Table of Contents
Toggle1- परिचय
चकराता उत्तराखंड में एक सुंदर हिल स्टेशन है जो की प्रकृति प्रेमियों के लिए मानो एक स्वर्ग है यह जगह उन लोगो के लिय काफी लोकप्रिय है जो साहसिक यात्रा के काफी शौक़ीन होते है देहरादून से चकराता की दूरी 90 किलोमीटर की है और यहां पहुंचने में तीन से चार घंटे का
समय लगता है यहां तक की दूरी को तय करने में आपको जंगल, नदिया ,और सुंदर से पहाड़ो के मनमोहक द्रश्यो से गुजरना पड़ता है तब जाकर हम इस खूबसूरत स्थान पर पहुचते है| इस
ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपको देहरादून से चकराता के बेस्ट रूट के बारे में जानकारी देगे और अपना अनुभव आपसे साझा करेगे और आप को पूरी जानकारी देगे |
2-देहरादून से चकराता की दूरी और यात्रा की तैयारी
अगर आप चकराता घूमना चाहते हैं तो आपको देहरादून आना होगा और फिर देहरादून से
चकराता के लिए आपको बस से या जो भी आपके पास साधन है आप उसी से वहा तक जा सकते हैं देहरादून से चकराता की दूरी लगभग 90 किलोमीटर के आसपास है देहरादून से चकराता की दूरी
को तय करने में आपको कुछ जानकारियां और तैयारी करनी होती है सबसे पहले आपको अपने वाहन जिस गाड़ी से आप जा रहे होते है उसकी स्थिति को अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए कही गाड़ी में किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है| उसमे पेट्रोल है की नहीं ,गाड़ी के टायरो
में हवा है की नहीं यह सब हमको निकलने से पहले चेक करना बहुत जरूरी है ताकि रास्ते में हमको किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करने से पहले अपने टायर्स को चेक करें अपनी गाड़ी को पूरी तरह से तैयार कर ले ताकि रास्ते में वह आपको परेशान ना करें
क्यों कि जंगल का रास्ता होने के कारण आपको कहीं पर कोई मैकेनिक या गाड़ी सही करने के लिए कोई रिपेयरिंग सेंटर आपको नहीं मिलेगा इसलिए निकलने से पहले अपनी गाड़ी में पेट्रोल और अपने साथ रास्ते में खाने पीने की चीजे जरूर रख ले रास्तों में आपको हो सकता है पेट्रोल पंप
की संख्या ना के बराबर मिले| लेकिन आपको यह सफर करने में बड़ा ही रोमांस और मस्ती का अनुभव होगा इससे यात्रा के दौरान अपनी क्षमता और खुद की तैयारी पर ध्यान देना बहुत जरूरी है| जिससे आपका सफ़र मजेदार रहेगा |
3-देहरादून से चकराता के लिए बेस्ट रूट
देहरादून से चकराता के लिए बहुत सारे रास्ते उपलब्ध हैं लेकिन सबसे अच्छा और शानदार रास्ता जो है वह है देहरादून से आप विकास नगर होते हुए चकराता को निकल सकते है यह रास्ता
यात्रा करते समय आपको बहुत सारे गांव और सुंदर से पहाड़ घाटियों और झरनों का आनंद लेते हुए आप इस रास्ते से गुजर सकते हैं इस रास्ते से आप आसानी से चकराता पहुंच जाएंगे बल्कि इस रास्ते में आपको रोमांचित करने वाले काफी द्रश्य भी दिख जायेगे |
दूसरा एक और रास्ता भी है आप मसूरी के रास्ते भी चकराता जा सकते है लेकिन यह रास्ता थोड़ा लंबा हो सकता है और बड़ा ही सुंदर रास्ता है इस मार्ग पर आपको धनौती और कंपनी
गार्डन जैसे पर्यटक स्थल भी देखने को मिल सकते हैं| हलाकि यहाँ रास्ता मुख्य मार्ग से थोडा कठिन है | लेकिन जो लोग साहसिक और रोमांचक यात्रा करने के शौकीन है उनके लिए ये रास्ता अच्छा हो सकता है |
4-सड़क की स्थिति और सावधानियाँ
देहरादून से चकराता की दूरी को तय करने के दौरान हमको सड़क की स्थिति को समझना बहुत जरूरी होता है मेन रूट यानी देहरादून-विकासनगर-चकराता मार्ग पर सड़कें अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन फिर भी कुछ हिस्सों में सड़क थोड़ी संकरी और कच्ची हो सकती है। बरसात के दिनों
में यह रास्ता थोड़ा फिसलन भरा हो सकता है, इसलिए मानसून के समय सावधानी से ड्राइव करें। और अपनी यात्रा को रोमांचक बनाये | इसके अलावा, इस मार्ग पर कई तीखे मोड़ और ऊँचाई पर स्थित घुमावदार सड़कें भी हैं, इसलिए गाड़ी की गति को नियंत्रित रखना बहुत जरूरी होता है
