उत्तराखंड घूमने का सही समय: मौसम के अनुसार बेस्ट डेस्टिनेश

Spread the love

परिचय :

उत्तराखंड घूमने का सही समय
Photo by Aman Upadhyay on Unsplash
उत्तराखंड घूमने का सही समय वहा की प्राकृतिक छठा है उत्तराखंड एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत राज्य है, जिसे प्यार से हम लोग देवभूमि के नाम से जानते है। यह राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और आध्यात्मिक आभवा के लिए प्रसिद्ध है। हर मौसम में उत्तराखंड अलग-अलग रंगों में सजा हुआ आपको दिखाई देता है, जिससे यहां की यात्रा करना पर्यटकों के लिए और भी खास बना देती है।
इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको उत्तराखंड घूमने का सही समय के कुछ बेहतरीन पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी बताएंगे, जहां जाकर आप प्रकृति की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं और अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं। आइए जानते हैं उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत घूमने लायक स्थानों के बारे में, जहां आपको सुकून और मानसिक शांति का अनुभव होगा।

हिल स्टेशन की यात्रा (अप्रैल से जून )

गर्मी के लिहाज से उत्तराखंड के हिल स्टेशन अपने आप में सबसे अच्छे पर्यटन स्थल बन जाते हैं। यह समय उन लोगों के लिए काफी खूबसूरत का पल होता है जब शहरों में अच्छी खासी गर्मी पड़ रही होती है तब शहर वासी इन जगहों पर जाकर गर्मी से राहत पाना चाहते हैं।

बेस्ट डेस्टिनेशन:

  1. मसूरी – जैसा नाम वैसा ही यह जगह है उत्तराखंड घूमने का सही समय आपको मालूम होगा तो आप अपनी यात्रा  को खूबसूरत  बना सकते है आपको मालूम होगा की मसूरी को  पहाड़ों की रानी भी बोला जाता है काफी लोग मसूरी घूमने के लिए आते हैं और इस खूबसूरत स्थान में रुकते हैं और यहां की शांत और खूबसूरत वादियों का आनंद लेते हैं उनको यहां से हिमालय की शानदार चोटिया दिखाई देती हैं जिनको देखने के बाद पर्यटक काफी ज्यादा मंत्र मुग्ध हो जाते हैं।
  2. नैनीताल – नैनीताल का भी अपना एक अलग ही मजा है यहां का तालाब यहां के ऊँचे ऊँचे  पहाड़ और स्नो व्यू प्वाइंट माल रोड इस जगह की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं जो कि पर्यटकों के लिए देखने लायक है।
  3. रानीखेत – यहाँ का शांत वातावरण हर पर्यटक के मन को भा जाता है चारो और का साफ सुथरा वातावरण और यहाँ के जंगल गर्मी के मौसम में घूमने के लिए एक परफेक्ट स्थान है।
ranikhet
Photo by Sanjay Koranga on Unsplash

 

  1. कौसानी – कौसानी को स्विट्जरलैंड के नाम से भी जानते हैं क्यों कि गांधी जी ने अपना कुछ समय इसी मिनी स्विट्जरलैंड में बिताया चारों ओर से हिमालय की पर्वत मालाओ से घिरा हुआ यह खूबसूरत स्थान है प्रत्येक पर्यटक इस स्थान पर आना पसंद करता है।
  2. चोपता –अगर आपको ट्रैकिंग का शौक है तो आप चोपता को अपना खूबसूरत ट्रैकिंग का पॉइंट बना सकते हैं क्योंकि यह जगह ट्रेकिंग के लिए एक उत्तम जगह मानी जाती है इस जगह को भी मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी लोग जानते हैं।

मानसून (जुलाई से सितंबर)

उत्तराखंड में जब भी मानसून आता है तो उस दौरान यहां की पर्वत श्रृंखलाएं और घाटियाँ  खिल उठती हैं और चारो और आपको हरियाली का समावेश दिखाई देता है जो पर्यटकों के लिए भी काफी अच्छा रहता है लेकिन ट्रेकिंग के लिहाज से भी यह समय काफी खूबसूरत बन जाता है ध्यान देने योग्य बात यह है की बरसात के समय लैंडस्लाइड होने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है इसलिए अपनी यात्रा को करने से पहले मौसम की जानकारी और उसे क्षेत्र के बारे में पूर्ण जानकारी लेना अत्यंत आवश्यक है।

बेस्ट डेस्टिनेशन:

