Table of Contents
Toggle1-परिचय:
जोधपुर शहर काफी खूबसूरत शहर है और आज हम आपको उसके बारे में जानकारी देते हैं जोधपुर शहर जिसे हम ब्लू सिटी और सनसिटी के नाम से भी जानते हैं यह शहर राजस्थान का एक
ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर है और बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है इस शहर में आपको भव्य और आकर्षक किले,राजसी महल,और यहाँ की शांत झीलों और रंगीन बाजार देखने को मिलते हैं
जिसको देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हो जाते हैं जोधपुर में घूमने की जगह कौन-कौन सी है इसका जवाब हर एक पर्यटक के लिए अपने आप में खास है क्योंकि यहां पर हर जगह अपने आप
में देखने लायक है|जैसे की मेहरानगढ़ किला,उम्मेद भवन और जसवंत थड़ा यह ऐतिहासिक स्थान है|जहा हर पर्यटक आना चाहता है|ये स्थान इस गौरवशाली शहर के अतीत कि दास्तान बताते हैं
जोधपुर का हर कोना मनोरंजन इतिहास संस्कृति और चित्रकारी से भरा हुआ है जो पर्यटनों के लिए एक खास और मनोरंजन का स्थान है|
2-मेहरानगढ़ किला: जोधपुर का ऐतिहासिक गौरव
जोधपुर में घूमने की जगह कौन-कौन सी है, इसका जवाब है मेहरानगढ़ किला जो देखने के साथ साथ घूमने लायक भी है |मेहरानगढ़ किला जोधपुर का सबसे सुंदर और प्रतिष्ठित किलो में से एक है
इस किले को भारत में सबसे बड़ा किला माना जाता है जब15 वीं शताब्दी में राव जोधा जी ने इस किले का निर्माण सन 1459 में करवाया था|इसके किले की दीवारे 36 मीटर ऊँची है और चौड़ाई 21
मीटर के आसपास है यह किला एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है जो दूर से देखने में काफी खूबसूरत लगता है और सुरक्षा की दृष्टि से भी इस किलो को उस समय के राजा महाराजाओं ने बनाया था
किले के अंदर के हिस्से में आपको विशाल आंगन,महल और मंदिर देखने को मिलते है यहाँ के मोती महल,फूल महल,और शीश महल ये ये अपनी खूबसूरत नक्काशी और सजावट के लिए प्रसिद्ध है| इन
को देखकर आपको शाही परिवार के जीवन की यद् आती है किले के मुख्य द्वार पर आपको जयपोल और फतेहपोल,के वीर गाथाओं के प्रतीक दिखायी देते है| उस समय जो युद्ध हुआ होगा वो
निशान आज भी दिखायी देते है किले के संग्रहालय में रखे हुए प्राचीन हथियार और उस समय की पोशाके आपके यादो को तरोताजा कर देती है मेहरानगढ़ किला न केवल जोधपुर के इतिहास का
गवाह है बल्कि राजस्थान के समृद्ध इतिहास का प्रतीक भी है इस किले से आप जोधपुर शहर के ब्लू सिटी का नजारा भी खूबसूरत तरीके से देख सकते है|
3-उम्मेद भवन पैलेस: राजसी वैभव का प्रतीक
अगर आप जानना चाहते हैं कि जोधपुर में घूमने की जगह कौन-कौन सी है तो उम्मेद भवन पैलेस यहां का सबसे खास और शाही महलों में एक है इसका इतिहास और यहां की वास्तुकला सच में
बहुत ही अनोखी है सन 1928 में राजा उमेद सिंह जी ने इसका निर्माण करवाया था|और सन 1943 में यह महल बनकर पूरी तरह से तैयार हुआ पूरा महल चित्तर पत्थर से बनाया गया है इसलिए इसको
चित्तर पैलेस भी लोग कहते हैं इसका जो डिजाइन है वह ब्रिटिश आर्किटेक्ट हेनरी वॉन लैंचेस्टर ने तैयार किया था इस महल में एक संग्रहालय भी है जो देखने में काफी खूबसूरत है इसमें आपको
शाही परिवारों के उपयोग में होने वाले वस्तुए जैसे की हथियार पुरानी समय की घड़ियां तस्वीर और उनके बहुत सारे दस्तावेज वहां रखे हुए मिल जाते है|उम्मेद भवन का एक हिस्सा शाही परिवार का
स्थान है और जब कि दूसरा हिस्सा एक भव्य होटल के रूप में संचालित किया जाता है इस पैलेस के चारों ओर बहुत सुंदर बाग बगीचे हैं जो पर्यटकों को काफी लुभाते हैं इस पैलेस में रुकना किसी
