टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार:आध्यात्मिकता और रोमांच का संगम

Spread the love

1-परिचय

हरिद्वार हमारे उत्तराखंड राज्य का एक प्रमुख धार्मिक और तीर्थ स्थल है काफी लोग इस तीर्थ स्थल को देखने के लिए आते हैं और विशेष कर यहां बहने वाली माँ गंगा की अविरल धारा को देखने

 टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार
image credit-Photo by Rahul Mishra on Unsplash

के लिए हर व्यक्ति व्याकुल होता है हिंदू धर्म में यह स्थान बहुत पवित्र माना गया है और यह प्राचीन शहर का संस्कृति से गहरा नाता है इस हरिद्वार को देवभूमि के साथ-साथ यह हमारे

उत्तराखंड का धर्म नगरी का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है| हरिद्वार का नाम हरि का द्वार बोला जाता है हरि बोलते हैं भगवान को इसलिए यह जगह आध्यात्मिक नगरी कहलाती है|इस जगह पर लोग

मोक्ष की प्राप्ति और शांति की तलाश में आते हैं यहां देखने लायक मुख्य चीज है माँ गंगा जी की आरती| जो इस स्थान को बहुत पवित्र और धार्मिक बनाती है टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार में अगर

आप घूमने आते हैं तो इस धर्म नगरी की खास जगहों के बारे में जरूर जाने | जो हम आपको अपने हिल यात्रा ब्लॉग के  माध्यम से बताएँगे|

2-हर की पौड़ी

हरिद्वार में हर की पौड़ी एक प्रसिद्ध स्थान है यह गंगा नदी के तट पर स्थित है और पूरे देश,विदेश में और पूरे विश्व प्रसिद्ध है हर की पौड़ी का नाम बोलते ही भगवान के चरणों का ध्यान आता है

हर बोलते हैं भगवान को और पौड़ी  सीडी को कहा जाता है जिसका पूरा सार होता है भगवन के चरणों तक पहुचने वाली सीडी यह जगह धार्मिक होने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को भी दर्शाती

हैहर की पौड़ी का महत्व पौराणिक कथाओं में भी बहुत ज्यादा है भगवान विष्णु और भगवान शिव का इस स्थान को आशीर्वाद ही प्राप्त है जो भी श्रद्धालु यहां आता है वह गंगा नदी में स्नानं जरूर

करता है  यहां पर स्नान करने से उसके सारे पाप धुल जाते हैं और वह मोक्ष को प्राप्त होता है ऐसा कहा जाता है हर 12 वर्ष में यहाँ पर कुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है जो टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार की खासियत है  

गंगा आरती:

image credit-Photo by ARTO SURAJ on Unsplash

रोजाना शाम के समय मां गंगा की आरती व पूजा होती है और नदी के किनारे काफी दीपक जलाकर उनको प्रभावित किया जाता है और पूरा वातावरण शांत व आध्यात्मिक हो जाता है |

पवित्र स्नान:

हर की पैड़ी पर काफी श्रद्धालु यहां पर स्नान करते हैं ऐसा माना जाता है कि यहां पर स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है|

घाट की भव्यता:

हर की पौड़ी घाट का स्थान रात के समय बेहद ही खूबसूरत लगता है यह स्थान संगमरमर के पत्थरों से तराशा गया है और यहां पर बहुत ही सुंदर मूर्तियां रखी गई है जब शाम के समय इन पर रोशनी की चमक पड़ती है तो यह स्थान खिल उठता है और किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है|

टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार में हर की पौड़ी का स्थान:

टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार को हर की पौड़ी का मुकुट कहा जाता है और हरिद्वार आने वाले प्रत्येक पर्यटक इस घाट पर अवश्य जाते हैं

3-चंडी देवी मंदिर

चंडी देवी मंदिर हरिद्वार का एक धार्मिक और आध्यात्मिक मंदिर है यह मंदिर हरिद्वार में नीलगिरी पर्वत चोटी पर स्थित है यह मंदिर मां चंडी देवी को समर्पित है ऐसा कहा जाता है कि आठवीं सदी

के उपरांत इस मंदिर का निर्माण जगत गुरु शंकराचार्य जी ने करवाया था इस जगह तक पहुंचने के लिए आप रोपवे का सहारा ले सकते हैं जो रोमांस के साथ-साथ प्राकृतिक अनुभव भी प्रदान करता

है काफी श्रद्धालु ऐसा बोलते हैं कि यहां की गई प्रार्थना है अवश्य सफल होती है टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार में यह चंडी देवी का मंदिर एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है जो प्रत्येक श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है|

