चकराता में घूमने की जगह: परिवार के साथ बिताने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशंस

Spread the love

1- परिचय

चकराता में घूमने की जगह की अगर बात की जाये तो चकराता उत्तराखंड के देहरादून जिले में एक खूबसूरत हिल स्टेशन है  यह  स्थान प्रकृति की खूबसूरत घटाओ से घिरा हुआ काफी मनोरंजक और

chakrata hill station
image credit-Photo by N2N Travelers on Unsplash

खूबसूरत स्थान है  अगर आप परिवार के साथ  यहाँ पर समय बिताना  चाहते है तो यह स्थान आपके लिए काफी अच्छा होगा |पर्यटकों के लिए यह स्थान काफी ज्यादा मनोरंजन स्थल बनता जा

रहा है  क्यों कि यहां हर वर्ष पर्यटकों की भीड़ बढती जा रही है  यहाँ का  मौसम  पूरे साल भर काफी सुहाना वह ठंडा रहता है गर्मी में और सर्दी में लोग यहां पर घूमने के लिए बहुत आते हैं

और अपने परिवार के साथ यहां पर सुकून भरी जिंदगी बिताते हैं चकराता घूमने का एक बहुत अच्छा साधन है अगर आप घूमने की योजना बना रहे हैं तो चकराता आप अवश्य जाये

2-टाइगर फॉल्स

चकराता में घूमने की जगह बहुत है लेकिन चकराता घूमने के साथ-साथ यहां पर काफी चीजे देखने लायक  भी है यह स्थान उत्तराखंड  राज्य की राजधानी  देहरादून से 98 किलोमीटर की दूरी पर स्थित  है चारो और से बड़े बड़े ओक के पेड़ों से घिरा हुआ यह स्थान वास्तव मै काफी खूबसूरत

लगता  है अगर आप चकराता आएंगे तो यहां पर टाइगर फॉल्स जो की यहाँ का काफी खूबसूरत झरना है  इसे आप जरूर देखे कहते है की ये भारत का सबसे ऊँचा झरना है |जो भी पर्यटक यहां आता है वह इसकी सुंदरता और इस खूबसूरत झरने को निहारता जरूर है यहां का जो प्राकृतिक

tiger fall
image credit-Photo by Sidharth Maithani on Unsplash

वातावरण है वह काफी खूबसूरत और शांतिप्रिय है इसलिए यह स्थान पर्यटकों को  अपनी और काफी ज्यादा आकर्षित करता है परिवार के साथ साथ  लोग पिकनिक मनाने भी इधर आते हैं 

यहां का प्राकृतिक वातावरण  और हरे भरे पेड़ो का झुण्ड एक  ताजगी भरा माहौल देता है |यहां पर पहुंचने के लिए आपको 5 किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती है यह स्थान 312 फीट की ऊंचाई पर है इसको भारत का सबसे ऊंचा झरना भी कहा गया है |

3-देवबन

चकराता में घूमने की जगह में से एक है  देववन जो  चकराता शहर से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है देववन  नाम में ही उसका वास्तविक अर्थ  छिपा है ,देवताओ का जंगल  यहां का माहौल बहुत ही शांतिपूर्ण और मन  को शांति प्रदान करने वाला है

देववन  एक सुंदर पर्यटक स्थल है समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 2200 मीटर के आसपास है यहां पर एक खूबसूरत पर्वत शिखर है जिसका नाम व्यास है  यह देववन  की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कहलाती है यहां से  आप हिमालय का  अद्भुत नज़ारा भी देख सकते है | और खूबसूरती का

आनंद उठा सकते हैं देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ यह देववन  जानवरों और पक्षियों का एक विस्तृत क्षेत्र है यहां पर विभिन्न प्रकार के जानवर और पक्षियों का निवास स्थान है  पक्षियों में जो प्रवासी

चकराता में घूमने की जगह
Image credit-Photo by Nirjhar Bala on Unsplash

पक्षी होते हैं जाड़ों के  मौसम में देववन  में उन पक्षियों को भी देख सकते हैं देवदार के

पेड़ों से घिरा  होने के कारण इसका सौंदर्य बहुत आकर्सक लगता है देववन का  पूरा जंगल का क्षेत्र है और  वन अधिकारियो के द्वारा ही पूरा नियंत्रण किया जाता है| इस क्षेत्र में आपको बहुत

सारी वनस्पतियां मिल जाएगी यहां पर बर्फ भी बहुत ज्यादा पड़ती है जो लंबे समय तक यहां पर रहती है अगर आप जाड़ो  के मौसम में यहां पर आते  हैं तो यहां पर आपको जमी हुई झील  भी दिखाई  देगी |  