राजसी अनुभव से कम नहीं है जो कि इस जोधपुर शहर की शान है इस उम्मेद भवन को देखने के लिए लोग देश ही नहीं विदेशों से भी आते हैं इसलिए जोधपुर में घूमने की जगह कौन-कौन सी
है के सवाल पूछने पर हम आपको यही बताते हैं कि उम्मीद भवन इस पर पहले स्थान पर आता है
4-जसवंत थड़ा: शांति और वास्तुकला का अनूठा संगम
जोधपुर में घूमने की जगह कौन-कौन सी है इसका जवाब है जसवंत थड़ा यह भी जोधपुर में एक विशेष स्मारक है यह भी शाही परंपराओं की एक अद्भुत निशानी है इसको सन 1899 में महाराजा
जसवंत सिंह के द्वारा बनाया गया था यह स्मारक में आप बहुत सारी छविया देख सकते हैं जसवंत थड़ा सफेद संगमरमर के खूबसूरत पत्थरों से बना हुआ है जो की बारीक नक्काशियो के लिए प्रसिद्ध
है|जब इन संगमरमर की नक्काशियो पर सूरज की किरणें पड़ती है तो यह पत्थर चमक उठता है यहां पर बने छोटे तालाब और बाग बगीचे काफी आकर्षक हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते
हैं इस महल पर की गयी नकाशियां जोधपुर शहर की शान और इसकी सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करती हैं और यह स्थान फोटोग्राफर प्रेमियों के लिए बहुत ज्यादा पसंद का स्थान है क्योंकि
काफी कला प्रेमी यहां पर घूमने के लिए आते हैं| जोधपुर में घूमने की जगह कौन-कौन सी है, इस सूची में यह जगह पर्यटकों के लिए खास जगह रखती है।
5-कायलाना झील: प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव
कायलाना झील जोधपुर की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक है यह स्थान काफी शांति का है यह झील 84 वर्ग किलोमीटर के आसपास में फैली हुई है सन 1872 इस्वी में जोधपुर के तत्कालीन
महाराजा प्रताप सिंह जी के द्वारा इस झील का निर्माण करवाया गया था|झील का मुख्य उद्देश्य इस स्थान के लिए पानी को एकत्र करना था लेकिन देखते ही देखते यह जगह आज पूरे जोधपुर शहर में
प्रचलित हो गई जोधपुर में घूमने की जगह कौन-कौन सी है इसका जवाब यह कायलाना झील है जो पर्यटकों के लिए एक वरदान साबित है यहां की प्राकृतिक सुंदरता और आसपास का वातावरण
काफी शांत और खूबसूरत है शाम के वक्त सूर्यास्त का नजारा देखने लायक होता है पक्षी प्रेमियों के लिए यह जगह स्वर्ग के समान है यहां पर काफी तरह के पक्षी प्रवास करते हैं इस झील में आपको
वोटिंग के साथ-साथ आप यहां पर फोटो इत्यादि सूट कर सकते हैं और अपना समय व्यतीत कर सकते हैं|
6-सरदार मार्केट और घण्टाघर: शॉपिंग और स्वाद का मजा
जोधपुर में घूमने की जगह कौन-कौन सी है अगर आप यह जोधपुर शहर में आकर ढूंढते हैं तो आपको सरदार मार्केट और घंटाघर इससे बेहतरीन और खूबसूरत जगह कोई नहीं मिलेगी,जहां आप
बाजार के साथ-साथ शॉपिंग का मजा ले सकते हैं और यह स्थान आपके लिए एक परफेक्ट जगह है घंटाघर जिसको महाराज सरदार सिंह जी के द्वारा सन 1880 में बनाया गया था यह एक ऐतिहासिक
घड़ी वाली टावर है इस बाजार का मुख्य आकर्षण इस बाजार में मिलने वाले राजस्थानी कपड़े हाथ से बनी हुई पेंटिंग मसाले और बहुत सारी चीजे है|सर में पहनने के लिए रंगीन राजस्थानी साफा और
लाख से बनने वाली चूड़ियां पर्यटकों को खूब पसंद आती है| इस बाजार में आपको खाने-पीने के लिए भी बहुत सारी चीज मिल जाती हैं जिसमें मिर्ची बड़ा मावा कचौड़ी दही गुजिया जैसे राजस्थानी
व्यंजन शामिल है सरदार मार्केट और घंटाघर यह केवल शॉपिंग का अनुभव के लिए ही नहीं है की बल्कि यहाँ की संस्कृति और यहां की जीवन शैली भी सबसे अनोखी है जो हमको इस जोधपुर शहर