पहाड़ी रास्तो पर मोड़ ज्यादा होते है इसलिए हार्न का उपयोग बार बार करे ताकि सामने से आने वाली गाड़ी सतर्क हो जाये अगर आप पहली बार पहाड़ी की यात्रा पर गाड़ी चला रहे है तो सावधानी पूर्वक चलाये और अपनी गति को नियंत्रित रखे | देहरादून से चकराता की दूरी चाहे जितनी भी हो, आपकी सुरक्षा हमेशा प्राथमिकता होनी चाहिए।
5-यात्रा के दौरान पड़ाव और देखने लायक स्थान
देहरादून से चकराता की दूरी जब आप तय करते हैं तो रास्ते में आपको बहुत सारे प्राकृतिक सौंदर्य भरे नजारे दिखाई देते हैं जैसे विकास नगर जो देहरादून से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस मार्ग में सबसे बड़ा पड़ाव वही आता है यहां पर आप सुंदर बैराज और जौनसार
भावर के सुंदर नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं विकासनगर के बाद आप काली टिब्बा और लाखामंडल जैसी धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों को देख सकते हैं ये स्थान काफी खूबसूरत है काली टिब्बा से आप हिमालय पर्वत की शानदार चोटियों का नज़ारा देख सकते हैं यह पर्यटकों को
मंत्र मुग्ध कर देता है इसके अलावा रास्ते में बहुत सारे छोटे-छोटे गांव और खूबसूरत झरने पड़ते हैं जहां पर यात्री रुक कर प्रकृति के नजारो का आनंद ले सकता है और देहरादून से चकराता की दूरी का यह सफर आपको हर कदम पर नए-नए और रोमांचित अनुभवों से रूबरू कराता है
6-सफर का अनुभव: मौसम, दृश्य और फोटोग्राफी के अवसर
देहरादून से चकराता की दूरी का सफर का अनुभव अलग-अलग हो सकता है अगर आप देहरादून से चकराता की दूरी को तय करते समय जब इसी रास्ते पर निकलते हैं तो रास्ते के मौसम अलग-अलग हो जाते हैं अगर यही सफर आप गर्मियों में करते हैं तो आपको इस रास्ते पर हरियाली और
ठंडी हवा का आनंद मिलता है और प्राकृतिक सौंदर्य भी खूबसूरत दिखाई देता है लेकिन जब यही यात्रा आप सर्दियों के मौसम में करते हैं तो यह मार्ग पूरा बर्फ से ढक जाता है और प्राकृतिक सुंदरता कुछ अलग ही दिखाई देती है यात्री उस वक्त फोटोग्राफी करने लगते हैं और इस हसीन
पल को अपने कैमरे में कैद करके अपने साथ ले जाते हैं क्यों कि यात्रियों को रास्तों में पहाड़ियों से घिरे हुए झरने और बादलों से ढके हुए पहाड़ों का एक अद्भुत नजारा दिखाई देता है देहरादून
से चकराता की दूरी के दौरान आप कई जगहों पर रुक कर इन नजारों का आनंद ले सकते हैं और एक यादगार तस्वीर के रूप में यात्री तस्वीर खीच कर अपने साथ ले जाते है |
7-चकराता पहुँचने के बाद: क्या करें और कहाँ ठहरें
चकराता पहुंचने के बाद आप कई ऐसी जगह है जहां पर आप रात्रि में विश्राम कर सकते हैं और अ सुकून के पल बिता सकते हैं यहां पर टाइगर फॉल्स है जो बहुत ऊंचा झरना है वास्तव में यह झरना देखने लायक है फिर आप देवबंद और चकराता जो यहाँ का मुख्य बाजार है यहां का प्रमुख
आकर्षण है टाइगर फॉल्स यहां का सबसे प्रसिद्ध झरना है 312 फीट की ऊंचाई से पानी नीचे गिरता है और यह स्थान बेहद ही खूबसूरत है अगर आप चकराता में रुकना चाहते हैं तो आपके यहां पर बहुत सारे गेस्ट हाउस भी उपलब्ध हो जाएंगे यहां पर कई बड़े होटल भी हैं और आप
अपने बजट के अनुसार होटल का चुनाव कर सकते हैं अधिकांश होमस्टे और गेस्ट हाउस जो अपनी स्थानीय संस्कृति है उसी के परिपेक्ष में बने हुए हैं और यहां पर आप स्थानीय बाजार का
भी भ्रमण कर सकते है और स्थानीय लोगो द्वारा हस्तशिल्प जो ऊनी वस्त्र जो लोकल लोग उत्पादन करते हैं वह आप देख सकते हैं और खरीद सकते है |
8-निष्कर्ष
देहरादून से चकराता की दूरी को तय करना एक अपने आप में एक अलग रोमांच है, जो आपको प्रकृति के इस सुंदर वातावरण में समय बिताने का कुछ मौका देता है। चाहे आप अपने दोस्तों के साथ एक
साहसिक यात्रा की योजना बना रहे हों, या अपने परिवार के साथ एक शांतिपूर्ण छुट्टी बिताना चाहते हों, यह सफर हर यात्री के लिए कुछ ना कुछ खास लेकर आता है। इस सफ़र के दौरान पर आपको न केवल खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे, बल्कि यह यात्रा आपको एक अलग सा माहौल प्रदान करती है |
Good compose & knowledge well done and keep it up
thanku
Pingback: दिल्ली से केदारनाथ कैसे जाएं: सबसे आसान और सुविधाजनक तरीके
Bahutt shandaar ✌️✌️👌