4-मनसा देवी मंदिर

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार का बहुत प्राचीन मंदिर है यह मंदिर हरिद्वार के उच्च शिखर बिलवा  पर्वत पर स्थित है यह धार्मिक मंदिर होने के साथ-साथ एक आस्थावान स्थान भी है काफी पर्यटक इस

जगह पर आते हैं और अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए मनसा देवी से प्रार्थना करते हैं टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार में यह मंदिर अपने आप में एक खास स्थान रखता है जहां पर हर वक्त भक्तों की भीड़

रहती है मंदिर तक आप पैदल मार्ग के रास्ते भी जा सकते हैं और रोपवे के माध्यम से भी  जो आपको मंदिर तक पहुंचाते हैं यहां से हरिद्वार का चारों ओर का खूबसूरत नजारा देखकर आप

रोमांचित हो जाते हैं यह स्थान आध्यात्मिक के साथ-साथ प्राकृतिक नजारों को भी आपको दिखता है|

5-माया देवी मंदिर

माया देवी मंदिर हरिद्वार का एक धार्मिक और प्रमुख मंदिर है इस मंदिर को 9 शक्तिपीठों में से एक गिना जाता है पौराणिक कथाओं के अनुसार यहां पर देवी का हृदय और नाभि गिरी थी|यह जगह

हरिद्वार की संस्कृति और धार्मिक धरोहर का एक जीत जागता उदाहरण है मंदिर की सुंदरता और यहां की शांति प्रत्येक श्रद्धालु को उनकी आस्था से जोड़ती है हरिद्वार में जो भी पर्यटक आता है वह

इस टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार में इस स्थान को देखने जरूर आता है माया देवी मंदिर आस्था का ही नहीं है बल्कि यह एक ऐतिहासिक मंदिर होने के साथ-साथ पर्यटक पर्यटकों के लिए शांति का केन्द्र भी है |

6-भारत माता मंदिर

टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार में भारत माता मंदिर एक बहुत प्रसिद्ध स्थान है यह मंदिर अपने भारत माता को समर्पित इस मंदिर की खासियत यह है की यहाँ पर विभिन्न धर्मो के ऐतिहासिक चीजे प्रदर्शित

की गई है|जो इस जगह को प्रेरणा दायक स्थान बनाता है|यह मंदिर 8 मंजिला इमारत की है जो इसकी ऐतिहासिकता को प्रदर्शित करती है पहली मंजिल पर आपको भारत माता मंदिर देखने को

मिलता है जबकि अन्य मंजिलों पर देश के महान नेताओं और देवी देवताओं और भारत की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पौराणिक कथाओं को प्रदर्शित करती है मंदिर की प्रत्येक मंजिल में

आपको भारतीय संस्कृति और इतिहास की झलक देखने को मिलती है यदि आप टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार में घूमने आ रहे हैं तो आपको भारत माता मंदिर जरूर आना चाहिए यह मंदिर उन सभी लोगों

के लिए प्रेरणा स्रोत है जो इस मंदिर में आकर कुछ अनुभव और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं|

7-शांतिकुंज

शांतिकुंज हरिद्वार का एक बहुत विशाल आश्रम है जहां पर सामाजिक कार्यों के अलावा आध्यात्मिकता का भी बहुत बड़ा महत्व है सन 1971 में पंडित श्रीराम शर्मा जी के द्वारा इस शांति कुंज हरिद्वार की

स्थापना की गई थी|यह शांतिकुंज गायत्री पीठ का मुख्यालय भी कहलाता है यहां पर आध्यात्मिकता के साथ-साथ योग और संस्कारों की बारे में जानकारी दी जाती है और एक मजबूत आधार की शिक्षा

प्रदान की जाती है जो हमारे जीवन में उपयोगी होती है शांतिकुंज का माहौल प्रेरणा दायक होने के साथ-साथ सामाजिक उत्थान के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है शांतिकुंज हरिद्वार मां गंगा नदी की

खूबसूरत तट के पास में स्थित है अधिकतर पर्यटक यहां आते हैं और इस खूबसूरत आश्रम का अनुभव लेते हैं यदि आप टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार में इस शांति कुञ्ज मै आना चाहते है तो आप इसको अपने यात्रा कार्यक्रम में सबसे पहले स्थान में रखे|

8-पतंजलि योगपीठ

टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार में अगर आपने पतंजलि योगपीठ नहीं देखा तो फिर आपने कुछ नहीं देखा स्वामी रामदेव जी जो विश्व प्रख्यात योग गुरु है उनका यह आश्रम है इस आश्रम में आयुर्वेद प्राकृतिक

चिकित्सा और योग की जानकारी दी जाती है |यहाँ पर बहुत सारे बच्चे अध्यन भी करते है| इस जगह पर आयुर्वेदिक दवाओ का शोध भी किया जाता है |यह आश्रम हरिद्वार से लगभग 15