  1. वैली ऑफ फ्लावर्स (फूलों की घाटी) – यह घाटी वास्तव में अपने रंग-बिरंगे फूलों के लिए मशहूर है इस जगह को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज के रूप में मान्यता दी है और यह स्थान एक प्राकृतिक स्थान है।
  2. हेमकुंड साहिब – हेमकुंड साहिब यह स्थान हमारे सिख धर्म के लोगों का एक पवित्र और धार्मिक आस्था का केंद्र है यह स्थान भी बहुत सुंदर और दिव्य है पर्यटक यहां पर जाकर बड़ा ही सुकून का अनुभव प्रदान करते है।
  3. मुक्तेश्वर – शांत और खूबसूरत वातावरण और सुंदर, बाग बगीचों के लिए यह स्थान भी काफी प्रसिद्ध है ।
  4. पिथौरागढ़ –इसको हमारे उत्तराखंड में छोटा कश्मीर भी बोला जाता है यहां के ऊंचे ऊंचे पहाड़ और आसमान से नीचे की ओर जाते हुए बादल वास्तव में यहां की खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं।

सर्दी (अक्टूबर से मार्च)–बर्फबारी और धार्मिक स्थलों की यात्रा का सही समय

अगर आप उत्तराखंड घूमने का सही समय की खोज और यहाँ की बर्फ वारी का आनंद और इन पहाड़ों का मजा लेना चाहते हैं तो उत्तराखंड की जो यात्रा है वह सर्दियों में सबसे बेस्ट है क्योंकि यह समय आपके लिए धार्मिक स्थान में जाने के लिए भी और अन्य जगहों पर जहां आप यात्रा करना चाहते हैं उस वक्त के लिए भी खास है|

  बेस्ट डेस्टिनेशन:

kedarnath temple
Photo by ABHAY PADITKAR on Unsplash
  1. औली – उत्तराखंड का सबसे बेहतरीन स्कीइंग डेस्टिनेशन में से एक स्थान है, जहाँ पर सर्दियों में बर्फ से ढकी ढलानें आपको देखने को मिलती हैं।
  2. चोपता – तुंगनाथ – चोपता में काफी बर्फबारी होती है लेकिन यहां पर ट्रैकिंग का एक अलग ही अनुभव रहता है आप यहां से खूबसूरत नजारो को भी देख सकते हैं।
  3. धनौल्टी – अगर आप कोई ऐसी शांत जगह की तलाश में है तो आप धनौल्टी हिल स्टेशन की यात्रा जरूर करें क्योंकि सर्दियों के लिहाज से यह स्थान घूमने के लिए अति उत्तम है।
  4. केदारनाथ और बद्रीनाथ – अगर आपको केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने हैं तो आप अक्टूबर से नवंबर तक इन स्थानों की यात्रा कर सकते हैं क्योंकि बाद में भारी बर्फबारी के कारण वहां के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं जिससे कि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
  5. मुनस्यारी – यह उत्तराखंड का एक छोटा और खूबसूरत पर्यटक स्थल है , जहाँ से पंचचूली के दर्शन कर आप इन चोटियों का दीदार कर सकते है।

उत्तराखंड जाने का सही समय कौन-सा है?

उत्तराखंड घूमने का सही समय हर पर्यटक का अपना निजी और व्यक्तिगत हो सकता है क्योंकि आप किस समय यात्रा करना चाहते हैं उसके लिए आपको सारी जानकारी अच्छी तरह से एकत्र  करनी होगी  जिस क्षेत्र में आप जा रहे हैं वहां के बारे में वेबसाइट के माध्यम से या अन्य स्रोतों के माध्यम से अच्छी तरह जानकारी जुटाएं।
  • अगर आप पहाड़ों की यात्रा करना चाहते हैं तो सबसे अच्छा समय अप्रैल और जून का रहता है।
  • अगर आप पहाड़ों में हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार करना चाहते हैं तो जुलाई और सितंबर का महीना काफी खूबसूरत माना जाता है।
  • बर्फबारी और स्कीइंग का मजा लेना है या धार्मिक स्थलों की यात्रा करनी है, तो अक्टूबर से मार्च का समय बहुत अच्छा है ।

निष्कर्ष

हमारा निष्कर्ष यह कहता है कि अगर आप उत्तराखंड की यात्रा करते हैं तो उत्तराखंड हिल स्टेशन में आपका स्वागत है आप अपने बजट और अपने परिस्थितियों को देखते हुए यात्रा करें अगर आपको गर्मी के मौसम में यात्रा करना अच्छा लगता है तो आप गर्मी में करें बरसात में करना चाहते हैं तो बरसात में करें सर्दियों में करना चाहते हैं तो सर्दी में करें लेकिन इन सब बातों पर आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है कि उस समय वहां का मौसम कैसा है वहां की स्थिति कैसी है क्या वहां पहुंचने के लिए साधन उपलब्ध हैं पहाड़ों में ऊंचाई वाले स्थान पर कब बरसात आ जाए यह किसी को पता नहीं चलता है इसलिए इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए आप पहले उस जगह की जानकारी अच्छी तरह से ले लें और उसके बाद ही आप अपनी मंगलमय यात्रा के लिए प्रस्थान करें उसी के अनुसार अपने कपडे आदि चीजे रखे।

Leave a Comment