रत्येक पर्यटक को अपनी ओर खींच लाता है अगर आप दार्जिलिंग में शॉपिंग करना

चाहते हैं और दार्जिलिंग घूमने का खर्च को बहुत कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आप यहां के लोकल बाजारों से खरीदारी करें जिससे कि आपको यहां पर हर चीज सही दामो पर उपलब्ध हो

जाती है क्योंकि यहां पर अधिकतर हाथ से बने हुए सामान और हैंडीक्राफ्ट वूलन शॉल जैकेट लकड़ी की मूर्तियां पेंटिंग्स यह सब चीज आपको देखने को और खरीदने को मिल जाती है यहां पर आप

अपने घर के लिए ऑर्गेनिक टी और फ्लेवर्ड चाय भी खरीद सकते हैं जो कि आपके बजट को सही अनुपात में रखते हैं दार्जिलिंग की सबसे प्रसिद्ध जो चीज है वह है यहां की चाय उसको अपने साथ ले जाना ना भूले|

7-दार्जिलिंग कितने दिन में घूम सकते हैं

अगर आप दार्जिलिंग घूमना चाहते हैं तो आपको तीन से पांच दिन का समय लग सकता है क्योंकि दार्जिलिंग में कुछ चीज हैं जहां पर आप प्राकृतिक रूप से आनंद ले सकते है| जैसे कि यहां

travel
image credit-Photo by Vitolda Klein on Unsplash

का टाइगर हिल यहां पर सूर्योदय का नजारा आप बेहतरीन ढंग से देख सकते हैं बतासिया लूप और दार्जिलिंग के चाय बागान जो कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है यहां पर हिमालय माउंटेन इंस्टीट्यूट भी है

जहां आप जा सकते हैं और वहां का अनुभव भी ले सकते हैं रॉक गार्डन,मिरिक झील इन जगहों की भी यात्रा आप अपने समय के अनुसार इन स्थानों पर जा सकते है|अगर आपके पास समय और रहता

है तो आप कलिम्पोंग या कुरसेओंग जैसी जगह का भी आनंद ले सकते हैं कुल मिलाकर दार्जिलिंग घूमने का खर्च और जो समय आपको मिलता है आप अपने बजट के अनुसार और अपनी रुचियां को ध्यान में रखते हुए उन स्थान का भ्रमण कर सकते हैं|

8-निष्कर्स

दार्जिलिंग एक ऐसी खूबसूरत जगह है जहां पर यात्री को तीन से पांच दिन का समय लग ही जाता है क्योंकि वह वहां जाकर चाय के खूबसूरत बागानों और टाइगर हिल जैसे प्रसिद्ध स्थान को देखना

नहीं भूल पाता है दार्जिलिंग की खूबसूरती वहां की चाय है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है अपनी यात्रा और अपने बजट को सही जगह पर नियंत्रित कर दार्जिलिंग घूमने का खर्च को आप शानदार बना

सकते हैं चाहे सर्दियों के नजारे हो या बर्फीले मौसम की ताजगी हो प्रकृति के लुत्फ उठाने का आनंद कुछ अलग ही होता है दार्जिलिंग हर मौसम के लिए बेहतरीन और आदर्श गंतव्य स्थान है बस

आप अपना बजट और अपनी सही योजना का प्लान बना कर घूमने के लिए निकले|

2 thoughts on “दार्जिलिंग घूमने का खर्च: बजट ट्रैवलर्स के लिए पूरी गाइड”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top