किलोमीटर की दूरी पर हरिद्वार रूडकी  नेशनल हाईवे पर स्थित है|और हरिद्वार से आप बस या टैक्सी के माध्यम से बड़े ही आराम से इस आश्रम तक आसानी से पहुँच सकते है|

9-राजाजी नेशनल पार्क

राजाजी नेशनल पार्क हरिद्वार से लगा हुआ वन्य जीव केन्द्र है यह पार्क जंगली जानवरों और प्रकृति के साथ रोमांस रखने वालो के लिए बहुत अच्छा स्थान है यह पार्क 820 वर्ग किलोमीटर के आस

tiger
image credit-Photo by Dušan veverkolog on Unsplash

पास फैला हुआ है यहां पर आपको जंगली हाथी बाघ हिरन ये सभी जानवर देखने को मिल जाते है घना जंगल होने के कारण चिड़ियों की चहचहाट आपके दिल और दिमाग को प्रसन्न कर देती है इस

पार्क का नजारा बेहद ही खूबसूरत और शांतिप्रिय है गंगा नदी के किनारे पर यह राजा जी नेशनल पार्क बसा हुआ है|टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार में अगर कोई पर्यटक राजा जी नेशनल पार्क घूमने आना

चाहता है तो वह इस स्थान को अपनी यात्रा में जरूर शामिल करें क्योंकि यह जगह प्रकृति प्रेमियों को उसकी असली जिंदगी रूबरू कराती है|

10-नील धारा पक्षी विहार

नील धारा पक्षी विहार हरिद्वार का एक बहुत और खूबसूरत पर्यटक स्थल है यह पर्यटक स्थल गंगा नदी के किनारे पर ही बसा हुआ है पक्षी प्रेमियों के लिए यह स्थान खास मायने रखता है और यहां

bird
image credit-Photo by Svetozar Cenisev on Unsplash

पर आप काफी बड़ी संख्या में पक्षियों का झुंड देख सकते हैं जिसमें से कई पक्षी दूसरे प्रदेशो से आते है| टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार में इस नील धारा पक्षी विहार को देखने आप जरूर जाये क्यों की

यह स्थान देखने के साथ साथ मन को सुकून प्रदान करने वाला स्थान है|धार्मिकता के अलावा यहां पर आध्यात्मिक का भी बेजोड़ संगम है जो हमको प्राकृतिक अनुभव और खूबसूरती का आईना दिखाता है|

11-दक्ष महादेव मंदिर

टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार में दक्ष महादेव का मंदिर एक प्राचीन और पवित्र स्थान है यह मंदिर हरिद्वार के कनखल में पड़ता है और यह मंदिर पूर्ण रूप से भगवान शंकर को समर्पित है इस मंदिर का

निर्माण राजा दक्ष के माध्यम से हुआ है इस मंदिर के बारे मै बहुत सारी पौराणिक कथाएं है| ऐसा माना जाता है कि यह वही स्थान है जहां पर सती ने यज्ञ में अपने प्राणों की आहुति दी थी इस

मंदिर की वास्तुकला बहुत अनोखी है जो इसकी धार्मिकता के साथ-साथ सांस्कृतिक  महत्व का भी बहुत गहरा असर छोड़ती है यह जगह हरिद्वार के प्रमुख पर्यटक स्थलों में एक स्थान है अगर आप

हरिद्वार आते हैं तो आपको इस दक्ष महादेव मंदिर की यात्रा जरूर करनी चाहिए यह मंदिर आपको ऊर्जा के साथ-साथ आपके साहस भी देता है और इसका मंदिर की वास्तुकला भी अपने आप में बहुत अनोखी है|

12-निष्कर्ष

हमारा निष्कर्ष यह कहता है कि हरिद्वार एक धार्मिक नगरी है यहां आकर आपको शांति ही नहीं बल्कि वैचारिक शांति भी आपको मिलती है और आप अपने तन मन को इस स्थान पर बैठकर पवित्र

कर सकते हैं क्यों कि यह धर्म नगरी है  देवताओं की नगरी कहलाती है यहां पर मां गंगा का वास है और चारों ओर खूबसूरत मंदिरों का स्थान है जो इसको आध्यात्मिक के साथ एक खूबसूरत देवभूमि

बनती है परिवार और बच्चों के साथ इस स्थान में जरूर आए और यहां घूम यहां के हर एक पर्यटन का अनुभव लेने यहां की यहां के टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार में आध्यात्मिक आध्यात्मिकता का अनुभव है और नहीं नहीं जानकारियां प्राप्त करें|

7 thoughts on “टूरिस्ट प्लेस इन हरिद्वार:आध्यात्मिकता और रोमांच का संगम”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top