4-बुद्ध मंदिर

चकराता में घूमने की जगह में यहाँ का बुद्ध मंदिर जो एशिया का सबसे बड़ा बुद्ध मंदिर कहलाता है बुद्ध मंदिर लगभग 200 फीट ऊंचा है और इसकी पांच मंजिल में भगवान बुद्ध की प्रतिमाये स्थापित है| भगवान बुद्ध की 103 फिट की ऊँची मूर्ति  मंदिर का भव्य  आकर्षण का

god buddha
image credit-Photo by Priyanshu Singh on Unsplash

मुख्य केन्द्र है मंदिर परिसर की दीवारों में काफी सुंदर कलाकृतियां बनी हुई है जो भगवान  बुद्ध के जीवन को दर्शाती है |यह मंदिर एक तिब्बति मठ है और इसका निर्माण सन 1965 में कोचेन रिन पोछे  ने करवाया  था| जापानी संस्कृति और वास्तुकला शैली से निर्मित यह बुद्ध मंदिर

काफी मानसिक शांति प्रदान करने वाला मंदिर है| पर्यटकों के लिए मंदिर परिसर में बने सुंदर से बागान है जहा पर वे आराम से घूम सकते है बुद्ध मंदिर का एक और आकर्षण स्थल है  वो है इसकी चौथी मंजिल यहाँ तक पहुचने के लिए आपको लकड़ी की सीधी खड़ी सीडी के

माध्यम से यहाँ तक पहुँच  सकते है और यहाँ पहुचकर खुले गोलाकार एरिया से आप पुरे देहरादून शहर का नज़ारा देख सकते है जो की काफी शानदार लगता है मंदिर परिसर में आपको खाने पीने की हर प्रकार की सुविधा मिल जाएगी इस बुद्ध मंदिर मै काफी लामा लोग अपनी पदाई भी करते है जिनका सारा खर्चा मंदिर प्रशासन के अधिकारी उठाते है

5- चिरमिरी गुफा

चकराता में घूमने की जगह में चिरमिरी गुफा भी बहुत प्रसिद्ध है यह  गुफा चकराता क्षेत्र में एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है यह  गुफा अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता और शांति वातावरण के लिए प्रसिद्ध है क्यों कि यह चकराता से लगभग तीन या चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां तक

पहुंचाने का साधन पैदल  ही है चिरमिरी गुफा की कुछ विशेषताएं हैं जो  में आपको बताता हूँ |चिरमिरी गुफा पूरी तरह से प्राकृतिक गुफा है यह गुफा पूरी तरह से प्राकृतिक बनी हुई है जब गुफा के अंदर कोई भी व्यक्ति प्रवेश करता है तो यहां का वातावरण ही अलग सा  हो जाता है|

इस गुफा का स्थानीय लोग बड़ा धार्मिक महत्व मानते हैं और यहां पर कई प्रकार की मूर्तियां भी है जिसे स्थानीय लोग पूजते  भी हैं और इनका सम्मान भी करते हैं चिरमिरी गुफा के चारों ओर घना जंगल है जिससे कि यहां का वातावरण एकदम से ठंडा रहता है और यह स्थान एक आध्यात्मिक

स्थान भी है जहा पर आप योगा और अपने मन के विचारो को शांति प्रदान कर सकते है |  इसके चारों ओर घना जंगल और हिमालय की बर्फीली चोटियों के शानदार दृश्य देखने को मिल जाएंगे जिससे आपका मन खिल उठेगा |

6-मीनस व्यू पॉइंट

चकराता में घूमने की जगह मीनस व्यू पॉइंट यह चकराता का सबसे खास व्यू प्वाइंट है यहां से आप हिमालय का शानदार नजारा देख सकते हैं और अगर मौसम साफ रहता है तो यहां से आप यमुनोत्री गंगोत्री और स्वर्ग रोहिणी जैसे प्रसिद्ध पर्वत  चोटिया हैं उनको आप यहां से देख सकते हैं

क्यों कि कोहरा या धुंध छा जाने के कारण यह पहाड़ दिखाई नहीं देते हैं अगर मौसम ने  साथ दिया और मौसम साफ रहा तो आपको यह पहाड़ जरूर यहां से दिखाई देंगे सूर्योदय और सूर्यास्त का बहुत ही खूबसूरत मंजर भी  आपको यहां से दिखाई देगा सुबह की पहली किरण और शाम

को जब सूरज छिपता  है वह सूरज की रोशनी हिमालय की चोटियों पर जब  पड़ती है  तो दृश्य देखने लायक होता है |यहां का वातावरण एकदम शांत और सुकून देने वाला है शहर की  चकाचौथ और भीड़ भाड़ से यह स्थान बहुत दूर है और एक आदर्श स्थान है  जो पर्यटकों को

