भारत के सात हिल स्टेशन कौन से है: यात्रा की पूरी जानकारी

Spread the love

प्रस्तावना भारत के सात हिल स्टेशन कौन से है

भारत अपनी प्राकृतिक सुंदरता और विविधता के लिए मशहूर है और यहां की सुंदर वादियां और ठंडी हवाएं हर किसी पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं जब भी हिल स्टेशन आप जाते

हैं भारत में कई हिल स्टेशन ऐसे हैं आप चाहे गर्मियों में धूप से बचना चाहे या सर्दियों की बर्फीली धूप में खो जाने का आनंद लेना चाहते हैं तो यह बेहतरीन मौसम के विकल्प हैं आज हम इस

ब्लॉक पोस्ट में आपको बताएंगे कि भारत के वो सात हिल स्टेशन कौन-कौन से हैं जहां आपको अपनी यात्रा करनी चाहिएऔर जो आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन और यात्रा के आदर्श स्थल है|

1-शिमला -पहाड़ों की रानी

शिमला हम जिसको पहाड़ों की रानी के नाम से जानते हैं ब्रिटिश काल से यह हिल स्टेशन अपने आप में बहुत ज्यादा मशहूर रहा है हिमाचल प्रदेश की राजधानी होने के नाते यह स्थान अपने

भारत के सात हिल स्टेशन कौन से है
image credit-Photo by Romeio Paul on Unsplash

प्राकृतिक सौंदर्य और वास्तुकला और ठंडे मौसम के लिए जाना जाता है शिमला गर्मियों के लिए एक बेहतरीन स्थान है और सर्दियों के लिए तो यहां पर बर्फीले नजारो को देखना अपने आप में एक

खूबसूरत समा है अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत के साथ हिल स्टेशन कौन से हैं तो शिमला इस सूची में पहले स्थान पर आता है आप शिमला में माल रोड जाखू मंदिर कुफरी इत्यादि जगहों

का भ्रमण कर अपनी इस यात्रा को मजेदार बना सकते हैं|

2-मनाली -साहसिक खेलों का केंद्र

हिमाचल प्रदेश में ही एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है जिसका नाम है मनाली, मनाली साहसिक खेलो और ट्रैकिंग,पैराग्लाइडिंग,रिवर राफ्टिंग और एडवेंचर जैसी गतिविधियों के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है

बर्फ की चोटियों से ढकी यहां की पहाड़ियां बहुत ही खूबसूरत लगती हैं यहां पर सेब के बागान पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं व्यास नदी के किनारे आपके यहां पर रिवर राफ्टिंग का

Hidimba temple
image credit-Photo by Aditya Chache on Unsplash

मजा देखने को मिलता है| अगर आप सोच रहे हैं कि भारत के सात  हिल स्टेशन कौन से हैं तो मनाली इस लिस्ट में आपको अवश्य शामिल करना चाहिए जो आपके पर्यटक की दृष्टि से बेहतर

स्थान है अगर आप यहां घूमने की सोच रहे हैं तो इन स्थानों में आप जरूर भ्रमण करें सोलंग वैली रोहतांग पास हिडिंबा मंदिर वशिष्ट कुंड यह बड़े ही दर्शनीय स्थल है|जो आपको एक अलग अनुभव प्रदान करेगे |

3- मसूरी - रोमांटिक यात्रा के लिए परफेक्ट

मसूरी काफी खूबसूरत और शांत पर्यटक स्थल उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में स्थित मसूरी को क्वीन आफ हिल भी कहा जाता है यह स्थान अपनी हरियाली और खूबसूरत हरे भरे पेड़ों और ठंडे

मौसम के लिए जाना जाता है यह स्थान नए शादी शुदा जोड़ो के लिए भी एक अच्छा हनीमून स्थल भी है और लोगों के बीच में खासा लोकप्रिय भी है मसूरी की शांति और यहां की प्राकृतिक

Mussoorie
image credit-Photo by Shaantanu Bhatt on Unsplash

खूबसूरती यात्रियों के लिए एक परफेक्ट और गंतव्य स्थान इसको बनाती है अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत के सात हिल स्टेशन कौन से हैं तो मसूरी आपको अपनी इस सूची में जरूर शामिल

करना चाहिए यहां पर घूमने की जो मुख्य जगह है उसमें आप केम्प्टी फॉल्स का नजारा ले सकते हैं साथ ही गन हिल,लाल टिंबा माल रोड का आनंद उठा सकते हैं जो आपके जीवन में हमेशा यादगार रहेगा|

4- नैनीताल - झीलों का शहर

नैनीताल तालो का शहर नैनीताल अगर आप नैनीताल घूमना चाहते हैं तो आपको आना होगा उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में क्यों कि नैनीताल अपनी झील और खूबसूरती के कारण विश्व

प्रसिद्ध है नैनी झील के चारों ओर खूबसूरत बने मकान आपको बस यही का बनाकर रख लेते हैं नैनीताल गर्मियों के सीजन की एक बेहतरीन और खूबसूरत जगह है जहां हर व्यक्ति आना पसंद

nainital
Image credit-Photo by Supratik Deshmukh on Unsplash

करता है यहां की बड़ी-बड़ी हसीन वादियां और यहां का अद्भुत नजारा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत के सात  हिल स्टेशन कौन से हैं तो

