Table of Contents
Toggle1-डलहौजी में बर्फ कब पड़ती है – परिचय
डलहौजी, हिमाचल प्रदेश, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ठंडी हवाओं और बर्फीली पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है।यदि आप बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए एक आदर्श स्थान
है।अगर आप भी सोच रहे हैं कि डलहौजी में बर्फ कब पड़ती है तो हम अपने ब्लॉग के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देंगे।डलहौजी में बर्फ कब पड़ती है यह प्रश्न पर्यटकों के लिए अति महत्वपूर्ण
है जो बर्फबारी का अनुभव कैसा होता है उसको देखने के लिए यहाँ आने का विचार कर रहे हैं।डलहौजी का मौसम हर समय बहुत आकर्षक व सुंदर रहता है, लेकिन बर्फबारी सिर्फ सर्दियों के
मौसम में ही होती है। इस क्षेत्र में बर्फबारी होने का सबसे बढ़िया समय दिसंबर से फरवरी के बीच का होता है।
2-डलहौजी में बर्फबारी का मौसम: दिसंबर से फरवरी
डलहौजी में बर्फ कब पड़ती है इसका सबसे बढ़िया उत्तर है दिसंबर से फरवरी के बीच का समय बर्फ गिरने का उत्तम समय है। उस समय, पूरा डलहौजी बर्फ की चादर से ढक जाता है,जो इस स्थान
को स्वर्ग से भी खूबसूरत बना देता है।बर्फबारी के मामले में जनवरी का महीना सबसे विशिष्ट है।बर्फबारी होने का ये पीक सीजन होता है, जब बहुत से पर्यटक यहाँ बर्फ का आनंद लेने के लिए आते हैं।
3-बर्फबारी का समय
डलहौजी में बर्फ कब पड़ती है इस बात को अगर आपको जानना है तो आपको जनवरी और फरवरी में इस जगह की यात्रा करनी चाहिए हालांकि कुछ स्थानों में दिसंबर में बर्फबारी शुरू हो जाती है
लेकिन जो सबसे बढ़िया महीना रहता है वह जनवरी और फरवरी के होते हैं उस समय बर्फ सबसे तेजी के साथ गिरती है जिससे की पूरा डलहौजी का तापमान भी बहुत नीचे चला जाता है और बर्फ
की मोटी परत जम जाती है और चारो और का नज़ारा बड़ा ही खूबसूरत दिखायी देता है| जो देखने में आपको किस जादुई संसार से कम नहीं दिखायी देता है| जिसको देखकर पर्यटक खुशी से फूले नहीं समाते हैं|
4-बर्फबारी के कारण डलहौजी का दृश्य कैसा होता है
डलहौजी में बर्फ कब पड़ती है इस सवाल का जवाब अक्सर हर कोई पर्यटक जानना चाहता है और वह ख्याल उनके मन में बार-बार आता है बात डलहौजी की हो या शिमला की यह ऐसी जगह है
जहां पर बर्फ गिरने का इंतजार हर पर्यटक करता है यह बर्फ गिरना उसे कहानी की तरह लगता है जैसे बचपन में हमारी दादी हमको लोरी सुनाते हुए कहती थी एक बार वहां पर बर्फ पड़ी और फिर
वहां पर एक परी आई इस तरह पर्यटक इस उम्मीद में रहते हैं कि यह बर्फ कब गिरती है और कब हम इसका नजारा देखेंगे चारों ओर से डलहौजी में जब सफेद बर्फ की चादर गिर जाती है तो
नजारा एक अलग सा दिखाई देता है जो हर पर्यटक को इस सफ़ेद ख़ूबसूरती को देखने के लिए मजबूर करता है कि वास्तव में यह कैसी जगह है और कैसी यहां की खूबसूरती है यहां के लोग
कितने अच्छे हैं जो ऐसी जगह पर रहते हैं और इस बर्फ का एहसास करते हैं डलहौजी में जनवरी और फरवरी के दौरान आपको बर्फ देखने को मिल जाती है जो की एक अच्छा समय है पर्यटकों के लिए|
5. डलहौजी में बर्फ कब पड़ती है – प्रभाव पर्यटकों पर
डलहौजी में बर्फ कब पड़ती है यह प्रश्न सिर्फ यात्रियों से ही नहीं है बल्कि हर किसी पर्यटक से है जो उनकी यात्रा को अनुभव के आधार पर बेहतरीन बनाता है|डलहौजी में बर्फ गिरने के दौरान यहां
का जो पर्यटक उद्योग है वह काफी फल फूल जाता है जिससे कि यहां पर काफी पर्यटक आते हैं और उनको इस जगह पर घूमने में बड़ा मजा आता है बर्फ में घूमने के दौरान काफी पर्यटक स्कीइंग