काफी पसंद आता है काफी लोग यहां पर फोटोग्राफी के लिए भी आते हैं और वह अपने कैमरे  में इस सूर्ययास्त के नज़ारे को कैद करना चाहते है|

7-मुंडाली और कुंवा पोखरी

चकराता में घूमने की जगह है मुंडाली आज हम आपको मुंडाली के बारे में जानकारी देते हैं मुंडाली चकराता के नजदीक एक खूबसूरत पहाड़ी हिल स्टेशन है यह स्थान स्कीइंग के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है काफी लोग यहां पर आते हैं और बर्फ में स्कीइंग करते हैं यहाँ की ऊँची चोटिया बर्फ

के कारण ज्यादा ढकी रहती है सर्दियों में तब आप यहाँ से हिमालय का शानदार नज़ारा देख सकते है  यहां पर काफी ज्यादा स्नोफॉल होता है आज हम आपको यहाँ की कुछ  विशेषताएं बताएंगे मुंडाली   खास तौर पर स्कीइंग के लिए जाना जाता है क्यों कि यहां पर सर्दियों  में काफी ज्यादा

मात्रा  में बर्फ  गिरती है जिसके कारण यहां पर स्कीइंग करने के लिए काफी ज्यादा लोग  आते हैं यह स्थान ट्रैकिंग के लिए भी काफी अच्छा है यहां पर आप ट्रैकिंग आदि की भी कर सकते हैं चकराता से मुंडाली  की दूरी 35 किलोमीटर के आसपास है और आप मुंडाली सड़क के रास्ते  से

snow fall
image credit-Photo by Ansh Negi on Unsplash

भी जा सकते हैं वहां पहुंचने के विभिन्न परिवहन के साधन है जैसे बस टैक्सी  या अपना वाहन  से आप मुंडाली पहुंच सकते हैं और अगर आप सर्दियों के मौसम में मुंडाली जाने की सोच रहे है तो सबसे पहले आप को रास्ते की सही जानकारी प्राप्त करनी होगी| क्यों कि सर्दियों में बर्फबारी ज्यादा

होने के कारण रास्ते बंद हो जाते हैं मुंडाली की यात्रा का सबसे अच्छा समय दिसंबर से फरवरी के बीच का रहता है क्यों कि इसी समय यहां पर आप स्नोफॉल या बर्फ का आनंदी ले सकते हैं

कुंवा पोखरी:

चकराता में घूमने की जगह  है  कुंवा पोखरी यह स्थान चकराता में घूमने की जगह का एक सुंदर  अनुभव हो सकता है कुआं पोखरी यह स्थान चकराता से 12 किलोमीटर की दूरी पर है इस गांव का नाम ही कुआं पोखरी है जो एक खूबसूरत गांव है और ग्रामीण जीवन के साथ-साथ यहां का वातावरण भी बहुत खूबसूरत है

कुआं पोखरी का काफी ज्यादा धार्मिक महत्व है स्थानीय लोग इस पवित्र जलाशय  को काफी ज्यादा मानते हैं और समय-समय पर यहां पर पूजा पाठ का आयोजन ग्रामीणों द्वारा  किया जाता है जिसमें स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और यहाँ पर मेला इत्यादी का भी कार्यक्रम भी वर्ष

में एक बार होता  जरूर  होता है| प्राकृतिक सुंदरता की अगर बात करें तो कुआं पोखरी  बहुत खूबसूरत जलाशय है यह चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ एक सुंदर और शांत स्थान है कुछ

स्थानों पर आप पैदल यात्रा भी कर सकते हैं वह पोखरी की यात्रा अगर आप करते हैं तो जून और सितंबर का महीना काफी ज्यादा अच्छा रहता है क्यों कि इस समय मौसम भी काफी मध्यम  रहता है और प्राकृतिक सुंदरता भी अपने चरम सीमा पर होती है |

8-समापन

चकराता में घूमने की जगह अगर आप  परिवार के साथ इस स्थान पर आना चाहते है तो यह बहुत ही खूबसूरत और अच्छा स्थान है| चकराता एक खूबसूरत और पर्यावरण की दृष्टि से भी काफी सुंदर स्थान है यह हिल स्टेशन आपको प्रकृति की गोद में सुकून और शांति का अनुभव कराता है। टाइगर

फॉल्स, देववन , बुद्ध मंदिर, चिरमिरी गुफा, मीनस व्यू पॉइंट, मुंडाली और कुंवा पोखरी जैसी जगहों की आप यात्रा जरूर करे ये और  परिवार के साथ यात्रा का एक यादगार  अनुभव साझा जरूर करे आपकी यात्रा शुभ एवं मंगलमय हो |

3 thoughts on “चकराता में घूमने की जगह: परिवार के साथ बिताने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशंस”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top