नैनीताल भी इसमें एक प्रमुख स्थान रखता है नैनीताल में घूमने की जो मुख्य जगह है उसमें आप नैनी झील का दीदार कर सकते हैं साथ ही मां नैना देवी के दर्शन कर सकते हैं और कुछ ही दूरी

पर है स्नो व्यू प्वाइंट आप इसका भी आनंद ले सकते हैं साथ ही टिफ़िन टॉप चिड़ियाघर यह नैनीताल की प्रमुख और मुख्य देखने लायक जगह है इसलिए आप अपने सफ़र को आरामदायक बनाते हुए नैनीताल का भ्रमण  जरूर करे |

5-दार्जिलिंग -चाय के बागानों की खूबसूरती

दार्जिलिंग अपनी चाय बागानों के लिए मशहूर दार्जिलिंग बेहद ही खूबसूरत और रमणीय पर्यटन स्थल है पश्चिम बंगाल का यह खूबसूरत दार्जिलिंग शहर अपने आप में पर्यटकों के लिए काफी आकर्षक

Darjeeling
image credit-Photo by rajat sarki on Unsplash

का केंद्र माना जाता है कंचनजंगा की पर्वत श्रृंखलाएं इस के दीदार को और भी खूबसूरत बना देती है आप यहां पर टॉय ट्रेन की सवारी का आनंद ले सकते हैं यहाँ की टॉय ट्रेन को यूनेस्को द्वारा

विश्व प्रसिद्ध धरोहर के रूप में मान्यता प्रदान की गई है अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत के सात  हिल स्टेशन कौन से हैं तो दार्जीलिंग इस सूची में आप जरूर शामिल करे क्योंकि यहां पर

घूमने का मजा किसी जन्नत से कम नहीं है दार्जिलिंग में घूमने की मुख्य जगह है टाइगर हिल हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट दार्जिलिंग टॉय ट्रेन और भी आप यहां पर रहकर इन स्थानों का भ्रमण कर सकते|.

6-औली-बर्फीले रोमांच का आनंद

औली उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन जहां पर स्कीइंग और बर्फ में काफी साहसिक खेलो का आयोजन किया जाता है सर्दियों में बर्फ से ढकी यहाँ की चोटिया इसे साहसिक खेल प्रेमियों के

लिए इसे पर्यटन और खेल का एक आदर्श स्थान बनाती है यहां पर नेशनल लेवल के टूर्नामेंट होते हैं औली  की शांति और प्राकृतिक सुंदरता इस पर्यटक स्थल को यात्रियों के बीच एक खास और

auli
Image credit-Photo by Amit Shaw on Unsplash

आकर्षक स्थान बनाती है औली की पहाड़ियों के चारों तरफ का यहां का वातावरण अपने आप में बेहद खूबसूरत और रोमांच से भरा हुआ है चारों ओर घने जंगल और देवदार के पेड़ों से ढका यह

स्थान बहुत ही रमणीय और सुंदर लगता है अगर आप सोच रहे हैं कि भारत के सात हिल स्टेशन कौन से हैं तो औली इस सूची में आप जरूर शामिल कीजिएगा यहां पर घूमने की जगह में आप

बुग्याल नंदा देवी नेशनल पार्क का भ्रमण जरूर करियेगा खासकर औली में जो बर्फ में खेल होते है उसको जरूर देखिएगा|

7-माउंट आबू- राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन

माउंट आबू राजस्थान का एक खूबसूरत और अकेला ऐसा हिल स्टेशन है जो अरावली की सुंदर सी पहाड़ियों पर स्थित है राजस्थान की गर्मी से राहत पाने के लिए यह जगह सबसे बेहतरीन और सबसे

अच्छी है काफी पर्यटक यहां आते हैं और इसके हरे-भरे वातावरण को देखते हैं जो इस स्थान को बेहद खूबसूरत बनाते हैं अगर आप राजस्थान के इस माउंट आबू में आना चाहते हैं तो आप यहां पर

Mount abu
Image credit-Photo by Akshay Bhanushali on Unsplash

आकर इन खूबसूरत नजारों का दीदार जरूर करें जिसमें नक्की झील,दिलवाड़ा मंदिर,गुरु शिखर और सन सेट पॉइंट यह माउंट आबू के खूबसूरत वह स्थान है जो हर पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित

करते हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत के सात हिल स्टेशन कौन से हैं तो माउंट आबू इस सूची में अपना स्थान बरकरार बनाए हुए हैं|

8-निष्कर्ष

भारत के सात प्रमुख हिल स्टेशन, शिमला, मनाली, मसूरी, नैनीताल, दार्जिलिंग, औली और माउंट आबू, अपनी प्राकृतिक सुंदरता, और ठंडे मौसम और रोमांचक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध हैं। भारत के ये सात

हिल स्टेशन हर प्रकार के यात्रियों के लिए कुछ न कुछ खास अनुभव देते हैं। चाहे आप रोमांच की तलाश में हों, या शांति और सुकून चाहते हों, या फिर प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताना चाहते

हों, ये हिल स्टेशन आपको निराश नहीं करेंगे।तो अगली बार जब आप सोचें कि भारत के सात हिल स्टेशन कौन से है तो इस ब्लॉग पोस्ट से प्रेरणा लेकर अपनी यात्रा की योजना बनाएं। चाहे आप

साहसिक खेलों में रुचि रखते हों या बस प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेना चाहते हों, इन सात हिल स्टेशनों की यात्रा आपको एक यादगार अनुभव देगी। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top