माथेरान हिल स्टेशन कहां है: परिवार के साथ एक यादगार सफर

Spread the love

1-परिचय

महाराष्ट्र में स्थित एक सुंदर और शांत हिल स्टेशन।

अगर बात की जाये कश्मीर से  लेकर कन्याकुमारी तक तो भारत में काफी ऐसे हिल स्टेशन है जो किसी न किसी वजह से खूब प्रसिद्ध है अगर बात की जाये भारत के टॉप क्लास हिल स्टेशनों  की तो  माथेरान हिल स्टेशन भी किसी से कम नहीं है  जो महाराष्ट्र राज्य के रायगढ़ जिले में स्थित है

माथेरान हिल स्टेशन कहां है
image credit-Photo by Satish Dharmavarapu on Unsplash

यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन  अपनी प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत वादियों के लिए प्रसिद्ध है यह हिल स्टेशन मुंबई से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी के आसपास है और पुणे से यह 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है माथेरान हिल स्टेशन की अपनी एक अलग ही खासियत है इसलिए

यह  भारत में कुछ हिल स्टेशनों से सबसे अलग है यहां पर  गाड़ियों का प्रवेश बिल्कुल भी वर्जित है यहां की ताजी हवा हरियाली और ऊंचे पहाड़ और यहाँ का  शांत वातावरण इसको एक मनमोहक और आदर्श स्थान बनाता है जहा पर आकर आप  अपनी छुट्टियों को बिता सकते हैं अगर

आपने प्लान बनाया है या फिर आप सोच रहे हैं माथेरान हिल स्टेशन कहां है तो आपको मैं बता दूं समुद्र तल से 800 मीटर की ऊंचाई पर यह हिल स्टेशन बसा  हुआ है क्या आप जानते हैं माथेरान का मतलब क्या होता है माथेरान का मतलब होता है  जंगल का माथा  और यह नाम इसके घने

जंगलों और यहां के ऊँचे ऊँचे पहाड़ो के कारण पड़ा है जो इस चीज को दर्शाता है माथेरान का वातावरण पूरे साल भर  बहुत  ही सुंदर और शांत रहता है और जब बारिश होती है तब यहां का माहौल और भी  खूबसूरत लगने लगता है | क्यों कि उस  समय हरियाली अपने  चरम सीमा पर

होती है और प्राकृतिक वातावरण चारो और का हरा भरा दिखायी देता है  माथेरान में बहुत सारे ऐसे आकर्षण है  स्थल है जहा पर आप घूम सकते हो , जैसे इको प्वाइंट ,लुईसा प्वाइंट और

पैनारोमा प्वाइंट यह यहां के मुख्य पर्यटक स्थल है इन स्थानों से आपको जंगल  का नज़ारा और ऊँचे ऊँचे पर्वत और  खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे  यह  से आपको सुबह और शाम  सूर्योदय और सूर्यास्त का दर्शन भी कर सकते हैं|

परिवार के साथ छुट्टियों के लिए एक आदर्श स्थल।

माथेरान हिल स्टेशन अगर आप अपने परिवार के साथ जाना चाहते हैं तो यह एक खूबसूरत और प्राकृतिक हिल स्टेशन है यहाँ कीखूबसूरती का आप बयान नहीं कर सकते है | यहां पर जाकर आप अपने परिवार के साथ पिकनिक मना सकते हैं  और घूम सकते हैं और यहां के सुंदर प्राकर्तिक

family trip
image credit-Photo by Nathan Dumlao on Unsplash

द्रश्यो  का लुक उठा सकते हैं अगर आप सोच रहे हैं कि माथेरान हिल स्टेशन कहां है और अपने परिवार के लिए यह स्थान क्यों सबसे अच्छा है तो आज हम आपको इस खूबसूरत जगह के बारे में बताते हैं माथेरान की खासियत यहां पर वाहनों का प्रवेश बिल्कुल भी वर्जित है | लेकिन यहाँ पर

