चंबा का मौसम:साल भर के लिए यात्रा गाइड

Spread the love

परिचय :

चंबा का मौसम बहुत ही खूबसूरत है चंबा हिमाचल का एक खूबसूरत और छोटा सा हिल स्टेशन है जो अपनी खूबसूरती और प्राकृतिक वातावरण के लिए काफी ज्यादा मशहूर है काफी पर्यटक यहां पर

चंबा का मौसम
Image credit-Photo by Jiten Sharma on Unsplash

आते हैं और घूमने का अच्छा अनुभव लेते हैं आज हम आपको अपने इस ब्लॉक में चंबा के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे ताकि आपकी यात्रा शुभ और मंगल मय हो|

1.चंबा का मौसम

चंबा का मौसम पूरे वर्ष भर बदलता रहता है क्योंकि यहां पर सर्दियों में बहुत ज्यादा ठंड होती है और वही सर्दियों में बर्फ ज्यादा गिरती है जिससे ठंडा काफी ज्यादा होता है वहीं गर्मियों में आपको

थोड़ा बहुत गर्मी का एहसास होगा लेकिन मौसम बहुत सुहावना रहता है लेकिन जब मानसून आता है तो चंबा पूरी तरह से हरियाली से ढक जाता है और पर्यटक उस हरियाली का आनंद लेने के लिए

यहां पर आ जाते हैं इसलिए चंबा का मौसम पूरे साल भर खूबसूरत रहता है अपने-अपने मौसमों के हिसाब से|

2.चंबा में मौसम (मार्च से जून)

गर्मियों के समय में चंबा का मौसम काफी सुहावना और खूबसूरत रहता है जबकि तापमान 15 डिग्री सेंटीग्रेड से 30 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच में रहता है यह समय पर्यटकों के चंबा घूमने का सबसे

whether chamba
image credit-Photo by prabin basnet on Unsplash

बेहतरीन समय होता है इस दौरान आप खजियार चंबा का म्यूजियम और कमेरा झील जैसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों का आनंद ले सकते हैं गर्मियों में आपको ठंडी हवाओं के साथ खूबसूरत मौसम का

आनंद देखने को भी मिलेगा जिससे हर एक पर्यटक की गर्मियों की छुट्टियां बहुत ही शानदार यहां पर व्यतीत होगी

3.चंबा में मानसून(जुलाई से सितंबर)

चंबा का मौसम मानसून के दौरान काफी ठंडा रहता है और चारों ओर काफी हरियाली बिखरी रहती है और तापमान भी 18 डिग्री सेंटीग्रेड से 25 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहता है हालांकि काफी लोग यहां

पर ट्रैकिंग के लिए आते हैं लेकिन यह समय ट्रैकिंग के लिए उचित नहीं है लेकिन यह मौसम प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम भी नहीं है क्योंकि इस समय बरसात होने के कारण नदियां नाले

अपने उफान पर रहते हैं जिससे कि पहाड़ों के गिरने और चट्टानों के टूटने का भई बना रहता है इसलिए ऐसे मौसम में थोड़ा यात्रा करने से हमको बचना चाहिए और पूरी तरह से सावधानी बरतनी चाहिए

4.चंबा में सर्दियों का मौसम (अक्टूबर से फरवरी)

सर्दियों में चंबा का मौसम बर्फ पढ़ने के कारण यहां की प्राकृतिक खूबसूरती पूरी तरह से ढक जाती है और ठंडी ठंडी हवाएं चलने लगती है जिसको देखकर भी पर्यटक काफी उत्साहित होते हैं और

बर्फ गिरने का नजारा देखकर काफी प्रसन्न होते है और उस समय यहा का तापमान भी जीरो डिग्री सेंटीग्रेड से 10 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच हो जाता है बर्फबारी होने के कारण पर्यटकों के लिए यह

समय बहुत ही बेहतरीन हो जाता है पर्यटक यहाँ पर स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक त्यौहारों का भी अनुभव ले सकते हैं जो आपको इस चंबा की सांस्कृतिक धरोहरों की ऐतिहासिकता को प्रदर्शित करता है।

5.चंबा के मौसम के अनुसार कपड़ों का चयन

चंबा का मौसम वैसे तो काफी खूबसूरत रहता है लेकिन पहाड़ी इलाका होने के कारण कब मौसम परिवर्तित हो जाए इसका कुछ भी कहना संभव नहीं है इसलिए जब भी आप यात्रा करें अपने साथ अपने सही कपड़ों का चयन जरूर करे ।