का और स्नोबोर्डिंग का मजा लेते हैं क्योंकि अगर पर्यटक इन चीजों का मजा लेना चाहते हैं तो उनको यह जानकारी जरूर रखनी होगी कि डलहौजी में बर्फ कब पड़ती है अगर वह इस बात की जानकारी रखते हैं तो इन पीक सीजन का आनंद वह उठा सकते हैं|
6-डलहौजी में बर्फ कब पड़ती है – यात्रा की तैयारी के लिए क्या करें
जब भी कुछ पर्यटक सवाल पूछते हैं कि डलहौजी में बर्फ कब पड़ती है तो आपको यह भी जानना बहुत जरूरी है कि जब डलहौजी में बर्फ गिरती है तो आपको अपनी सही तैयारी के साथ उस जगह
की यात्रा करनी चाहिए क्योंकि जब बर्फ गिरती है उस वक्त का मौसम और तापमान बहुत नीचे चला जाता है जिससे बहुत ज्यादा सर्दी और काफी ठंड बढ़ जाती है इसलिए आप जाने से पहले अपने
पास गर्म कपड़े स्वेटर जूते मोज़े इत्यादि यह सामान अवश्य लेकर चले जिससे कि आपको बर्फवारी के दौरान वहां पहुँचने पर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े|
7-बर्फबारी के दौरान डलहौजी की प्रमुख आकर्षण स्थल
डलहौजी में बर्फ कब पड़ती है काफी लोग इस जानकारी को प्राप्त करने के बाद यहां पर आते हैं और इस जगह का भरपूर आनंद लेते हैं यहां के बहुत सारे आकर्षक और पर्यटक स्थल है जहां पर
लोग जाना पसंद करते हैं जिसमें कलाटू और धलुहट की खूबसूरत पहाड़ियां हैं यहां की कांगड़ा वैली और मिनी स्वीटजरलैंड यह खूबसूरत जगह शामिल है जब बर्फ गिरती है तो यहां का नजारा बड़ा ही
अनोखा और सुंदर दिखाई देता है डलहौजी के पास में ही स्थित है खजियार हिल स्टेशन जो की बहुत लोकप्रिय और खूबसूरत पर्यटक स्थल है बर्फबारी के दौरान आप इस जगह को कभी जमकर लुत्फ उठा सकते हैं|
8-डलहौजी में बर्फ कब पड़ती है
अन्य मौसम का प्रभावडलहौजी में बर्फ कब पड़ती है इस यह सवाल सिर्फ सर्दी के मौसम में ही लोग ज्यादा पूछते है क्योंकि बर्फ गिरने का समय ही सर्दी का मौसम होता है डलहौजी के खूबसूरत
और प्राकृतिक नज़ारे जो हर पर्यटक को अपनी और खीच लाते हैं यहाँ का मौसम पूरे वर्ष भर सुहावना रहता है जो पर्यटकों को अपनी खूबसूरती का अहसास कराता रहता है और साथ ही यहां के सुंदर शांत पहाड़ियों के दर्शन करने मात्र से ही रोम रोम खिल उठता है |
9. डलहौजी में बर्फबारी का अनुभव – क्या करें और क्या न करें
डलहौजी में बर्फ कब पड़ती है इस बात का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा लेकिन बर्फ गिरने के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए सर्वप्रथम आपको बर्फ में
यात्रा करते समय फिसलने का डर रहता है इसलिए बर्फ में यात्रा करने के दौरान अपने जूते सही तरीके के पहनना चाहिए और लंबी ट्रैकिंग पर ना जाएं क्योंकि रास्तों में बर्फ के कारण फिसलन
हो सकती है जिससे कि आप किसी दुर्घटना का शिकार ना हो यदि आप स्कीइंग या स्नोबोर्डिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो अपने साथ ट्रेनर को जरूर ले जो कि आपको सही रास्ता बताएगा|
10-निष्कर्ष
डलहौजी में बर्फ कब पड़ती है यह सवाल सभी पर्यटन के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि अधिकांश लोग इस स्थान पर आकर बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं और कई लोग डलहौजी जाने
के बारे में भी विचार करते हैं यहां पर आने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से फरवरी के बीच का होता है क्योंकि इस दौरन डलहौजी का नजारा ही कुछ अलग दिखाई देता है जो आपकी यात्रा को बड़ा ही मजेदार बनाती है|