आपको घोड़े ,पालकी और बहुत  सारे साधन भी मिल जाते है आप चाहो तो इनका भी आप लुत्फ़ भी उठा सकते  हाथ से खीचने वाले रिक्शा  भी  भी आपको यहाँ मिल जाता है यहाँ पर किसी भी प्रकार को कोई भी  प्रदूषण नहीं है आप यहां आकर प्रकृति का आनंद ले सकते हैं और प्राकृतिक

वातावरण में अपने बच्चों के साथ यहां पर आनंद और इंजॉय कर सकते हैं माथेराम में घूमने की बहुत सारे ऐसे स्थान है जहां पर आप अपने परिवार के साथ इन जगहों पर जाकर यहां की सुंदरता

को निहार सकते हैं जैसे व्यू पॉइंट इको पॉइंट पैनारोमा प्वाइंट और चार्लोट  झील, यहां पर हर उम्र का इंसान आ सकता है चाहे वह बच्चा हो या बूडा हो या जवान और प्रकृति को करीब से जान और सुन सकता है

2-माथेरान हिल स्टेशन कैसे पहुंचें?

मुंबई और पुणे से दूरी और प्रमुख मार्ग।

आज हम यह सोच रहे हैं कि माथेरान हिल स्टेशन कहां है अगर मुंबई या पुणे से यहां जाना हो तो कैसे यहां तक पहुंचा जा सकता है आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से सब कुछ बताएंगे।

मुंबई से नेरुल तक कैसे पहुँचें:

ट्रेन द्वारा: मुंबई से नेरुल स्टेशन तक सीधा ट्रेन मार्ग है। आप मुंबई के किसी भी प्रमुख रेलवे स्टेशन, जैसे सीएसटी (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) या दादर से कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन

भी पकड़ सकते हैं।नेरुल स्टेशन, कर्जत मार्ग पर स्थित है और यहाँ पहुँचने में लगभग 2 घंटे  के आस पास लगते हैं।

कार या टैक्सी द्वारा: अगर आप सड़क मार्ग से आना चाहते हैं, तो मुंबई से माथेरान की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है और इसे तय करने में 2-3 घंटे लग सकते हैं। आप मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे

या NH48 के जरिए नेरुल  पहुंच सकते हैं। नेरुल  से माथेरान के लिए आगे की यात्रा आप टॉय ट्रेन से कर सकते हैं या फिर टैक्सी लेकर धोदानी (माथेरान का एंट्री प्वाइंट) तक जा सकते हैं, जहाँ से पैदल यात्रा करनी होती है।

पुणे से माथेरान हिल स्टेशन की दूरी

पुणे से माथेरान की दूरी लगभग 120 किलोमीटर है। पुणे से भी आपको पहले नेरुल रेलवे  स्टेशन ही  पहुँचना होगा, और फिर वहाँ से आपको  माथेरान की यात्रा पूरी करनी होगी।

पुणे से नेरुल तक कैसे पहुँचें:

ट्रेन : पुणे से नेरुल  तक सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध है। पुणे से कर्जत की ओर जाने वाली जो भी ट्रेन है आप उसे पकड़ सकते है और उस ट्रेन से नेरुल रेलवे स्टेशन पर उतरे यह सफ़र आपका 3 घंटे का होगा |

कार या टैक्सी : अगर आप सड़क मार्ग के रास्ते जाना पसंद करते है तो पुणे से माथेरान तक का सफ़र 120 किलोमीटर के आस पास है इस सफ़र को तय करने में आपको 3 से 4 घंटे तक का

समय लगता है पुणे से आप मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे या NH48 पर ड्राइव कर सकते हैं और नेरुल के लिए निकल सकते हैं। वहाँ से माथेरान के लिए टॉय ट्रेन या टैक्सी आदि बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है।

मुंबई से माथेरान हिल स्टेशन की दूरी

माथेरान हिल स्टेशन मुंबई से 90 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ एक सुंदर सा और खूबसूरत हिल स्टेशन है अगर आप मुंबई से माथेरान हिल स्टेशन जाना चाहते है तो सबसे पहले आपको नेरुल