गर्मियों में: गर्मियों की यात्रा के दौरान आपको अपने पास सन क्रीम और सनग्लासेस,लाइट कपड़े अपने साथ जरूर रखें ।

सर्दियों में: सर्दियों के दौरान आपको गर्म कपड़े रखना अति आवश्यक है जैसे दस्ताने,गर्म मोज़े और स्वेटर जैकेट इत्यादी।

sweter
image credit-Photo by Tamara Bellis on Unsplash

मानसून में: मानसून के दौरान रेनकोट,छतरी,और वाटरप्रूफ जूते अपने पास अवश्य रखें जिससे कि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े ।

6.चंबा के मौसम में यात्रा के टिप्स

बेहतर योजना बनाएं: चंबा का मौसम वैसे तो बड़ा ही खूबसूरत है लेकिन कब मौसम बदल जाए यह कहना बहुत ही मुश्किल रहता है इसलिए सफर पर निकलने से पहले मौसम की जानकारी को जरूर प्राप्त करल ले।

सही समय चुनें: अगर आप चंबा में बर्फ गिरने का पूरा मजा लेना चाहते हैं तो आपके लिए सर्दियों का मौसम बहुत उचित है और अगर आप वहां की खूबसूरत वादियां और वहां की सुंदर हरियाली का आनंद लेना चाहते हैं तो आप के लिए सबसे अच्छा समय गर्मियों का है।

आवश्यक वस्तुएं साथ रखें: मेडिकल की किट अपने पास हमेशा रखे और आपातकालीन  नंबर हमेशा अपने पास रखें।

7.चंबा का सबसे अच्छा मौसम कौन सा है

चंबा का मौसम गर्मी के दौरान बहुत ही सुहावना रहता है सभी पर्यटक उस समय यहां पर घूमने के लिए आते हैं गर्मियों के दौरान पर्यटन स्थल पूर्ण रूप से खुल चुके होते हैं जो सर्दियों के दौरान बंद

हो जाते है हालांकि सर्दियों के समय में भी मौसम काफी सुंदर रहता है बर्फ गिरने के कारण लेकिन गर्मी के मौसम में सारी पर्यटक स्थल को आप बखूबी सुन्दरता से देख पाते हैं।

8.मौसम और स्थानीय त्योहार

चंबा का मौसम तब और बेहतरीन हो जाता है जब स्थानीय मौसम के अनुसार यहां के त्यौहारो का आयोजन होता है गर्मी में यहां लगने वाला मिंजर मेला काफी खूबसूरत और प्रसिद्ध त्यौहारो में से

एक है जिसे देखने के लिए काफी पर्यटक यहाँ आते हैं और यहाँ की संस्कृति और कला का प्रदर्शन देखते हैं।

9.चंबा का मौसम और खाने-पीने का अनुभव

चंबा का मौसम आपको बेहतरीन खाने का लुत्फ़ उठाने का मौका भी देता है |

  • सर्दियों में: गर्म चाय मक्के की रोटी और सरसों का साग आपको बेहद आनंद देता है जो  आपको आपको एक अच्छा अनुभव प्रदान करता है|
  • गर्मियों में: राजमा-चावल और हल्का पहाड़ी भोजन का आनंद लें सकते है।

10.निष्कर्ष

हमारा निष्कर्ष यह कहता है चंबा का मौसम खूबसूरत होने के साथ-साथ बहुत ही आकर्षक और रंगीला है यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के अनुभव प्राप्त हो सकते हैं चाहे आप सर्दियों में चंबा का

आनंद ले या गर्मी में यह सब आपके ऊपर निर्भर करता है क्योंकि प्रत्येक यात्री का अपना एक मन होता है अपनी एक सोच होती है अपना एक अस्तित्व होता है वह उसी के अनुसार उन चीजों को

देखता है इसलिए चंबा का मौसम आपके लिए स्वागत योग्य है जब भी आप अपनी योजना बनाएं अपनी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाएं और जाने से पहले वहा की जानकारी प्राप्त कर ले

साथ ही अपनी मेडिकल से रिलेटेड किट लेकर जाए ताकि सफर के दौरान आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े|

3 thoughts on “चंबा का मौसम:साल भर के लिए यात्रा गाइड”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top