को करीब लाने का मौका देती|
7-मंडोर गार्डन: प्रकृति और इतिहास का संगम
मंडोर गार्डन यह भी जोधपुर के मुख्य आकर्षण स्थलों में से एक है और इसको इतिहास में संगम बोला जाता है यह मंडोर गार्डन जोधपुर से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है राजस्थान के
इतिहास का प्रतीक और चारों ओर खूबसूरत फूल और शांत वातावरण के लिए यह स्थान काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यह स्थान आपको हरियाली से पूरी तरह से घिरा हुआ मिलेगा| ऐसा कहते हैं कि
रावण की पत्नी मंदोदरी के नाम पर इस स्थान पर बहुत सारी संरचनाओं और उनके शाही परिवार के छवियां देखने को मिल जाती हैं मंडोर गार्डन में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां भी रखी गई है जो
पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है गार्डन का बाहर का हिस्सा बहुत ही खूबसूरत है काफी लोग यहां पर परिवार के साथ इस स्थान को देखने आते हैं जोधपुर में घूमने की जगह कौन-कौन सी है
इस बात को जानने के लिए मंडोर गार्डन जोधपुर की सबसे अच्छी जगह है| ताकि लोगों को इस जगह तक आने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और यह प्रकृति प्रेमियों के लिए एक खूबसूरत और सुंदर स्थान है|
8-राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क: अनोखी वनस्पति का अनुभव
जोधपुर में घूमने की जगह कौन-कौन सी है उनमें से एक है राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क यह एक ऐसा पार्क है जो राजस्थान की बंजर भूमि में इसको बनाया गया था यहां पर लोग आज ट्रैकिंग और
प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव लेते हैं यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए काफी खूबसूरत और शानदार जगह है जो जोधपुर के लिए एक अनोखा उदाहरण है जब सन 2006 में इस बंजर भूमि को दोबारा
से स्थापित किया गया तो यह स्थान जोधपुर में घूमने की जगह कौन-कौन सी है उन लोगों के लिए एक सबसे बेस्ट स्थान है यहां पर काफी ज्यादा वनस्पतियां जैसे कैक्टस रेगिस्तान झाड़ियां और रंग-बिरंगे फूलो को संरक्षित करके रखा हुआ है |
9-मछिया सफारी पार्क: वन्यजीवों के करीब
जोधपुर में पर्यटन स्थलों की सूची में एक और खूबसूरत पार्क है इसका नाम है मछिया सफारी पार्क यह वन्यप्रेमियों के लिए एक खूबसूरत और आकर्षक स्थान है यहां पर आप ब्लैकबक,नीलगाय,लोमड़ी
और पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियां इस वन्यजीव सफारी पार्क में देख सकते हैं यहां पर अधिकतर लोग परिवार और बच्चों के साथ आते हैं जो प्रकृति की सुंदरता को बड़े ही करीब से निहारते हैं|मछिया
सफारी पार्क पार्क में सूर्यास्त का नजारा देखना बेहद ही खूबसूरत और रोमांचकारी होता है पार्क में बने वॉच टावर्स से यहां की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव आप ले सकते हैं जोधपुर में घूमने की
जगह कौन-कौन सी है इसका सवाल का जवाब है मछिया सफारी पार्क इस जगह आप जरूर जाए क्योंकि यह रोमांस और वन्य जीव का एक रोमांचकरी सफारी पार्क है|
10-निष्कर्ष
कुल मिलाकर हमारा निष्कर्स यह निकलता है की जोधपु में घूमने की जगह कौन-कौन सी है, इसका जवाब हर पर्यटक भली भाति जनता है या स्थान वीर भूमि है यह जगह राजा महा राजाओ की
गाथा स्थली है। जोधपुर का इतिहास, प्रकृति और खरीददारी से प्यार करने वालों के लिए बहुत कुछ है। यह शहर आपको नए अनुभव और यादें प्रदान करता है।
Nice
Beautiful rajasthan