रेलवे स्टेशन आना होगा फिर आप  वहा से  माथेरान के लिए ट्रेन ले सकते हैं |लेकिन हम आपको बताना चाहेगे की अगर आप मस्ती या रोमांच के साथ माथेरान के बीच बाज़ार से होकर गुजरना

माथेरान हिल स्टेशन कहां है
image credit-Photo by srinivas Kodali on Unsplash

चाहते हो तो आप  टॉय ट्रेन का आनंद लेते हुए जाये यह टॉय ट्रेन आपको नेरुल रेलवे स्टेशन से मिलेगी सबसे खास बात यह है की यह ट्रेन नैरो गेज वाली टॉय ट्रेन है |यहाँ से 22 किलोमीटर का

माथेरान का सफ़र है जो आपको माथेरान रेलवे स्टेशन जो बीच बाज़ार मै स्थित है वहा तक छोड़ती है ,लेकिन ट्रेन थोडा धीमी गति से चलती है जिसके कारण आप बाहर के खूबसूरत नज़ारे को देख

सकते है सफ़र के दौरान आपको  काफी घुमावदार मोड़ भी देखने को मिलेगे जिसके कारण आपको ट्रेन का एक एक डिब्बा अलग अलग दिखाई देता है |

3-परिवार के लिए प्रमुख आकर्षण

इको प्वाइंट, चार्लोट लेक, और पनोरमा प्वाइंट जैसे दर्शनीय स्थल।

माथेरान हिल स्टेशन खूबसूरती का सबसे प्यारा नाम है  माथेराम का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में वह जगह याद आने लगती है जो हमारे मन में बस चुकी है  जैसे कि यहां का चार्लोट लेक

मनोरमा पॉइंट ये ऐसे स्थान है जो खूबसूरत होने के साथ साथ प्राकृतिक सौन्दर्य से भरे हुए है | आज हम आपको यहाँ के कुछ खूबसूरत स्थान के बारे में जानकारी देते है|

इको प्वाइंट:

इको प्वाइंट माथेरान का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है आपको बता दें कि जब भी यात्री यहां पर आते हैं और  यहाँ का आनंद लेते हैं तो वह यह पर  जोर से चिल्लाते हैं तो उनकी आवाज

पहाड़ियों से टकराकर फिर वापस उसी स्थान पर आती है इसीलिए इसको एक अनोखा गूजने वाला स्थान भी कहते हैं  जहां यह अनुभव बच्चों के लिए और बड़ों के लिए बड़ा ही रोमांचकारी होता है

यहाँ जगह हरी भरी घाटियों से भरी पड़ी है यह प्वाइंटपोइं सुबह और शाम को देखने में बड़ा ही सुंदर लगता है | यहां का शांत वातावरण और ताजगी से भरी हवा दिलो और दिमाग को तरो ताज़ा कर देती है।

चार्लोट लेक:

चार्लोट लेक माथेरान का एक और प्रमुख आकर्षण है, जो इस हिल स्टेशन का मुख्य जलस्रोत भी है। यह झील अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है। चारों ओर से घने जंगलों से घिरी यह झील एकदम शांत और निर्मल लगती है, जिससे यहाँ आने वाले पर्यटकों को

सुकून मिलता है। चार्लोट लेके माथेरान हिल स्टेशन का बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक स्थान है यहां का मुख्य जल स्रोत भी यही झील है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए काफी प्रसिद्ध है इस झील के चारों ओर घने जंगलों का वातावरण है और यह झील एकदम शांत

और निर्मल लगती है जिससे पर्यटक यहां आते हैं तो उनको बड़ा ही सुकून और आनंद की अनुभूति होती है चार्लोट लेख तक पहुंचने के लिए आप माथेरान के मुख्य बाजार से एक छोटा सा ट्रैक जिससे हम पैदल यात्रा भी कहते हैं कर सकते है  और यहां आकर आप झील के किनारे बैठकर

प्रकृति को देख सकते हैं और झील का आनंद ले सकते हैं झील के आसपास ही एक खूबसूरत मंदिर  भी है जो आपको धार्मिक अनुभूति का भी अनुभव  कराता है  जहां आप  मंदिर  के  दर्शन कर सकते हैं और अपनी यात्रा को सफल बना सकते हैं बरसात के दिनों में इस झील का जलस्तर भी काफी बढ़ जाता है जिससे यह और झील और भी सुंदर दिखाई देती है|

पनोरमा प्वाइंट:

पनोरमा प्वाइंट को माथेरान का सबसे सुंदर व्यू प्वाइंट  भी कहा जा सकता है। यह प्वाइंट अपनी 360-डिग्री के लिए भी जाना जाता है जहा से आप घाटियों और जंगलो का खूबसूरत नज़ारा भी देख

सकते है  यहाँ से आप सूर्योदय और सूर्यास्त  का नज़ारा भी देख सकते है जो  विशेष रूप से लुभावना होता है। पनोरमा प्वाइंट तक पहुँचने के लिए आप माथेरान से एक छोटी सी पैदल यात्रा

कर सकते है, जो आपको सीधे इस प्वाइंट पर ले जाती है। यहाँ पहुचने के बाद आपको असा लगेगा की आप बदलो के बीच में पहुक गए यहाँ पर फोटोग्राफी करना शौक से कम नहीं है पर्यटकों के लिए यह स्थान स्वर्ग से कम नहीं है |

पनोरमा प्वाइंट का शांत और सुंदर वातावरण  में आप परिवार के संग पिकनिक स्थल के रूप में भी चुन सकते है|

4-खाने और ठहरने की व्यवस्था

स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेने के स्थान।

माथेरान हिल स्टेशन न सिर्फ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, बल्कि यहाँ के स्थानीय व्यंजन भी पर्यटकों को अपनी और बेहद आकर्षित करते हैं। अगर आप सोच रहे हैं की माथेरान

हिल स्टेशन कहां है और यहाँ के स्वादिष्ट खाने का आनंद कैसे लिय जाये तो हम आपको बताते है ये सारी जानकारी ।

  • माथेरान में स्थानीय व्यंजनों का स्वाद

माथेरान की की खास बात यह है कि यहाँ के लोकल व्यंजन बिल्कुल ताज़े, पारंपरिक और बेहद स्वादिष्ट होते हैं। यहाँ के छोटे-छोटे रेस्टोरेंट्स और ढाबों में आपको महाराष्ट्र के खास व्यंजन, स्थानीय स्नैक्स और मिठाइयाँ चखने को मिलेंगी, जो आपके सफर को और भी यादगार बना देंगे।

  • शाकाहारी और स्थानीय महाराष्ट्रीयन व्यंजन

माथेरान में कई रेस्टोरेंट शुद्ध शाकाहारी और पारंपरिक महाराष्ट्रीयन व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध  है यहां पर आपको बाजरे की रोटी ज्वार की रोटी पिथिला भाकरी भात और मटकी जैसे व्यंजन देखने को और चखने  को मिल जाएंगे जो यहां की

काफी लोकप्रिय व्यंजनों में एक हैं अगर आप मसालेदार या चटपटा खाने की शौकीन है तो यहां के मिसल पाव को आप जरूर ट्राई करें माथेरान का स्वाद आपको लाजवाब लगेगा |

छोटे रेस्टोरेंट्स: माथेरान के मुख्य बाजार और स्टेशन रोड के आसपास आपको कई छोटे-छोटे रेस्टोरेंट्स मिलेंगे, जो घर के बने खाने जैसा स्वाद  देते हैं। यहाँ का खाना शुद्ध देसी घी और ताज़ी सब्जियों से बनाया जाता है, जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है।

  • स्थानीय स्नैक्स और मिठाइयाँ

माथेरान के स्थानीय स्नैक्स और मिठाइयाँ भी यहाँ के खाने का एक अहम हिस्सा हैं। यहाँ के बाजार में आपको  घूमते समय वड़ा पाव, भजिया, और पाव भाजी जैसी चीज़ों का  स्वाद देखने को मिल सकता है। माथेरान के कई ठेले और

छोटी दुकानों पर ये स्नैक्स आसानी से मिल जाते हैं, जब भी पर्यटकों को भूख लगे वो इन व्यंजनों को खा कर अपनी भूख मिटा सकते है

  • र्लोट लेक के पास के स्टॉल्स

चार्लोट लेक के आसपास बने छोटे स्टॉल्स पर आपको गर्मागर्म भजिया, कोकुम शरबत, और खजूर की बर्फी जैसी चीज़ें मिलेंगी। लेक के किनारे बैठकर इनका स्वाद लेना अपने आप में एक अलग अनुभव है। पर्यटक इन सब चीजो का आनंद मजे से लेते है |

  • दक्षिण भारतीय और चाय का आनंद

अगर आप दक्षिण भारतीय खाने के शौकीन हैं, तो माथेरान में आपको इडली, डोसा, और उपमा जैसे स्वादिष्ट व्यंजन भी मिल जाएंगे। यहाँ के रेस्टोरेंट्स में चाय और कॉफी का भी विशेष ध्यान रखा जाता है, जो आपको दिनभर की सैर के बाद ताजगी का एहसास दिलाते हैं।

माथेरान हिल स्टेशन कहां है यह जानने के बाद जब आप यहां के स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखते  हैं तो यह हिल स्टेशन आपको कुछ अनोखी चीजों के साथ रूबरू कराता है माथेरान के स्वादिष्ट व्यंजन और खूबसूरत माहौल मिलकर

आपकी यात्रा को और भी खास और रोचक बना देते हैं आप चाहे शाकाहारी खाने के शौकीन हो या स्नेक्स,या मिठाइयां के दीवाने माथेरान का हर कोना आपको स्वाद से संतुष्ट करने के लिए तैयार रहेगा चाहे आप किसी भी कोने में चले जाएं|

परिवार के लिए बजट और लग्जरी होटल विकल्प।

अगर आप अपने  परिवार के साथ माथेरान हिल स्टेशन  जाने की योजना बना रहे हैं और सोच रहे हैं  की माथेरान हिल स्टेशन कहां है वह पर ठहरने के लिए कौन-कौन से होटल विकल्प उपलब्ध हैं, तो यहाँ कुछ बेहतरीन जानकारी इस तरह है।

बजट होटल विकल्प

  • रंगोली रिट्रीट:

रंगोली रिट्रीट होटल माथेरान के बाजार के पास ही स्थित है यह होटल काफी किफायती और आरामदायक है यहां आपको साफ सुथरे कमरे और उपयुक्त वातावरण परिवार के साथ रहने को मिल जाएगा यह होटल आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है

  • होटल लक्ष्मी:

होटल लक्ष्मी या होटल भी बाजार क्षेत्र में ही स्थित है बजट होटल होने के साथ-साथ काफी किफायती और अच्छा विकल्प है यहां के कमरे भी बहुत साफ सुथरे है और होटल का स्टाफ भी काफी सहयोगी है

लग्जरी होटल विकल्प

luxury hotel
image credit-Photo by Manuel Moreno on Unsplash
  • वेस्टेंड होटल:

वेस्टेंड होटल माथेरान के प्रमुख होटलों में एक है यह काफी लग्जरी होटल है और इसके चारों ओर हरियाली का वातावरण है काफी सुंदर इसका डिजाइन है और यहां के कमरे बेहद ही खूबसूरत और

शानदार है जो मन को सुकून देने वाले हैं होटल में आपको पूल स्पा और बच्चों के खेलने के लिए काफी चीज मिल जाएगी आप यहां भी अपने परिवार के साथ रह सकते हैं और एक लग्जरी लाइफ जी सकते हैं|

  • डिवाइन रिजॉर्ट:

माथेरान के मुख्य बाजार से थोड़ी दूरी पर स्थित इस रिजॉर्ट में लग्जरी और प्राकृतिक सुंदरता का बेहतरीन मेल मिलता है। यहाँ के आलीशान कमरे, पूल, और सुंदर गार्डन आपके परिवार को एक शानदार अनुभव प्रदान करते हैं।

5-यात्रा के दौरान आवश्यक टिप्स

सही मौसम और समय का चयन।

माथेरान हिल स्टेशन की यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा समय जो रहता है वह है अक्टूबर से मई का महीना क्यों कि यह महीना माथेरान घूमने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है इस दौरान

आपको मौसम में थोड़ा ठंडा और थोड़ा सा गर्मी का एहसास भी रहता है जिससे नेचुरल जो वॉक रहती है उसका मजा काफी ज्यादा बढ़ जाता है जिससे आपको ट्रैकिंग करने में भी किसी प्रकार की

कोई परेशानी ना हो उधर जून से सितंबर तक का वातावरण काफी ताजगी भरा होता है लेकिन भारी बारिश के कारण आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है क्यों कि बरसात के कारण

वहां के कच्चे पक्के  रास्ते में फिसलन बाद जाती है  जिससे कि चोट लगने का डर बना रहता है तो इसलिए अपनी यात्रा को सुरक्षित करें और सही समय पर अपनी यात्रा करें|

आवश्यक सामान और स्वास्थ्य संबंधी तैयारियां।

माथेरान हिल स्टेशन की यात्रा की योजना बनाते समय हमको क्या सामान रखना है और क्या सामान नहीं रखना है  और स्वास्थ्य से संबंधित सारी तैयारियां भी हमको करना बहुत जरूरी है अगर आप

सोच रहे हैं कि माथेरान हिल स्टेशन कहां है तो यह महाराष्ट्र में स्थित एक  शांत और सुंदर  हिल स्टेशन है जहां पर आपका  गाड़ियों का प्रवेश बिल्कुल भी वर्जित है इसलिए आपको यहां पर पैदल ही घूमना  और ट्रैकिंग और हॉर्स राइडिंग इन्ही  सारी चीजों पर ही निर्भर रहना होगा | ह

आवश्यक सामान

  • आरामदायक जूते:माथेरान की यात्रा के दौरान लंबी दूरी तक पैदल चलना पड़ता है, इसलिए आरामदायक जूते अवश्य साथ में अवश्य रखें।
  • हल्के और आरामदायक कपड़े: मौसम के अनुसार हल्के कपड़े या गर्म कपड़े ले जाएँ। बारिश के मौसम में रेनकोट और छाता को भी जरूर अपने पास रखे |
  • हाथ वाला बैग: अपने पास एक बेग रखे जिसमें पानी की बोतल, स्नैक्स, सनस्क्रीन, और हैट जैसी आवश्यक चीजें ।

स्वास्थ्य संबंधी तैयारियाँ

  • फर्स्ट एड किट: छोटे-मोटे चोटों और घावों के लिए फर्स्ट एड किट हमेशा अपने साथ रखें।
  • दवाइयाँ: अगर आप किसी विशेष दवाई का सेवन करते हैं, तो उसे पर्याप्त मात्रा में साथ लेकर चलें। सिरदर्द, उल्टी, और थकान के लिए सामान्य दवाइयाँ भी साथ रखें।

इस तरह की तैयारियाँ आपको और आपके परिवार को माथेरान हिल स्टेशन की यात्रा का पूरा आनंद लेने में मदद करेंगी।

6-निष्कर्ष

माथेरान हिल स्टेशन की यात्रा का समापन एक शांत और ताजगी भरे अनुभव के साथ होता है। यह हिल स्टेशन, अपनी प्राकृतिक सुंदरता, साफ और स्वच्छ हवा, और विभिन्न गतिविधियों के कारण, हर

उम्र के लोगों के लिए यादगार साबित होता है। माथेरान हिल स्टेशन कहां है यह  जानने के बाद, वहाँ की यात्रा करने पर, आप महसूस करेंगे कि यह स्थान शहर की भागदौड़ से दूर एक सुकून भरा स्थान है । जहा पर साल भर में हमें एक बार जरूर जाना चाहिए

1 thought on “माथेरान हिल स्टेशन कहां है: परिवार के साथ एक यादगार सफर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top